Wednesday, December 25

पंचकूला, 27 अप्रैल:

  • पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने गैस बेसड क्रीमेटोरियम का दौरा कर किया निरीक्षण।
  • 1 से 2 दिन में गैस बेसड क्रीमेटोरियम हो जायेगा शुरू- मेयर कुलभूषण गोयल।

नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों की टीम के साथ सैक्टर-20 के श्मशान घाट में बने गैस बेसड क्रीमेटोरियम का और श्मशान घाट में चल रहे चारदीवारी व अन्य कार्य का निरीक्षण किया। मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस श्मशान घाट में कोविड डेड बाडी का दाह संस्कार किया जायेगा।

इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वे श्मशान घाट में सेनिटाइजर करवाना विशेष तोैर पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि इस गैस बेसड क्रीमेटोरियम को एक से दो दिन के अन्दर चालू कर दिया जायेगा और नगर निगम के अधीन इसे संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला में एक मात्र पहला गैस बेसड क्रीमेटोरियम स्थापित किया गया है जिसमें कोविड डेड बाडी का निःशुल्क दाह संस्कार किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि इस चैम्बर के स्थापित होने से दिन में लगभग 5 से 6 डेड बाडी का संस्कार किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पहली डेड बाडी के संस्कार के लिये दो से तीन एल.पी.जी गैस के सिलेंडर इस्तेमाल होगे और उसके बाद डेढ़ से दो सिलेंडर बाकी बची प्रत्येक डेड बाडी पर लगेंगे।

गोयल ने बताया कि इस गैस बेसड क्रीमेटोरियम को स्थापित करने की दिशा में लगभग 67 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ही 16 लाख रूपये की राशि से श्मशान घाट में विभिन्न मरम्मत के कार्य भी किये जा रहे है जिसमें दीवार की मरम्मत और अन्य कार्य शामिल है।

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वंय कोविड की पहली और दूसरी डोज लगवा ली है और कोविड की डोज लगवाने के बाद वह काफी राहत  महसूस कर रहे है। उन्होंने लोगों से अनुुरोध करते हुये कहा कि वे अपने हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें और विशेष तौर पर दो गज की दूरी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मास्क का प्रयोग भी अवश्य करें क्योंकि  कोविड जैसी महामारी से बचाव का यह भी एक और उचित हथियार है।

पार्षद सुशील गर्ग ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व नगर निगम के मेयर के प्रयासों से शहर तरक्की की ओर अग्रसर है और शहर में विकास कार्य हो रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गैस बेसड क्रीमेटोरियम में दाह संस्कार की गई डेड बाडीज की अस्थियां सम्बन्धित परिजनों को सौंप दी जायेगी।
इस मौके पर मेयर के साथ पार्षद सुशाील गर्ग, सुरेश वर्मा, जसबीर गोयत, ओमप्रकाश गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान,निगम अभियन्ता हरेन्द्र सेठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।