Thursday, December 26

कमिश्नरेट पचंकूला – 05 अप्रैल 2021

पचंकूला पुलिस नें होम गार्ड व बैंक में नौकरी लगवानें के नाम पर धोखाधडी करनें वाले के खिलाफ किया मामला दर्ज ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 17 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता कुलदीप कौर पत्नि सतनाम सिह वासी परागपुर ,डेरा बस्सी नें शिकायत दर्ज करवाई कि प्रिन्स गुप्ता नाम के व्यकित नें उस से पजांब नैशनल बैक में चपडासी के पद पर भर्ती करवानें के नाम पर 2 लाख रुपये लिये थे । तथा कुछ अन्य लडको से होमगार्ड में लगवानें के नाम पर 6 लाख रुपये लिये है जो प्रिसं गुप्ता खुद को श्री ज्ञान चन्द गुप्ता स्पीकर , हरियाणा विधानसभा के साथ परिवारिक सम्बन्ध बताता था व नौकरी लगवानें का झाँसा देता था । शिकायत की प्रारम्भिक जाँच से सामनें आया कि प्रिंस गुप्ता ने बेरोजगार व्यकियो को झुठा झाँसा देकर नौकरी दिलवानें के नाम पर ठगी करके धोखाध़डी की है मामलें में गहराई जाँच करके सच्चाई सामनें लानें हेतु पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज करके जाँच शुरु कर गई है जो सबुतो के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

कमिश्नरेट पचंकूला – 05 अप्रैल 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ 5 किलो 445 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) के मामलें सलिप्त आरोपी द्वारा नशीले पदार्थ की समंगलिग करनें वालो को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरी व नशे पर रोकथाम हेतु नकेल कसते हुए दिनाक 30 मार्च 2021 को क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 26 की टीम नें एच.एम.टी पिन्जौर नाकाबन्दी करते हुए आरोपी जसवीर सिह पुत्र अजमेंर सिह वासी पपलोहा कालका पचंकूला को 5 किलो 445 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) बरामद करके पुलिस थाना पिन्जौर में 15-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी गिरफ्तार करके पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।

 जो मामले में आगामी तफतीश करते हुए मामलें में धारा 29-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत ईजाद करके चुरा पोस्त की तशकरी करनें वाले आरोपी को दिनाक 04 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान भुपेन्द्र् सिह उर्फ पिन्दा पुत्र सतनाम सिह वासी भौपर जिला कैथल हाल समाना पटियाला के रुप में हुई । जो आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जो मामले का अनुसधान अभी जारी है ।