Thursday, December 26

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 20 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें अवैध रुप से शराब की तशकरी के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) के निर्देशोनुसार अवैध रुप से शराब की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जिन निर्देशो के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र हीर वासी खडुंआ कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26.02.2021 को पुलिस चौकी रामगढ की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु बस अडडा रामगढ मौजूद थी जो तभी पुलिस को सुचना मिली की एक स्विफट कार जिसमें दो व्यक्ति सवार थे शीशमहल के नजदीक रकबा बिल्ला पर गाय के साथ एक्सीडैन्ट हो गया है । जिस बारे सुचना प्राप्त करके पुलिस की टीम मौका पर पहुँची जहा पर देखा तो सडक पर काफी मात्रा में शराब की बोतलें, अध्धे, पव्वे भरे हुए बिखरे पडे थे वा गाडी के अन्दर पेटियों में बन्द शराब रखी थी । जो सडक पर खुली अवस्था में भरी हुई शराब बोतलें, अध्धे, पव्वे को इकट्ठा करके 433 देस्सी शराब की बोतलें बरामद करके कार सवार युवको के खिलाफ धारा जुर्म 61(1)(A), 61(2)(D) पंजाब आबकारी अधिनियम हरियाणा संशोधित अधिनियम न.4/2020 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए मामलें में आरोपी को कल दिनाक 19 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 20 अप्रैल 2021 :

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 10 महिलाओ के बिना हैल्मेट का चालान करते हुए सन्देश दिया कि हर महिला हैल्मेट का प्रयोग करके रखे अपनें व दुसरो को सुरक्षित । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला  

                                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पचंकूला कार्य कर रही है । जिसके निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आज सैक्टर 4,11,12 के चौक पर रेड लाईट पुलिस नाका लगाया गया । जो पुलिस नाका के दौरान 10 महिलाओ के बिना हैल्मेट के चालान किये गयें । ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वाले किसी भी व्यकित चाहे महिला हो या पुरुष या कोई भी हो उसको बख्शा नही जायेगा व कहा कि हर महिला हैल्मेट पहनकर चलें नही तो होगा चालान । इसके साथ ही कहा कि हर महिला हैल्मेट पहनकर अपनें आपको अपनी परिवार को दुसरो को भी सुरक्षित रखें । क्योकि आप के पीछे आपका परिवार है हैल्मेट को प्रयोग करते समय लापरवाही ना बर्ते । हैल्मेट का प्रयोग ना करके क्यो अपनी अमुल्य जिन्दगी को खतरें में डालें  । चाहे आपके कुछ दुर चलना हो या दुर जाना हो हैल्मेट पहनकर ही अपनें दो पहिया वाहन का प्रयोग करें ।

 ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही के साथ साथ ट्रैफिक के नियम व उल्लघना पर जुर्माना राशि बारे जन सुचना हेतु पर्चे छपवाकर लोगो को वितरित कर रही है ताकि हर व्यकित ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक हो सके किसी नियम पर कितना जुर्माना व सजा है इसके साथ साथ ट्रैफिक पुलिस पचंकूला लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो की सहायता से ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों पर कार्यवाई की जा रही है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 20 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें मास्क ना पहननें व नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वाले की सख्ताई  । पुलिस उपायुक्त पचंकूला  

                                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी के सक्रमण से बचनें के लिए फ्री मास्क वितरित करनें के साथ साथ इस सक्रमण के बचाव के लिए जागरुक भी कर रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें लोगो से अपील की है वह कोरोना के नियमों की पालना करके खुद व दुसरो को सुरक्षित व पुलिस का सहयोग करें ।

 अब पचंकूला पुलिस की नजर उन लोगो पर भी है जो लोग इस नाईट कोरोना कर्फयु के दौरान लापरवाही बेवजह घुमनें वालो पर सख्ताई के साथ कार्यवाही भी की जा रही है जो राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत अत्यावश्यक सेवाएं को छोडकर अन्य सभी पर पाबन्दी लगा दी गई है । तथा पचंकूला पुलिस देर रात खुले शराब के ठेके व कैफे रैस्टोरैन्ट के खिलाफ भी कार्यवाई कर रही है जो पिछले कुछ दिनों में 4 कैफे मालिको के खिलाफ मामले दर्ज करके गिरफ्तार कर चुकी है । इसके साथ ही पचंकूला पुलिस नें मास्क ना पहननें वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु शिकंजा कस लिया है । पुलिस नें अपनी टीमे तैयार करके उन लोगो पर निगरानी रख रही जो लोग बिना मास्क के व नाईट कोरोना कर्फयु के दौरान बेवजह घुम रहे है

मास्क ना पहननें पर 500 रुपये प्रति व्यकित जुर्माना राशि के तहत चालान किया जाता है अथवा अगर वह यह राशि अदा नही करता या किसी प्रकार की रुकावट पैदा करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाई की जाती है

इसलिए कृपा ध्यान रखें आपकी छोटी से भूल आपको एक बडी मुसिबत में डाल सकती है कृपा घर से निकलते हुए मास्क का उपयोग करनें के साथ साथ दो गज की दुरी को ध्यान रखें । पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 19.04.2021 को बिना मास्क के 237 लोगो पर जुर्माना किया गया है जो अब तक पचंकूला पुलिस 23750 लोगो पर जुर्माना कर चुकी है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 20 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें  कोरोना नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                        कोविड महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) नें कोरोना महामारी के सम्बन्ध में लापरवाही करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जो पुलिस थाना रायपुरानी पचंकूला की टीम नें नाईट कर्फयु के दौरान आदेशो की उल्ळघना करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्जय खान पुत्र जिला खान वासी विकास नगर कालौनी रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 19 अप्रैल को नाईट कर्फयु के दौरान अपराधो की रोकथाम व कोरोना महामारी के सक्रमण के बढनें से रोकनें के लिए निगरानी के लिए गस्त प़डताल करते हुए बस अड्डा रायपुरानी पचंकूला मौजूद थे तभी समय एक आरोपी को अवैध समय में आटो के साथ पुलिस पार्टी को देखकर एक दम अपने आटो को लेकर भागने लगा ।

जिसको काबू करके पुछताछ की गई । अवैध रुप से बेवजह घुमनें पर उपरोक्त व्यकित के खिलाफ आदेशो की उलंघना करनें पर जुर्म धारा 188,269 IPC व धारा 3,4 ऐपिडैमिक डीसिज एक्ट 1897 के तहत पुलिस थाना रायपुरानी पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 20 अप्रैल 2021 :

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गान्जा 800 ग्राम सहित आरोपी को किया काबू ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें नें दिनाक 19.04.2021 भैरो कालौनी कालका से आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  सुमित उर्फ गोलू पुत्र सतगुरु लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगड के रुप में हुई ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें नें दिनाक 19.04.2021 भैरो कालौनी कालका से आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  सुमित उर्फ गोलू पुत्र सतगुरु लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगड के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 19 अप्रैल 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम के इन्चार्ज  निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो की तहत अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए चण्डीमन्दिर पिन्जौर कालका रामबाग रोड की तरफ से भैरो कालौनी कालका की तरफ से जा रहे थे । तभी डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें अचानक एक नौजवान लडके को राम बाग शमशान घाट की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस पर शक की बुनाह पर डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया तथा तभी वह व्यकित पुछताछ के दौरान अपनें हाथ में लिये पोलिथिन को फैकनें की कोशिश करनें लगा । वह मोमी व्यकित से बरामद करके खोलकर चैक किया तो उस मोमी से पत्ती नुमा सुखा पदार्थ मिला जिसको सुघनें वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ गान्जा मालूम हुआ । जो व्यकित इस बिना लाईसैंस व प्रमिट के अपने कब्जा में 800 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ रखकर अपराध जेर धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।