पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 12 अप्रैल 2021:
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें साईकिल चोर को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें सैक्टर 17 पचंकूला से साईकिल चोरी करनें की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुमार पुत्र घण्श्याम वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 09 अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता रजनीश सूद वासी सैक्टर 17 पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की साईकल टाटा स्टरायेडर फोक्स 100 कालें रगं साईकिल को दिनाक 29.03.2021 को रात 9 बजे के आसपास किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर ली है जिसको तलाश करनें पर नही मिली । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान तफतीश करते हुए Tata Stryder Fox 100 साईकिल चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो आरोपी से दो साईकिल को बरामद कर लिया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 12 अप्रैल 2021:
पचंकूला पुलिस नें अवैध 29 अलग-अलग ब्राण्ड की 315 बोतलों सहित आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 11 अप्रैल को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान अन्कुश कुमार पुत्र पवन कुमार वासी सैक्टर 20 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 11 अप्रैल 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए मार्किट सैक्टर 11 पचंकूला में हाजिर थी । तभी अचानक शोरुम की साईड से तेज आवाज के साथ गानें चलनें की आवजे आ रही थी । जो पुलिस नें मौका पर जाकर कैफे मालिक को गिऱफ्तार किया गया । कैफ के मालिक मौजूद अंकुश कुमार पुत्र श्री पवन कुमर वासी वासी सैक्टर 20 पंचकुला के खिलाफ धारा एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । तथा मौका पर एक्साईज इन्सपैक्टर को मौका पर बुलाकर आरोपी उपरोक्त के कब्जे सें 315 अलग अलग ब्राण्ड की बरामद करके कार्यवाई की गई । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी अधिनियम सशोधन 2020 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त मामलें कोरोना महामारी बढते सक्रमण के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें बारे मामलें में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
- Red label की 12 बोतल,
- Bira beer 330 ml की 67 बोतल,
- Kingfisher ultra 330 ml की 24 बोतल,
- Simran off vodka की 11 बोतल,
- Sula (white) red की 14 बोतल,
- Sula (white) white की 4 बोतल,
- Ballantines की 9 बोतल,
- Old monk rum की 11 बोतल,
- Absolut vodka की 3 बोतल,
- Chandon (champaigne) की 6 बोतल,
- Jameson की 10 बोतल,
- Gordohs (dry gin) की 4 बोतल,
- Grey goose vodka की 2 बोतल,
- The glenlivet 12 year की 2 बोतल,
- The glenlivet 15 year की 2 बोतल,
- Blach (johnne wolker) की 6 बोतल,
- Jack danjels की 4 bottles
- Jagermister की 12 बोतल,
- Heineken beer 330 ml की 54 बोतल,
- Breezet beer 330 ml की 17 बोतल,
- Bacardi rum की 12 बोतल,
- Sula (champagne) की 9 बोतल,
- Jacobas creek (white) (wihe) की 6 बोतल,
- Jacobs creek (red) (wihe) की 6 बोतल,
- Gold label की 2 बोतल,
- The glenlivet की 1 बोतल,
- Black dog की 1 बोतल,
- Camino (teqlila) की 2 बोतल,
- Bombay sapphire की 2 बोतल,
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 12 अप्रैल 2021:
पचंकूला पुलिस नें 2 किलो 400 ग्राम गान्जा के मुख्य आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें कल दिनाक 11 अप्रैल 2021 को नशीला पदार्थ 2 किलो 400 ग्राम के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ टोनी पुत्र राजेन्द्र वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें नशे पर रोकथाम हेतु व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वाले आरोपीयों की धरपकड करते हुए लेबर चौक सैक्टर 16 पचंकूला से सैक्टर 17 पचंकूला की तरफ गन्दा नाला के ऊपर बनी पुलिया के पास दिनाक 01.04.2021 को नशीला पदार्थ गान्जा (2 किलो 481 ग्राम ) सहिता आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी के खिलाफ धारा जेर धारा 20-61-85 एन.डी.पी,एस एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 11 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया । जो मामलें की छानबीन से पता चला कि उपरोक्त आरोपी नें नशीला पदार्थ को दुसरे आऱोपी के घर में रखनें की योजना बनाई थी ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 12 अप्रैल 2021:
कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, सभी क्षेत्रवासियो को नवरात्रो की बधाई देते हुए कहा कि अब की बार मन्सा देवी के मेले पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सम्बन्ध मे जारी किये गये निर्देशो की पालना करते हुए माता मन्सा देवी की वैबसाईट https://mansadevi.org.in/ के माध्यम से टोकन जारी करवाकर दर्शन किये जायेगें व मेले के दौरान मास्क पहनना व सामाजिक दुरी बनाये रखना अनिवार्य है । जो इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन नें मेले में आए हुए श्रदालुओ व मेले की सुरक्षा को देखते हुए 15 पुलिस नाके लगाये गयें है । व मेरे में हर जगह पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है । ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधि को काबू में किया जा सकें । इसी दौरान पुलिस कर्मीयो की साधे वस्त्रो में डयुटी लगाई गई है । तथा मेले में निगरानी रखी जायेगी तथा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोरोना नियमों की उल्लघना करनें वालो को पर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा मन्सा देवी मेले के दौरान सहायता के लिए पुलिस कन्ट्रोल रुम भी बनाया गया है
जो लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढता जा रहा है । जहां एक ओर सरकार ने सभी लोगों से कोरोना के बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है, तो वहीं दूसरी ओर लोग सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं । लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है । बाजारों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन ना करने और बिना मास्क वालों पर पुलिस द्वारा सख्त नजर रखी जा रही है ।
डीसीपी मोहित हांडा (IPS) ने भी सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है । साथ ही कहा है कि जो भी व्यक्ति कोविड के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, ऐसे लोगों पर जुर्माना, आपदा प्रबन्धन अधिनियम और पुलिस एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि मेले के दौरान कोविड-19 के नियम ( सोशल डिस्टैंशिग की पालना करके व मास्क पहनकर दर्शन करें ।
- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी लोगो से अपील की है कि मेले के क्षेत्र मे या कही सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दे तो इस प्रकार की वस्तू को ना छुऐगा ना ही किसी प्रकार की छेडछाड करेगा । तुरन्त इस बारे पुलिस कन्ट्रोल रुम मेला को सूचित करेगा । व बढते हुए कोरोना सक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से बचनें के लिए कोविड-19 के नियमों की करें पालना ।