आज 15 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख समृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः चैत्र,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः तृतीया अपराहन् 03.28 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः कृतिका रात्रि 08.33 तक हैं,
योगः आयुष्मान सांय 05.19 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः मेष,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.00,
सूर्यास्तः 06.43 बजे।
नोटः श्री गौरी तृतीया और भगवान श्रीमत्स्य जयन्ती है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।