वाहनों के माध्यम से जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना से बचाव व हिदायतों की पालना का किया जा रहा है प्रचार

– धारा 144 की गंभीरता से पालना का किया जा रहा है आह्वïान
सतीश बंसल सिरसा, 28 अप्रैल।
                उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ये प्रचार वाहन जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ऑडियो संदेश व मुनियादी के माध्यम से आमजन को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना का आह्वïान किया जा रहा हैं। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक संस्थानों के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुनियादी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
                प्रचार वाहन द्वारा आमजन से आह्वïान किया जा रहा है कि वे जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 144 की गंभीरता से पालना करें तथा एक स्थान पर चार या चार से अधिक व्यक्ति इक_ïा न हो। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेशों के तहत पुलिस व सरकारी कर्मचारियों, मेडिकल उद्योग से जुड़े कर्मी, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला के सभी क्लब, जिम व स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है, इसलिए इनके संचालक व आमजन जारी हिदायतों की पालना करें।
                प्रचार वाहनों द्वारा लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस आदि उपायों के लिए जागरूक किया जा रहा है। आमजन को जिला में लगे नाइट कफ्र्यू की पालना करवाने के लिए भी विभाग की ओर से जानकारी दी जा रही है कि वे नाइट कफ्र्यू की पालना करें और रात्रि 10 बजे के बाद आवागमन न करें। इसके साथ-साथ लोगों को स्थानिय नागरिक अस्पताल में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान व कोविड-19 से बचाव नियमों के मुख्यालय से प्राप्त पोस्टरों को अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, लघु सचिवालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने व संक्रमण बचाव के नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है।
                विभाग की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि वे कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों व नियमों की पालना दृढता से करें। भीड़-भाड़ से बचें व आवश्यक हो तब ही घर से निकलें आदि हिदायतों के लिए विभाग आमजन को सजग व जागरूक कर रहा है। इसके अलावा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply