आज 20 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के आठवे दिन महागौरी की पूजा की जाती है. आज मंगलवार भी है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से पापों का नाश होता है और इंसान भय मुक्त होता है.
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः चैत्र,
पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः
अष्टमी रात्रि 12.44 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 06.53 तक हैं,
योगः धृति सांय 07.43 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.55, सूर्यास्तः 06.46 बजे।
नोटः श्री दुर्गाष्टमी व्रत भवान्युत्पत्ति, अशोका अष्टमी तथा मेला बहूफोर्ट, श्री नैना काॅंगड़ा देवी व्रत, तथा अन्नपूर्णा भगवती पूजन एवं व्रत।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।