Thursday, December 26

सतीश बंसल ऐलनाबाद, 24 अप्रैल:

एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत दुकानों को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। सभी दुकानदार निर्धारित किए गए समय अनुसार ही दुकानों को बंद करते हुए इन हिदायतों की दृढता से पालना करें। उल्लंघना करने वाले के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पाद, किरयाणा, फल व सब्जियों की दुकानें, मेडिकल हॉल/केमिस्ट/फार्मेसी, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का समय सांय 6 बजे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट केवल होम डिलिवरी कर सकेंगे। दूध व डेयरी प्रोडक्ट की दूकानें, किरयाणा तथा फल व सब्जियों की दुकानें रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। दूध, फल व सब्जी विक्रेता (वैंडर) रात्रि 9 बजे तक घर-घर पहुंच कर दूध, फल व सब्जियां बेच सकते हैं। इसके अलावा सभी पेट्रोल पंप भी रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल हॉल, कैमिस्ट व फार्मेसी रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी।
आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी :अधिकारियों को निर्देश जारी :
दुकानों के बंद के निर्धारित समय तथा कोविड-19 बचाव उपायों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसडीएम ने उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार ऐलनाबाद व रानियां, नगरपालिका सचिव ऐलनाबाद व रानियां, सचिव मार्केट कमेटी ऐलनाबाद व रानियां, खंड विकास पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
दुकानदार आदेशों की दृढता से करें पालना :
एसडीएम ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर दुकानों को बंद करने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसकी ईमानदारी से पालना करें। संक्रमण के फैलाव को हम सभी को एकजुट होकर रोकना है। दुकानदार स्वयं मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहें। सोशल डिस्टेसिंग करवाकर ही सामान वितरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें।
एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित :
कोविड-19 को लेकर एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 01698-220287 है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर नागरिक कोरोना से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत बारे संपर्क कर सकते हैं।