उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में ऐलान किया कि दो मई को भाजपा सरकार आ रही है और प्रशासन के लोग वह काम न करें, जिससे आगे चल कर उनको पछतावा हो, ये टीएमसी की विदाई की बेला है, शानदार तरीके से इनको विदा कीजिए। प्रशासन चुनाव सम्पन्न कराने में ईमानदारी से अपना काम करे। मैं हेलीकाॅप्टर से देख रहा था कि जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा। लोकतंत्र में यह अच्छा नहीं है।
कोलकत्ता:
पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने टीएमसी नेताओं के साथ ही वहां के प्रशासनिक अफसरों को भी चेताया। उन्होंने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय हैं और भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए अधिकारी चुनाव में निष्पक्ष होकर काम करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई भी ऐसा काम न करें, जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर पछतावा हो। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। प्रशासन के लोग ऐसा न करें। टीएमसी सरकार की विदाई की बेला है, इसलिए शानदार तरीके से विदा करें।
मुख्यमंत्री ने रविवार को हुगली, चंदन नगर, खानाकुल और जंगीपाड़ा में चुनावी संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खानाकुल जनसभा में उन्होंने कहा कि दशकों से टीएमसी और वामपंथी अराजकता फैला रहे हैं। इन दलों के भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से सिर्फ भाजपा ही मुक्ति दिला सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती पर जन्मी विभूतियों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत देश को दिया है। ये वही धरती है जिसने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को आगे बढ़ाया, वीरांगनाओं को जन्म दिया। आज यहां के लोग वामपंथियों और टीएमसी की अराजकता से परेशान हैं।
उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए कहा कि जिस धरती ने 10 साल तक मुख्यमंत्री बनाए रखा, उसी धरती पर देश की शान का प्रतीक तिरंगे को लहराने वाले कार्यकर्ताओं की हत्या पर क्यों मौन हैं? टीएमसी के भ्रष्ट कृत्यों को उजागर करने वाले भाजपा कार्यकर्ता सुदर्शन प्रामाणिक की हत्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी हत्या टीएमसी के गुंडों ने की है। लेकिन प्रामाणिक का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गुंडागर्दी के शेष 28 दिन ही बचे हैं। दो मई के बाद तो टीएमसी के गुंडों की आने वाली पीढ़ियां भी गुंडागर्दी करना भूल जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने 30 से 40 साल कांग्रेस को 30 साल वामदलों और 10 साल टीएमसी को दिए हैं, लेकिन विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं कर सकते हैं। होली खेलने से रोका जाता है। ऐसा ही काम पहले यूपी में भी होता था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यूपी में कांवड़ यात्रा निकलती है, दुर्गा पूजा और होली खेली जाती है। सभी गुंडे यूपी से गायब हो चुके हैं और सिर्फ विकास का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले दुर्गा पूजा और रमजान एक साथ पड़ा था तो ममता दीदी ने दुर्गा पूजा पर रोक लगा दी थी। ममता दीदी का पूरा ध्यान दुर्गा पूजा के बजाय रोजा इफ्तार कराने में लगा रहता है।
दो घंटे बूथ पर बैठकर हार स्वीकार कर चुकीं हैं दीदी
चंदननगर की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि वामपंथी, टीएमसी और कांग्रेस ने युवा, किसान और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। यहां कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया। जबकि यूपी में कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। नंदीग्राम में दो घंटे एक बूथ पर ममता दीदी का बैठना यह बताता है कि टीएमसी अपनी हार स्वीकार कर चुकी है।
दीदी सिर्फ अपने भतीजे के विकास में लगीं
श्रीरामपुर विधानसभा के जंगीपाड़ा की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां का विख्यात हैंडलूम उद्योग दम तोड़ रहा है। फूड प्रोसेसिंग का कोई अच्छा केन्द्र न होने से यहां के आलू उत्पादन में लगे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। 10 साल से पश्चिम बंगाल में कोई उद्योग नहीं लगा। दीदी सिर्फ अपने भतीजे के ही विकास में लगी रहीं।