Tuesday, January 14

पंचकूला:

नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर माता के चरणों में शीश नवाजा और माता का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि माता मनसा शक्तिपीठ है और नवरात्र पर माता के दर्शन करने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने आते हैं और माता से आशीर्वाद लेते हैं.

उन्होंने लोगों के समृद्धि व सुखमय जीवन की कामना भी की और माता से कामना की कि माता की अपार कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहे और श्रद्धालु दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति की ओर अग्रसर रहें. साथ ही मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि उन्होंने महामाई से यह भी प्रार्थना की है कि कोरोना काल का यह समय जल्द खत्म हो ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सकें और अपनी दिनचर्या को पहले की तरह व्यतीत कर सकें. माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु अपना और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखते हुए मंदिर में आने से पहले मास्क जरूर पहने और खास तौर पर मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें.
उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि जल्द ही माता के भक्तों को इस कोरोना महामारी से निजात मिले. उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना भी की.

इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल जी के साथ पार्षद सुरेश वर्मा पार्षद,पार्षद रितु गोयल,पार्षद सुनील सिंगला,पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद नरिंदर लबाना, पार्षद सोनिया सूद,जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने भी श्री माता मनसा देवी के दर्शन किए.