– मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों पालना बारे उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 27 अप्रैल।
शहर में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित पांच क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एसडीएम सिरसा को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन की वीडियो कॉफ्रेंस में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर आयुक्तों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम नंबर जारी :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मैक्रों कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय हुड्डïा सैक्टर-20 बरनाला रोड़ में मकान / प्लॉट नंबर 1328 से 1350 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 1307 से 1327 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 311 से 322 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 280 से 289 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 224 से 213 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 250 से 280 (दूसरी तरफ), मकान / प्लॉट नंबर 1748 व मकान / प्लॉट नंबर 1756, मकान / प्लॉट नंबर 142 से 156 (एक तरफ) व मकान / प्लॉट नंबर 157 से 242 (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए इस्टेट ऑफिस एचएसवीपी (हुड्डïा) सैक्टर 20-॥ में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 247135 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज जेई रमेश कुमार (98131-23396) हैं। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कानून एवं व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।
मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्केनिंग, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा मैक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप