Wednesday, December 25

जालंधर:

शिक्षा विभाग के सचिव केके यानी किशन कुमार से विभाग के तमाम कर्मचारी टीचर से लेकर प्रिंसिपल तक खौफ खाते हैं और उक्त अधिकारी लाव लश्कर के साथ जालंधर में आ पहुंचा तो फिर क्या था की गाड़ियों को देखते ही अफरातफरी मच गई एक से दूसरे स्कूल में घंटियां बजने लगी। केके की गाड़ियां एक स्कूल में पहुंची तो वहां सफेदी हो रही थी स्कूल बंद हो चुका था। केके स्कूल की सफेदी का मुआयना करने लगे पता चला कि स्कूल 3 बजे बंद हो चुका है।

स्कूल भाग शिंघपूरा का था जहां काफी समय तक के के सफेदी का मुआयना करते रहे। इससे पहले केके की टीम चकदाना और उरापर के स्कूल गई और वहां पर चेकिंग की लेकिन केके की आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

नवांशहर जालंधर और कपूरथला के तमाम स्कूल और टीचर चौकस हो गए एक दूसरे को मैसेज का टीचरों ने के के के आने के बारे में आगाह किया, हालांकि केके की टीम ने एक स्कूल में काफी खामियां पाई इसके बाद वहां से उठकर साथ चंडीगढ़ चली गई। केके का खौफ बुधवार को भी रहा और चर्चा रही की केके किसी समय भी वापिस आ सकता है