पंचकूला 10 अप्रैल
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके 12 वार्ड के गांव खरक-मंगोली में लोगों द्वारा पीने के पानी की समस्या का आगामी तीन दिन में समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
वार्ड 12 के पार्षद के खिलाफ इस गांव के लोगों का गुस्सा था। इसकी शिकायत मिलने के पश्चात चन्द्र मोहन इस गांव में प्रमुख रूप से पीने के पानी की समस्या, गलियों की दयनीय हालत और स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होने के कारण, समास्याओं का समाधान करवाने पहुंचे थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्द्र मोहन ने कहा कि सरकार का यह सर्वोच्च दायित्व है कि वह आम नागरिकों की, बिजली, पानी, रोटी कपड़ा और मकान की मूल भूत समस्याओं के इनिराकरण की और ध्यान दें। लेकिन हरियाणा सरकार अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से असफल रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बुधवार तक इंतजार करें अगर तब तक अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए तो फिर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने को विवश होना पड़ेगा और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह कालोनी मेरा परिवार है और चुनाव के दौरान यहां के लोग न तो कांग्रेस पार्टी का सांसद,न ही विधायक और न ही मेयर बना सके और इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसी लिए यहां पर वर्तमान पार्षद द्वारा विकास के मामले में भेदभाव किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से दृष्टि गोचर होता है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि चौधरी भजनलाल की सोच थी कि समाज के गरीब वर्ग के लोगों को कम से कम 2 मरले का प्लाट दिया जाए ताकि हर मां बहन का अपने मकान बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने वायदा किया था कि अगर उपेन्द्र कौर आहलुवालिया मेयर बनीं तो गरीबों को 3-3 मरले के प्लाट दिए जायेंगे , लेकिन यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि श्री मती आहलुवालिया मेयर का चुनाव हार गई अन्यथा आज तक सबको प्लाट मिल गए होते।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी शर्मा ने कहा कि चन्द्र मोहन पंचकूला के लोगों को अपना परिवार समझते हैं। जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करवाने के लिए श्री चन्द्र मोहन के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने कहा कि सभी एक जूट होकर कांग्रेस पार्टी का साथ दें तभी समस्याओं का समाधान तत्परता से करवाया जा सकता है। लोगों ने हाथ उठा कर भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराहेगें।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी शर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत किंगर , चरणजीत,प्राण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।