पुलिस फाइलें, पंचकुला – 21 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 21 अप्रैल 2021

माता मन्सा देवी मन्दिर में पचंकूला पुलिस के द्वारा कोरोना महामारी के तहत बढते सक्रमण को देखते हुए फ्री मास्क वितरित करके सोशल डिस्टैंसिग की पालना करके लोगो किया जागरुक ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए सख्ताई से पालना करवाई जा रही है इस कोरोना महामारी आपदा के दौरान लापरवाही करनें वालो के खिलाफ बिना मास्क के चालान व आदेशो की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ मामलें दर्ज करके कार्यवाई की जा रही है  इसके अतिरिक्त पचंकूला पुलिस नें मन्सा देवी मन्दिर में पुलिस कर्मचारियो को निर्देश देकर कोरोना महामारी के नियमों की पालना सुनिश्चता सें की जा रही है जहा पर दो गज दुरी व मास्क है जरुरी की पालना की जा रही है इसके अतिरिक्त माता मन्सा देवी मेले के दौरान प्रबन्धक थाना मन्सा देवी निरिक्षक सुशील कुमार जनता को फ्री मास्क वितरित करके व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करनें बारे जागरुक किया जा रहा है ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला निरिक्षक सुखदेव सिह व उसकी टीम लोगो को अनाऊसमैन्ट करके लोगो को जागरुक किया जा रही है । मास्क पहनकर व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करें ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 21 अप्रैल 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध रुप से शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशोनुसार अवैध रुप से शराब की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तरसेम लाल पुत्र महेन्द्र सिह वासी नानकपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 20 अप्रैल 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम सहित अपराधो की रोकथाम हेतु पिन्जौर से बद्दी हाईवे की तरफ मौजूद थी । तभी डिटैक्टिवा स्टाफ पचंकूला की टीम को मुखबर खास नें सुचना दी की उपरोक्त नाम का व्यक्ति जो की अवैध शराब बेचनें का धन्धा करता है जो अपनें खेत के पास बनें नाला में काफी मात्रा में शराब छिपा कर रखता है । जो सुचना पाकर डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम मौका पर जाकर नाला के पास खडे नौजवान व्यकित को काबू किया उसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया व नाला के अन्दर ऊगी झाडीयो की तलाशी ली जहाँ से 5 पेटी शराब की बरामद की गई । जो आरोपी उपरोक्त के द्वारा जुर्म धारा 61(1)(a) हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम न0 4-2020 की उल्लघना करनें पर उपरोक्त व्यकित के खिलाफ मामला पुलिस थाना पिन्जौर में दर्ज करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 21 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला  नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर 

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें मोटर साईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रीत पाल पुत्र चान्द सिह वासी हाऊसिंग बोर्ड कालौनी सैक्टर 14 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार वासी महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि हाल किराये पर गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पचंकूला का रहनें वाला है व पत्थर रगडाई का कार्य करता है शिकायतकर्ता दिनाक 17 अप्रैल 2021 को शाम 6 पी.एम पर जब वह काम से वापिस आ कर अपनी स्पलैण्डर मोटर-साईकिल को घर के बाहर खडी की थी । दिनाक अगले दिन 18.04.2021 को सुबह 6.30 पर चैक किया तो वह पर उसकी मोटरसाईकिल नही थी । जिस आस पर तलाश किया नही मिली । जिस मोटरसाईकिल को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल चोरी करनें पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज  किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 को आरोपी को क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 21 अप्रैल 2021

