Friday, December 27

सतीश बंसल सिरसा:

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का एक जत्था किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में आज सुबह गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से किसान धन्ना भगत  के जन्म स्थल धूआ कला जिला टोंक राजस्थान से पवित्र मिट्टी लाने के लिए रवाना हुआ। गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से बाबा जगतार सिंह ने अरदास कर इस जत्थे को रवाना किया।

किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि 20 अप्रैल को दिल्ली की सीमाओं पर मिट्टी लाई जाएगी व उनकी जयंती  पर उनकी याद में टीकरी बॉर्डर मोर्चे पर कार्यक्रम होंगे। उसके बाद किसान उस पवित्र मिट्टी को अपने अपने खेतों में रोपित करेंगे। लखविंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा की किसान आंदोलन को स्थगित करने की अपील पर बोलते हुए कहा कि बंगाल में प्रधानमंत्री रैलियां कर रहा है, वहां कोरोना नहीं होगा और हमारे आंदोलन से कोरोना बढेगा। हम बार्डरों पर कोई खुशियां नहीं मना रहे, बल्कि मजबूरी में बैठे है। सरकार अलग-अलग हत्थेकंडे अपनाकर आंदोलन खत्म करना चाहती  है। हमारे लिए जान से प्यारा जमीर है।

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह गिल, मैक्स साहुवाला, गुरमीत ढिल्लों, भाउ रोडी, गुरीसेखों मल्लेकां, गुरविंद्र भावदीन, मिंटोंं गिल, कपिल मेहता, लखा सिंह बाजेकां भी मौजूद थे।