बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला द्वारा एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गयायह समाहरोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता व सभी शुभचिंक्तो के लिए किया गया जिसमें पंचकूला इकाई के ही लगभग 25 से 30 पूर्व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से एक अनोपचारिक बैठक का रूप दिया गया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने परिषद काल के दौरान किये गए सभी अनुभवों सबके साथ साझा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सकारात्मक प्रभाव उनके जीवन में कैसा रहा यह भी बताया और साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी शुभचिंक्तो ने परिषद के और भी आगे बढ़ने की तहे दिल से कामना की और उधर उपस्थित अभाविप पंचकूला की वर्तमान इकाई का इस समाहरोह करने हेतु धन्यवाद व उनको शुभकामनाएं दीं।
यह कार्यक्रम पंचकूला सेक्टर 10 के हरियाणा मॉडल स्कूल में किया गया।
इसमे मुख्य रूप से मुख्य वक्ता की भूमिका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल जी, मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला महापौरकुलभूषण गोयल जी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेक्टर 10 हरियाणा मॉडल स्कूल के डाइरेक्टर शैलेश जी मौजूद रहे और इन्ही के साथ कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका जी, पंचकूला मुनिसिपल काउन्सलर हरेंद्र मालिक जी व अन्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में अभाविप जिला प्रमुख नरेन्द्र जी, अभाविप प्रांत स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुख सुशील शास्त्री जी, अभाविप अम्बाला विभाग प्रमुख रमेश परमार जी, कालका के शिक्षक कार्यकर्ता रमाकांत जी, अभाविप प्रेदेश मीडिया सह संयोजक कुमारी पुरनूर, अभाविप जिला विद्यार्थी विस्तारक कुणाल आहलुवालिया जी, पंचकूला नगर सह मंत्री निखिल भारद्वाज, नगर छात्रा सह प्रमुख अंजली जी, कालका नगर मंत्री रविंदर सिंह व कालका से अभाविप कार्यकर्ता अमन जी मौजूद रहे।