Friday, December 27

 करणीदानसिंह राजपूत – सूरतगढ़ 8 अप्रैल 2021.

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर संभाग का सूरतगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन है और इसके मुख्य द्वार का पार्क अधिकारियों की लापरवाही का शिकार होकर गंदगी और सूखे से भरा है। दूब शुरू में लगाई गई बाद में तो सिंचाई नहीं हुई।

पार्क की एक दीवार पर देश भर में सफाई का संदेश लिखा हुआ है लेकिन अधिकारी इस पार्क में सफाई कराना भूल चुके हैं। 

सूखे पत्ते गंदगी पाइप की लीकेज से निकलता हुआ पानी सड़ांध मार रहा है। बैंचें

यत्र तत्र बिक्री हुई पड़ी है। ऐसी हालत में यात्री यहां घंटे 2 घंटे बैठकर विश्राम कैसे कर सकता है? यात्री पार्क के गेट से भीतर घुसते ही जो हालत देखते हैं तो वापस बाहर हो जाते हैं।

पार्क में यात्री तो नहीं घुसते लेकिन कुत्ते और उनके बच्चे खेलते जरूर दिखाई देते हैं।

पार्क के बिल्कुल साथ में कचरा एकत्रित करने का स्थान है। आश्चर्य यह है कि कचरा स्थान पार्क से दूर होना चाहिए लेकिन यहां पर केवल दीवार बीच में है। कचरा स्थान की गंदगी से रोगाणु पार्क में आ सकते हैं । पार्क खतरे से भरा है।