Thursday, December 26

जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ।
सतीश बंसल सिरसा-23 अप्रैल
:

जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार सवार तीन अंतर राज्य नशा तस्करों को 900 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह  ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी खेरा कंला पंजाब, गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिलवाला कंला, राजस्थान व नानक सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सभी लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान दिल्ली पुलिया, हिसार रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर उक्त कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और सिरसा के ऐलनाबाद,पंजाब व राजस्थान क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमनदीप व गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक-एक अभियोग दर्ज है । उन्होने बताया कि पूछताछ में पता चला है की पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से हरियाणा, पंजाब व राजस्थान क्षेत्रों में नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना जुटाकर नशे की एक बड़ी खेप पकड़ कर सहरानीय कार्य किया है । नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हे सम्मानित करने की भी घोषणा की । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पुलिस हिरासत लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि जिला  पुलिस द्वारा नशें के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है इसलिए आमजन से अपील है की नशें का कारोबार करने वालों  की सुचना बेझिझक होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकें ।