Friday, December 27

10 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें जुआ खेलनें वाले चार आरोपियो को अलग अलग स्थानो से किया गिरफ्तार

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत कार्रवाई के तहत कल दिनाक 09.04.2021 को चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान घुरे लाल पुत्र हरि सिह वासी चण्डीमन्दिर, अक्षय कुमार उर्फ मट्टी पुत्र रमेश कुमार वास खडक मन्गौली पचंकूला,  राहुल पुत्र कस्तूरी लाल वासी खडक मन्गौली पचंकूला, तथा कुलदीप सिह उर्फ सोनी पुभ प्रेम सिह वासी करणपुर पिन्जौर के रुप में हूई ।  गिरफ्तार किये आरोपियो से जुआ राशि 3420/- रुपये बरामद करके जुआ अधिनियम के अलग अलाग थाना में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

10 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें अवैध देशी कट्टा 315 बोर के मामलें दोनो आरोपियो को भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नं जानकारी देते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गयें निर्देशो के तहत अपराधो की रोकथाम हेतु बिना लाईसैन्सी 315 बोर देशी कट्टा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र धर्म सिह वासी जलालपुर जिला मेरठ उतर प्रदेश रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 07 अप्रैल को क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए कोर्ट काम्पलैक्श सैक्टर 1 पंचकुला सूरज थियेटर की तरफ से गौरव पुत्र श्याम लाल वासी खडक मन्गौली पचंकूला को एक देशी कट्टा 315 बोर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को रिमाण्ड पर लिया गया था । जो मामलें आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला टीम नें दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । आरोपी गौरव को गिरफ्तार करके प्राप्त एक दिन का पुलिस रिमाण्ड के दौरान पुछताछ की गई । उपरोक्त आरोपी शिव कुमार वासी उतर प्रदेश से अवैध हथियार के मामलें में सलिप्त आरोपी हेै ।

10 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें जान से मारनें की नियत से गोली चलानें के मामलें में दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधियो की धरपकड करते हुए  पुलिस थाना कालका की टीम नें जान से मारनें की नियत से गोली से हमला करने व मारपिटाई के वर्ष 2017 गाँव टगँरा के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रण्जीत उर्फ नीता उर्फ मिन्टा पुत्र तेजा राम वासी मुकन्दरपुर डेरा बस्सी मौहाली तथा गुरमीत उर्फ गीतु पुत्र मामराज वासी खेडी गुजरा डेरा बस्सी मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता श्याम लाल पुत्र रतीराम वासी गाँव टगरा हसुंआ कालका नें शिकायत दर्ज करवाई । वह खेती बाड़ी का काम करता हुँ । जो दिनाक 8.12.17 को समय करीब 5 बजे शाम को शिकायतकर्ता अपनें घर से कुछ दुरी पर अपने मकान मे गया था जहाँ पर शिकायतकर्ता  के पिता रतीराम वा उसका भान्जा सन्दीप कुमार और मेरे गाँव के अनिल कुमार पुत्र निरजन वा यशपाल पुत्र निरजन भी मेरे साथ मकान पर थे और मेरे पिता जी बाहर गेट पर बनी दुकान के पास बैठा था जो मै समय करीब 6.45 PM पर मै अपने मकान से अपना निजी समान लेने के लिये गेट के पास बेड़े मे पहुँचा तो उसी समय गेट पर 3-4 गाँड़ीया आकर रुकी । जो इन चारो गाड़ीयो मे से करीब 15-16 लड़के अपने हाथो मे तलवारे लोहे की राड़ वा डण्ड़े लेकर उतरे और अमित पुत्र बनासी वासी पपलोहा ने अपने दाहिने हाथ मे पकड़ी पिस्टल से मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे उपर गोली का वार किया । उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य व्यक्तियो ने एक दम ललकारा मार कर कहा कि आज हम श्याम लाल को जान से मार देगें । जिन्होनें हाथ में लिये तलवार वार शिकायतकर्ता की बाई तरफ पीछे सिर मे किया । इसके अलावा मेरे उपर जान से मारने की नीयत से वार किये और तारा , शिम्पी वासीयान गरिड़ा ने अपने हाथ मे ली लोहे कि रोड़ के वार मेरी दाहिनी टागं पर किये जिस कारणँ मेरे हाथ मे लिये टेबल भी नीचे गिर गया और इन सभी ने मुझे लातो वा डण्ड़ो से मेरे सिर पर वार किये और मै कमरे मे पड़ा बैठ के नीचे घुस गया फिर भी इन लोगो ने मुझे मारते रहे जो मेरे बचाओ- बचाओ का शोर सुन कर मेरा पिता रतीराम मुझे बचाने के लिये कमरे मे आ गया जो इन लोगो ने मेरे पिता को चोटे मारी और मेरे भान्जा सन्दीप कुमार वा मेरे गांव का लड़का अनिल कुमार जो मुझे बचाने आये उनको भी इन सभी ने लातो वा डण्ड़ो से वार किया और फिर शोर सुन कर आस पास के पड़ोसी भी मौका पर आ गये जो यह सभी हमे कहने लगे की आज तो तुम बच गये लेकिन दोबारा मिला तो हम तुम्मे जान से मार देगे । जिस बार पुलिस थाना कालका में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,452,307,506 IPC वा 25/54/59 आर्मस एक्ट के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की तफतीश करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

10 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 1 किलो 300 ग्राम गान्जा सहित आरोपी किया गिरफ्तार

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांज सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनु पुत्र सतगुरु वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गश्त व पडताल करते हुए शिमला-कालका पर हाईवे पर रोड सलीप रोड अंडर ब्रिज गाँव टिपरा के पास मौजूद थें । तभी अजानक गाँव घाटी वाला की तरफ से एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया और उस व्यक्ति ने अपने हाथ में एक सफेद रंग का मोमी कट्टा पकडा हुआ था जो अपने पास अचानक से पुलिस की गाडी को देखकर घबराकर एक दम पीछे मुड के तेज कदमों से चलने लगा । जिसको साथी कर्मचारियो की सहायता से लडके काबू करके पुछताछ किया जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया पुलिस की पार्टी नें उस व्यक्ति के हाथ से लेकर खोलकर चैक किया जिसके अन्दर एक हरे रंग का मोमी लिफाफा मिला जिसको खोल कर चैक करने पर मोमी लिफाफे के अन्दर से हरे भूरे रंग का पत्ती नुमा पदार्थ मिला । जिसके अनुभव व सुँघकर नशीला पदार्थ गान्जा मालूम हुआ । जो नशीला पदार्थ का वजन किया जिसका कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम हुआ । आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।