- तीन कृषि कानूनों व खाद के बढ़े दामों के खिलाफ इनेलो का प्रदेशभर में प्रदर्शन 12 को: अभय चौटाला
- प्रदर्शन के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा जाएगा ज्ञापन
- आरएसएस व भाजपा को बताया कोरोना से भी खतरनाक
सतीश बंसल सिरसा:
इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने की मंशा से पहले तो तीन कृषि कानून बना दिए और अब डीएपी खाद आदि के दामों में वृद्धि कर
किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है, जिसके खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल आगामी 12 अप्रेल को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की शक्ल में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देगी।
वे शुक्रवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को बर्बाद करने वाले और पूंजीपतियों को मजबूत करने के लिए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले करीब चार माह से सड़कों पर आंदोलनरत हैं मगर किसान विरोधी सरकार ने किसानों को ठंड और गर्मी में मरने के लिए छोड़ रखा है मगर इनेलो किसानों के हितों के लिए कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी और इसलिए 12 अप्रेल को प्रदेशभर में इनेलो प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कहां तो देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय को दोगुणा करने का दावा करते थे मगर देशभर में तीन कृषि कानूनों को लागू करने की दिशा में केंद्र ने किसानों की कमर ही तोड़ डाली। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री को स्वयं मंडी के हालात का जायजा लेने की जरूरत है ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद व अन्य आवश्यक प्रबंधों की उचित व्यवस्था न की तो इनेलो मंडियों को ताले लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी। कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में प्रदेश में हुए घोटालों के संदर्भ में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इन घोटालों की जांच सार्वजनिक न करके मुख्यमंत्री मनोहरलाल स्वयं इस बात का प्रमाण दे रहे हैं कि वे इनमें संलिप्त हैं। इनेलो नेता ने कहा कि हाल ही में सरकार ने
करोड़ों की जमीन को सस्ते में बेचकर नए घोटाले को जन्म दिया है। इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा की बी टीम के रूप में कार्य करने वाले नेता के रूप में बताते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस बात की सहमति तो प्रदेश कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी स्वीकारोक्ति की है। उन्होंने कहा कि किसानों के पक्ष में आवाज उठाने वालों के खिलाफ भाजपा सरकार केस दर्जकर उन्हें भयभीत करना चाहती है मगर किसानों के पक्ष में खड़े लोग निडरता से इस बात का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव के सिलसिले में अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के मुद्दे पर कहा कि सभी पार्टी नेताओं को अपने विचार रखने का अधिकार है मगर ऐलनाबाद की जनता को बेहतर तरीके से पता है कि उनके हितों के लिए कौन सबसे बेहतर तरीके से सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके घोर विरोधियों को छोड़कर ऐलनाबाद हलके के जन जन का उनको आशीर्वाद प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस और भाजपा को कोरोना से भी भयंकर बताते हुए इनकी नीतियों को देश ओर देशवासियों के लिए सबसे घातक बताया। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के एक बयान पर भी उन्होंने इसे समाज को तोडऩे वाला बताया।
इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, इनेलो के वरिष्ठ नेता विनोद बेनीवाल, इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, गुरविंद्र सिंह गिल आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।