सतीश बंसल सिरसा 20 अप्रैल :
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा की मांग पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने मौके पर ही एक महत्वपूर्ण चिरलम्बित मांग प्रोबेशन काल पूरा होने पर स्थाईकरण को पूरा करते हुए तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी कर दिए, जिसके अनुसार 31 दिसम्बर 2020 तक दो वर्ष का प्रोबेशन कार्यकाल पूरा कर चुके लगभग 600 शिक्षकों को स्थायीकरण किया जाएगा।। यह जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा के जिला महासचिव इंद्र जाखड़ ने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष बंसीलाल झोरड़ के नेतृत्व में दिनांक बीते दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा से मुलाकात की।। इस मुलाकात के दौरान भर्ती विज्ञापन संख्या 2/2012 के एडहॉक पर नियुक्त अध्यापकों को जल्द नियमित करना, फेस लिफ्टिंग मामले में राशि एसएमसी द्वारा जारी न करवा कर जिला परिषद् द्वारा जारी करवाना, पीपीपी आय सत्यापन कार्य मुख्यमंत्री महोदय के कथनानुसार इच्छुक शिक्षकों द्वारा ही करवाना, 2016-2019 एलटीसी बजट जारी करना, 2020-2023 की एलटीसी स्वीकृत करना, वरिष्ठता सूची को पूर्ण करवाना, बिजली बिलों के लिए राशि जारी करना, वर्ष 2017 में नियुक्त अध्यापकों के स्थाईकरण करना, पार्ट टाईम स्वीपर और एजुसेट चौकीदार का वेतन समय पर जारी करना, विद्यालय सौन्दर्यकरण में विद्यालय चयन व राशि जल्द जारी करना, गत वर्ष और इस वर्ष की बच्चों की सभी प्रकार की प्रोत्साहन राशि जारी करना, एसीपी के पेंडिंग केस का अविलंब निपटान आदि मुद्दों पर अधिकारी महोदय से सौहार्दपूर्ण माहौल में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा अन्य मुद्दों को भी विचार-विमर्श के बाद जल्द हल करने का आश्वासन दिया। स्थाईकरण प्राप्त करने वाले सभी अध्यापक साथियों को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए झोरड़ ने आदेश जारी करने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा का आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि शीघ्र ही महोदय संघ द्वारा उठाये गए तमाम मुद्दों को व्यक्तिगत रूप से हल करेंगे। इस मौके पर जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़, जिला सहसचिव सुनील कड़वासरा, खण्ड प्रधान सिरसा महावीर न्योल, सक्रिय सदस्य अश्वनी कुमार, खण्ड प्रधान बड़ागुढ़ा अजमेर जांगड़ा, खण्ड नाथूसरी चौपटा सचिव रोहताश स्वामी, डबवाली खण्ड के संगठन सचिव अर्जुन मैहता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।