पुलिस फाइलें, पंचकुला – 15 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें य़ुवती का पीछा करके मारपिटाई-लडाई झगडे करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें छेडछाड मार-पिटाई, लडाई झगडा करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  राहुल पुत्र जनारधन वासी  कालका पचंकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.04.2021 को युवती जब वह अपनी कम्पनी से काम करके अपने दोस्क के घर सें जन्मदिन मनाकर अपने साथी के साथ घर पर वापिस जा रही थी । तभी पीछे से एख लडका पीछा कर रहा था वह लडका लडकी को देखकर कुछ गल्त हरकत करनें लगा लडके नें सीटी बजाई  तभी उस लडके नें लडकी के साथी को रोककर उसके साथ मारपिटाई लडाई-झगडा कपडे फाड दिये । तभी वह लडका वहा मौका से फराऱ हो गया । जिस बार  पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना में धारा 323/323/ 354- D/355 भा0द0स0 व  आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा  51 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें सन्देश दिया कि घर से निकलते ही मास्क अवश्य पहनें ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कोरोना महामारी सक्रमण को नियत्रण पानें हेतु राज्य सरकार के द्वारा जारी किए निर्देशो की उल्लघना करनें पर कडी सख्ताई बारे निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचनें के लिए आपको जागरुक रही है अथवा इस कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालो के चालान भी किए जा रहे है । पचंकूला पुलिस सभी थाना प्रबंधको व सभी पुलिस चौकीयो  की टीम को तैयार करके कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वाले के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो पचंकूला पुलिस नें बीते दिन 98 लोगो के 500 रुपये प्रति व्यकित के चालान किए गए है । जो पचंकूला पुलिस अब तक 22633 लोगो के चालान किए जा चुके है पंचकूला पुलिस की ट्रैफिक टीम  अब तक 7388 बिना मास्क के चालान किए जा चुके है ट्रैफिक पुलिस पचंकूला इन्चार्ज नें कहा कि ट्रैफिक के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लंघना करनें वाले को बक्शा नही जाता है । ताकि वह नियमों की पालना करके अपनें आपको व दुसरो को सुरक्षित करें ।

पचंकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि इस महामारी के दौर के समय कोरोना महामारी के नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें व अपनें आप को व दुसरो को सुरक्षित रखे । मास्क अवश्य पहनकर घर से बाहर निकलें तथा इसके साथ साथ सोशल डिस्टैंसिग की पालना भी करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें हमला करनें व खडे वाहनों को नुक्शान करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा मार-पिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज उर्फ कालिया पुत्र मान सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.10.2020 को शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र राजबीर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 07.10.2020 को जब वह रात को 11 बजे मजदुरी का कार्य करके घर पर जा रहा था तभी रास्ते में हिमाचली ढाबा के पास रास्ते उपरोक्त आरोपी सहित अन्य लोटा, मुकेश उर्फ साम्भा, ललित, मनोज कालिया, चान्दी अन्य नें सिर मे लोहे की राड मारी, अन्य आरोपियो नें सिर मे गन्डासी गद्दे मुक्के मार-पिटाई की जो तभी वहा से फरार हो गये । जब वह घर पर आया तो घरो के दरवाजो व खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 147, 149, 323, 324, 427, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 14.04.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत आगामी कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 अप्रैल 2021 :

पचंकूला पुलिस नें अवैध 118 बोतल सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार  

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला में अवैध शराब को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है व अवैध शराब की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कार्यवाई  कि जा रही है जो पचंकूला पुलिस की टीम नें कल दिनाक 14 अप्रैल को अवैध शराब सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई तथा आरोपी से अवैध 109 बोतल शराब की बरामद कि गई । जिसके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया दुसरा आरोपी सुखविन्द्र सिह पुत्र श्रवण सिह वासी मान्कया पंचकूला के रुप में हुई । जो आरोपी से अवैध शराब की 9 बोतल बरामद करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply