Monday, January 13

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर:

पूरे पंजाब में आज अकाली दल द्वारा कैप्टन सरकार और आम आदमी पार्टी के सरपरस्त अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया । जालंधर में भी यह प्रदर्शन हुआ जिसमें कई अकाली नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरु नानक मिशन चौक पहुंचे और कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी हाय हाय शुरू कर दिया । इस दौरान अकाली दल ने सुर्खियां बटोरने के लिए माइक किन्नरों के हवाले कर दिया । फिर क्या था किन्नरों ने पहले तो कैप्टन सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ खूब अपशब्द बोले, पर हद तो तब हो गई जब वह अकाली दल के प्रदर्शन में अकाली दल के नेताओं को ही अपशब्द बोलते हुए सुनाई दिए । अकाली दल के इस प्रदर्शनों में जहां किन्नरों ने इस बात की सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने एक प्रदर्शन में भाग लिया है । वहीं अकाली दल के नेता और कार्यकर्ता इसलिए सुर्खियों में आ गए क्योंकि किन्नरों द्वारा उनके नेताओं और पार्टी को अपशब्द बोलने के बाद वह सभी बजाय उन्हें मना करने के खुद मुस्कुराते हुए नजर आए ।

अकाली दल के इस प्रदर्शन में खास तौर से अकाली दल नेता और पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया सहित जालंधर छावनी से अकाली नेता एच एस वालिया भी मौजूद थे ।