- सरकारी व निजी अस्पताल में नोडल अधिकारी नियुक्त, कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की करेंगे निगरानी
- उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक, जिम्मेवारी के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 26 अप्रैल:
कोविड-19 मरीजों की सुविधा के मद्देनजर निजी व सरकारी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध सुविधाओं की निगरानी रखने के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन के साथ तालमेल बनाते हुए मरीज के परिजनों के बातचीत भी करेंगे और कोविड-19 से संबंधी ऑक्सीजन, दवाई आदि आवश्यकताओं के बारे में प्रशासन को अवगत करवाएंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी अस्पताल में कोविड-19 मरीज के लिए उपलब्ध ऑक्सीजन व इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी रखेंगे, जिसे एक रजिस्टर में हर रोज दर्ज करते हुए इसे मैनटेन रखेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में अस्पतालों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। सभी नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में जानकारी व दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का कार्य आमजन की सेवा का है। अधिकारियों को जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण से ड्यूटी करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि नोडल अधिकारी को अस्पताल में आईसीयू, वैंटीलेटर तथा ऑक्सीजन पर कितने कोविड-19 मरीज हैं, की जानकारी रखनी है। इसके साथ ही कोविड-19 मरीज के लिए अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवाई व अन्य आवश्यक सुविधाओं का ब्यौरा भी रखना है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सख्त आदेश हैं, कि अधिकारी स्वयं मोनिटरिंग करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अस्पताल के प्रबंधन स्टाफ के साथ तालमेल रखेंगे व कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आए लोगों के साथ समय-समय पर बातचीत करते रहेंगे ताकि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में हमारा उदेृश्य उपलब्ध संसाधनों से ही कोविड-19 मरीज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है। इसलिए नोडल अधिकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर तालमेल करते हुए सटीक जानकारी का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी केवल कोविड-19 मरीज के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व आवश्यकताओं की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि कोरोना से बचाव की आवश्यक उपाय अपनाएं। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करें तथा मॉस्क लगाकर रखें।
विभिन्न अस्पतालों में किए नोडल अधिकारी नियुक्त :
शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल सिरसा में उप निदेशक कृषि विभाग डा. बाबू लाल, संजीवनी अस्पताल सिरसा में कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, सुरक्षा हॉस्पीटल, न्यू लाइफ केयर हॉस्पीटल व आस्था हॉस्पीटल में पिं्रसिपल हरजिंद्र सिंह, पुनियां हॉस्पीटल सिरसा में डीईईओ आत्म प्रकाश, तोमर नर्सिंग होम सिरसा, जीवन ज्योति हॉस्पीटल सिरसा, गुप्ता हॉस्पीटल सिरसा व स्वास्तिक हॉस्पीटल सिरसा में डीडब्ल्यूओ सिरसा सुशील शर्मा तथा खुराना हॉस्पीटल सिरसा, मेडिकेयर सिरसा, लालगढिया हॉस्पीटल सिरसा, जगदीश नर्सिंग होम सिरसा व वरदान हॉस्पीटल सिरसा में जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सिविल अस्पताल सिरसा में डीएसडब्ल्यूओ नरेश बतरा, सब डिविजन सिविल अस्पताल डबवाली में प्रिंसिपल राकेश भाटी, सब डिविजन सिविल अस्पताल ऐलनाबाद में प्रिंसिपल रणजीत सिंह, सीएचसी नाथूसरी चौपटा में प्रिंसिपल एस.के शर्मा, फैसिलिटी सैंटर भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में सहायक निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह, सीएचसी चौटाला में उप निदेशक बागवानी आत्म प्रकाश, सीएचसी कालांवाली में प्रिंसिपल राम लाल, सीएचसी ओढां में डा. गुरविंद्र तथा सीएचसी माधोसिंघाना में बीईओ जसपाल सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।