नाईट कर्फयु के दौरान आदेशो की उल्लंघना करनें पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें महामारी कोरोना सक्रमण के दौरान लापरवाही करनें वालों के खिलाफ पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशो के तहत कडी कार्यवाई की जा रही है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 20 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें गस्त पडताल करते हुए कोरोना नाईट कर्फयु के दौरान महिला सहित तीन आरोपियो को आदेशो की उल्लघना करनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरप्रीत सिह पुत्र करनैल सिह वासी पीपली वाला टाउन मनीमाजरा, नवीन शर्मा पुत्र धिरेन्द्र शर्मा वासी शान्ति नगर मनीमाजरा तथा एक महिला वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 20 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला की टीम नें नाईट कर्फयु के दौरान शिमला चण्डीगढ हाईवें से होते हुए गस्त पडताल की जा रहे थें । तभी फ्रैण्डस हट होटल के अन्दर से तेज आवाज में म्युजिक चलता हुआ सुनाई दिया । जो पुलिस की टीम नें होटल के अन्दर जाकर देखा तो वहा पर दो लडके ,एक लडकी वहा पर हल्ला गुल्ला कर रहे थे । जो होटल मालिक वा अन्य कर्मचारी पुलिस पार्टी को देखकर मोका से भाग गऐ ओर दोनों लडके व लडकी तेज -2 कदमो से चल दिऐ । जिन्होने किसी ने भी मुँह पर मास्क नही लगा रखा था । जो पुलिस की टीम नें दोनो लडको व एक लडकी को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सक्रमंण के चलते समय रात 10:00 से सुबह 5:00 तक नाईट कर्फयु लगा रखा है जो देर रात्रि समय 11:00 पी.एम पर होटल मालिक, उपरोक्त दोनो लडको व लडकी ने सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशो की उल्लघंना करके धारा 188/268/270 भा0द0स0 और आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत मामला पुलिस थाना पिन्जौर में दर्ज करके उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

Police Files, Chandigarh – 21 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 21. 04. 2021:

MV Theft

Yogindra Ram R/o # 731 Vikas Nagar, Mauli Jagran, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01AK-6662 from parked near Maharstra Bank, Sector 17C, Chandigarh on 20-04-2021. A case FIR No. 58, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sunil Kumar R/o # 361 PH-2, BDC, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Yamaha Fascino No. CH-01CA-2696 parked in front of his house on 04-04-2021. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Maninder Barhpagga R/o # 31/2, Vill Kajheri, chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-04E-6825 from parked near his house on night intervening 17/18-04-2021. A case FIR No. 76, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Atish Kumar R/o # 1539/A, Sector 41/B, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant 3 Gold Chain, One Neckless, Two Pair Ear Ring, 4 Pair Tops, One Pair Jhumka, One Pair Kundal And Two Pair Silver Anklets form his residence after broken the locks between 16.04.2021 to 20.04.2021. A case FIR No. 102, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for Burglary

Lakhwinder Mahto R/O # 7, Vill Raipur Kalan reported that (1) Sunny R/O # 2447, Mauli Jagran Complex, chandigarh (2) Kashim R/O # 717, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, and Ram Babbu R/O # 2006 Mauli Jagran Complex, chandigarh they stole away 3 mobile phone, one silver chain and R.C. of motorcycle from his residence on the night intervening 15/16-04-2021. A case FIR No. 36, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Later all accused have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 31, U/S 188, 269, 270 IPC & 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh against Amar Singh @ Sidhu R/o # Hotel Whispering Oaks, Vill- Kishangarh, Chandigarh (Age- 20 Years) for serving hukka to customers at his hotel (Hotel Whispering Oaks, Vill- Kishangarh) on 20.04.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 74, U/S 147, 148, 149, 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint Mukeshwar Singh R/o # 87 Ph-6 Mohali SAS Nagar (PB)  who alleged that Adil Nagpal, Mehrab Kohli, Subham Arora, Arav Nijawan and Chirag Narula they all Assaulted to Complainant’s with punches and Sticks near Domino’s Pizza, Sector 35C, Chandigarh on 19.04.2021. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang-2-5

पंचांग 21 अप्रैल 2021

 आज 21 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. इसके अलावा आज नवरात्रि का नौवा दिन भी है. नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. 

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 12.36 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पुष्य प्रातः 07.59 तक हैं, 

योगः शूल रात्रि 06.42 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.54, 

सूर्यास्तः 06.47 बजे।

नोटः  श्री दुर्गा नवमी एवं नवरात्रि समाप्त और आज ही श्री राम नवमी व्रत एवं पूजन है। मनसादेवी मेला (पंचकूला) समाप्त,। और कुम्भ महापर्व हरिद्वार स्नान तिथि।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।