सिरसा। ( सतीश बंसल):
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पार्षद बलजीत कौर को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पक्का मोर्चा पर किसानों ने सम्मानित किया। पार्षद बलजीत कौर ने कहा कि उनका पूरा परिवार किसानों के साथ खड़ा है। कृषि कानूनों की आड़ में भाजपा सरकार कृषि क्षेत्र को पूंजीपति घरानों के हवाले करना चाहती है जोकि गलत है। देश का किसान सड़कों पर है और प्रधानमंत्री चैन से बैठकर कह रहे है एक कॉल की दूरी पर हूं। पार्षद ने कहा कि सरकार को यह कानून हर हाल में वापिस लेने होंगे। काबिलेगौर है कि नगर परिषद सिरसा के चेयरपर्सन चुनाव के दौरान किसानों द्वारा किए गए प्रदर्शन में पार्षद बलजीत कौर कांग्रेस की एकमात्र ऐसी पार्षद थी जिसने वोटिंग न करते हुए किसानों का साथ दिया व प्रदर्शन में किसानों के साथ खड़ी