- उदित मेहंदीरता बने हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश महासचिव वसंजीव चोधरी बने हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के प्रदेश सचीव,
- पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन से लिया आशीर्वाद– चौ चंद्रमोहन से आशीर्वाद लेकर कार्यकारिणी विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा
- अमन दत्त ने कहा,लीगल फ्रेटर्निटी से जुड़े लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का करेंगे काम
- ।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के लिए निरन्तर भाई चंद्रमोहन जी व कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी सहायता कर वकील साथियो का मान बढ़ाया है।
पंचकूला न्यूज(4 अप्रेल 2021):
वार्ड नं 2 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार रह चुके अमन दत्त शर्मा एडवोकेट को कांग्रेस लीगल सेल की जिला पंचकूला इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया है जिसको लेकर उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन जी से आशीर्वाद लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी विस्तार समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने अमन दत्त को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया तो इसके साथ ही निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।अमन दत्त ने कहा कि लीगल फ्रेटर्निटी से जुड़े लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के लिए निरन्तर भाई चंद्रमोहन जी व कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी सहायता कर वकील साथियो का मान बढ़ाया है।
गौरतलब है कि पहले जिला सेशन कोर्ट अम्बाला हुई करती थी क्योंकि पहले पंचकूला जिला नही था।तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चंद्रमोहन के प्रयासों से 1996 में जिला पंचकूला का गठन किया जिसके बाद सेशन कोर्ट समेत अन्य न्यायिक व्यवस्था पंचकूला में आई जिससे वकीलों को सहूलियत हुई और अब आमजनमानस को भी परेशानी का सामना नही करना पड़ता।