जल जीवन मिशन के सुभाष चंद बिशनोई ने 27 दिनों में 730 किलोमीटर साइकल यात्रा की
पंचकुला:
पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने दि सुभाष चन्द्र बिश्नोई को शुभकामनाएँ दी ओर जो उद्देश्य लेकर वो साइकल यात्रा कर रहें है भूमिबचाओ,जल बचाओ,पर्यावरण बचाओ इस नेक काम की सराहना की ओर कहा हर तरह की मदद करने को तयार है
सुभाष चन्द्र बिश्नोई ने अभी तक 90 गाँव पूरे कर लिये हैं सिरसा व फ़तेहबाद की 730 km की यात्रा 27 दिन मै पुरी कर ली है
सुभाष चन्द्र बिश्नोई ग्रामीण लोगों को,भूमि बचाओ,जल बचाओ,पर्यावरण बचाओ,के बारे लोगों को समझाते हैं ओर प्रावधान के नयेतरीक़े उन्हें बताते हैं साथ ही वह ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा भी कर रहे है नीति आयोग 2018 की रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुएकहा की न संभले तो पानी की एक एक बूँद के लिये मोहताज होना पड़ेगा एक दिन मै तिन गाँव पहुँचते हैं एक दो घंटे बिताकर उनकोपृथ्वी बचाने की सीख देते हैं आज से 550 वर्ष पूर्व बिश्नोई धर्म प्रवर्तक
गुरू जम्भेश्वर बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे। ये जाम्भोजी के नाम से भी जाने जाते है। इन्होंने 1508 में बिश्नोई पंथ की स्थापनाकी।इन्होंने भी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का यहीं संदेश दिया था , 36 वर्ष की सरकारी सर्विस के बाद 59 वर्षीय सुभाष बिश्नोईरिटायर्ड मंडी सुपरवाइज़र साइकल पर पृथ्वी (ग्लोब)उठाए घुम रहे हैं मक़सद है की पृथ्वी की सुरक्षा उनका कहना है की पृथ्वी तभीसुरक्षित होगी जब पानी पेड़ पोधे बचेंगे उनकी साइकल यात्रा 4 माह मैं क़रीब 90 गाँव पहुँची है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!