सतीश बंसल सिरसा:
भाविप शाखा सिरसा की एक बैठक परिषद भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें भाविप की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र बांसल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि देवेन्द्र पाहुजा को कोषाध्यक्ष , छगन सेठी को सचिव, सविता बंसल को महिला प्रमुख, गंगाधर वर्मा को उपाध्यक्ष (सम्पर्क), मक्खन लाल गोयल को उपाध्यक्ष(सेवा), मित्रसेन गर्ग को उपाध्यक्ष(संस्कार), विश्वबंधु गुप्ता को सहसचिव, नीलकमल जी को सहसचिव, एस.पी. ग्रोवर को सह कोषाध्यक्ष, भगवान दास बंसल को सह कोषाध्यक्ष, विष्णु सिंगला को प्रचार सचिव, संजय मेहता को कानूनी सलाहकार, शशिभूषण शर्मा को कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुरेंद्र जोशी, डी. एन. अग्रवाल , सूर्यप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र यादव , मनोज, नरेन्द्र गुप्ता, अश्विनी गर्ग व अनुराग गुप्ता को कार्यकारिणी में लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर अशोक गुप्ता, प्रमोद गौतम, हरबंस नारंग हरिओम भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुई इस सभा में रमेश जींदगर, रमेश गोयल, इंद्र गोयल, कस्तूरी छाबड़ा ,दीपक शर्मा को मार्गदर्शक मंडल में लिया गया ।