-नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता, सबके सहयोग से जीतेंगे कोरोना लड़ाई : रणजीत सिंह
-स्वयं का बचाव करके कोरोना कड़ी को तोडऩे में सहयोग करें नागरिक, अनावश्यक घर से न निकलें बाहर
सिरसा, 29 अप्रैल।
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार टीम के रूप में कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्राथमिकता से लड़ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिस प्रकार से सरकार व प्रशासन कोरोना से बचाव कार्यों में लगी हुई है, निश्चित ही नागरिकों के सहयोग से कोरोना पर हमारी जीत होगी। उन्होंने सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।बिजली मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की वर्चुअल समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। वर्चुअल समीक्षा बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला आदि जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने जिला में कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की जानकारी ली व अपने सुझाव सांझा किए। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ रमेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ऐलनाबाद एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार व कालांवाली एसडीएम विजय सिंह भी लिंक से वर्चुअल बैठक में भाग लिया।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव कार्यों में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है और प्राथमिकता से इस दिशा में काम किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी महामारी नहीं देखी। पूरा विश्व कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी के फैलाव को रोकने में सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी आमजन के सहयोग से संक्रमण को रोकने में सफल हुए थी। अब एक बार फिर नागरिकों से उसी प्रकार के सहयोग की जरूरत है। नागरिक स्वेच्छा से कोरोना से बचाव नियमों की पालना करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं।उन्होंने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में पूरी सरकार टीम के रूप में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में किसी भी कोरोना मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी न रहे। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े। इलाज के लिए जिस भी स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता होती है, उस बारे समय रहते अवगत करवाएं, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने वर्चुअल बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में सेवानिवृत डॉक्टर तथा मेडिकल छात्रों का सहयोग लिया जाए, इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में संसाधनों की कमी के चलते किसी भी कोरोना संक्रमित को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी बैड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि स्वास्थ्य सुविधाओं की डाटा तैयार कर समय-समय पर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाए। जिस भी चीज की जरूरत हो तो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना बचाव उपायों की जागरूक करने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन में नियमों की दृढता से पालना करवाई जाए। इसी प्रकार धारा 144 की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, ताकि संक्रमण फैलाव की इस कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की अपील करते हुए कोरोना से बचाव नियमों की पालना करने का आह्वान किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने गत दिन भी वर्चुअल बैठक लेते हुए जिला की कोरोना स्थिति व बचाव प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जिला में कोरोना स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की थी।
वर्चुअल बैठक में कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग की भांति सेनेटाइजेशन भी प्रमुख उपाय है। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर व गांवों में सेनेटाइजेशन करवाया जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव व निर्देशों की अनुपालना के लिए आश्वस्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के फैलाव रोकने में प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। कोरोना की संभावित स्थिति के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण चैन को तोडऩे में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और कोरोना बचाव उपायों की पालना करें।