Tuesday, December 24

टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि आज (30 अप्रैल) सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।

कोरोना ने छीन लिया एक अच्छा पत्रकार।

टीवी जगत की एक मुखर राष्ट्रवादी आवाज़ जो निर्भीकता से बिना लाग- लपेट के राष्ट्र की बात करते थे आज हमारे बीच नाहन रहे। डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम की मुख्य संपादिका और वरिष्ठ पत्रकार सारिका तिवारी ने इसे पत्रकारिता जगत की कभी न पूरी हो पाने वाली क्षति बताया है। रोहित को याद करते हुए उन्होने अपने स्टाफ से इस दुख को सांझा करते हुए कहा की मानो यह उनकी निजी संताप है। उनके शब्दों में “ऐसा लग रहा है कि कोई अपना पुराना साथी बिछ्द गया है”। उन्होने सरदाना परिवार के लिए अपनी समवेदनाएं भेजीं हैं।

https://twitter.com/DemokraticF/status/1388034622605254658

बेहद दुखद।

वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ”हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.”

https://twitter.com/chitraaum/status/1388037063212081152
https://twitter.com/sudhirchaudhary/status/1388024699968376837

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

कलेजा मुँह को आता है।