सिरसा 14 अप्रैल – (सतीश बंसल):
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा व जिले की तमाम खंड कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय प्राथमिक पाठशाला नं० 5 में संघ के जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें सरकार द्वारा अध्यापकों की परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय के सत्यापन हेतु लगाई गई ड्यूटी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई जिसके तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अध्यापक समुदाय किसी भी दृष्टि से आय सत्यापन हेतु आधिकारिक रूप से सक्षम नहीं है । इसलिए हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं।
जिलाध्यक्ष बंसी लाल झोरड़ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कार्यकरिणी का एक प्रतिनिधिमण्डल माननीय मुख्यमंत्री से भी मिला था, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि यदि स्वेच्छा से कोई शिक्षक यह कार्य करना चाहे तो करे, किसी पर कोई दबाव नहीं है। हालांकि मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रैंस में भी स्वेच्छा से परिवार पहचान-पत्र की आय सत्यापन करने की बात कही थी, परन्तु धरातल पर स्थिति उलट है। अधिकारी वर्ग की तरफ से बार-बार अध्यापकों पर फोन के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है, और-तो-और आधिकारिक पत्रों की भाषा भी धमकी भरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय सदैव राष्ट्रहित में अपनी अग्रणी भूमिका को सुनिश्चित करता रहा है व आगे भी करता रहेगा, लेकिन परिवार पहचान-पत्र में अंकित आय को सत्यापन करने के लिए धरातल पर कोई मानदंड निश्चित नहीं है व शिक्षक वर्ग उक्त ड्यूटी को निभाने हेतु सक्षम नहीं है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता। अत: हम उक्त ड्यूटी का बहिष्कार करते हैं व जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि परिवार पहचान-पत्र आय सत्यापन के कार्य हेतु अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी को तुरन्त रद्द करते हुए किसी-भी अध्यापक की ड्यूटी न लगाई जाए। वही उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक वर्ग किसी-भी प्रकार की ड्यूटी देने को सदैव तत्पर रहा है व रहेगा लेकिन आय सत्यापन के कार्य को नहीं करेगा। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान राजकुमार कासनियां, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण रिछपाल मानव, लखविंदर सिंह रतन, प्रेम बोस, सुनील कड़वासरा, चानन हिंदुस्तानी, हरवंश लाल, ओमप्रकाश मैहता, डी.एन. व्यास, संदीप सहारण , दलवीर गोदारा एवं खंड कार्यकारिणियों से खंड प्रधान सुरेन्द्र ढिल्लों,भगत सिंह न्योल, महावीर न्योल, अजमेर जांगड़ा, विनोद देम्बीवाल, उपप्रधान भूपसिंह, रायसिंह, विजय मानधनियां, सीताराम, राजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, सहदेव बरोड़, हरमिंदर सिंह, संदीप, कृष्ण सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।