Friday, December 27

13 April: आज 13 अप्रैल है. आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. आज मंगलवार है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और कार्य सफल होता है

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः  प्रतिप्रदा प्रातः 10.17 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर 02.19 तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक अपराहन् 03.15 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

नोटः  नूतन विक्रमी संवत् 2078 की शुरूआत तथा राक्षस नाम का विक्रमी संवत् रहेगा। आज से ही वसंत नवरात्रि प्रारम्भ हो रहे हैं, घटस्थापन तथा वैशाख संक्रान्ति, वैशाखी पर्व (पंजाब), ध्वजारोहण, गुड़ी पड़वा आदि है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।