Friday, August 22

सतीश बंसल सिरसा:

  पंजाब नेशनल बैंक के बरनाला रोड स्थित मंडल कार्यालय के नवनिर्मित परिसर उद्घाटन अवसर पर गुरुग्राम से अंचल प्रबंधक समीर बाजपेयी सिरसा पहुंचे और उन्होंने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडल प्रमुख सतपाल मेहता व एलडीएम सिरसा सुनील कुकरेजा, एलडीएम फतेहाबाद उमाकांत चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे। रिबन काटकर परिसर का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम बैंक के संस्थापक लाला लाजपतराय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। बैंक के सभी स्टॉफ सदस्यों ने समीर बाजपेयी का गुलाब के फूलों से अभिनंदन किया। समीर बाजपेयी ने कहा कि सिरसा में मंडल कार्यालय स्थापित होने से ऋण संबंधी समस्याओं का निदान होगा। इससे पीएनबी से जुड़े ग्राहकोंं को सीधे तौर पर लाभ होगा। सिरसा व फतेहाबाद का यह संयुक्त कार्यालय  होगा। इस मौके पर एमसीसी मुख्य अजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक संजीव गर्ग, हिमांशु कुमार, अमित जाखड़, सीताराम अग्रवाल व जसवंत गोदारा सहित समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।