Saturday, December 28

सिरसा 14 अप्रैल(सतीश बंसल):

  भारत विकास परिषद् की हिसार रोड स्थित सिरसा शाखा में नये विक्रमी सम्वत् 2078 के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बांसल ने की। परिषद् के पूर्व प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रामशरणम् परिवार की ओर से नीलम ग्रोवर व ज्योति मोंगा ने सुन्दरकांड का मनमोहक गुणगान किया। मुख्य अतिथि रोहित गनेरीवाला ने सुन्दर कांड के आयोजन को लेकर परिषद् के पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। तदुपरान्त परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने परिषद् द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों का विस्तृत वर्णन किया।

यह जानकारी देते हुए  परिषद् के जिला प्रधान सुरेन्द्र बांसल ने बताया कि परिषद् द्वारा आगामी 19 अप्रैल सोमवार को कंगनपुर रोड स्थित श्री बाला जी ट्रस्ट धर्मशाला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन सहसचिव विश्व बन्धु गुप्ता, गंगाधर वर्मा, मित्रसेन गर्ग, मक्खन लाल गोयल, सूर्य शर्मा, भगवान दास बांसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा, सचिव छगन सेठी, एस.पी. ग्रोवर व कुलवन्त राय ने किया। इस अवसर पर सिरसा शाखा के संस्थापक रमेश गोयल, इन्द्र गोयल, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, वी.के. जग्गा, के.एल. सुथार, राजकुमार मेहता, हरबंस नारंग, सविता बांसल, सुमन गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।