Police Files, Chandigarh – 05 April

“Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05. 04. 2021

Two arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh (aged 32 years) near dividing road Sector 14/15 towards Sector 15 side on 04.04.2021 and recovered 9 gram smack from her possession. A case FIR No. 45, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh (aged 35 years) near Shani Mandir, Railway road, Mauli Jagran, Chandigarh on 04.04.2021, and recovered total 100 injections of Promethazine Hydrochloride and Pentazocine from her Possession on 04.04.2021. A case FIR No. 29, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

          A lady resident of Village Khuda Jassu, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 9 years has been missing from her house since 03.04.2021. A case FIR No. 35, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Ankit Sharma R/o # 2264/A, Sector-20/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s cycle from parking of Rose Garden, Sector-16, Chandigarh on 01.04.2021. Later one person namely Nim Kanta R/o # 97/1, Khuda-Ali-Sher, Chandigarh (age 38 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 47, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dr. Surendra Kumar Sharma R/o # 5466/3, Category-II, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away coins of Rs. 2000/-, cash Rs. 20,000/-, one gold ring, two watches, iron press and steal lock box from his residence after broken the locks between 01.04.2021 to 04.04.2021. A case FIR No. 47, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amanpreet Singh R/o # 1437, DMC, Chandigarh reported that two unknown persons stole away complainant’s mobile phone from his residence on 04.04.2021. A case FIR No. 37, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 66, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of a lady resident of Distt. Begusarai, Bihar against unknown driver of car No. CH03P-6529 who sped away after hitting to a pedestrian person namely Goga at dividing road, Sector 43/52, Chandigarh on 03.04.2021. Pedestrian person got injured and admitted in GH-16 and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 41, U/S 379-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ravi Shankar R/o # 48, Village Faidan, Chandigarh who reported that unknown motorcyclist snatched away complainant’s mobile phone near park, Sector 47, Chandigarh on 04.04.2021. Investigation of the case is in progress.

उदित मेहंदी रता बने हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश महासचिव

  • उदित मेहंदीरता बने हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस  लीगल सेल के प्रदेश महासचिव वसंजीव चोधरी बने हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के प्रदेश सचीव,
  • पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन से लिया आशीर्वाद– चौ चंद्रमोहन से आशीर्वाद लेकर कार्यकारिणी विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा 
  • अमन दत्त ने कहा,लीगल फ्रेटर्निटी से जुड़े लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का करेंगे काम 
  • ।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के लिए निरन्तर भाई चंद्रमोहन जी व कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी सहायता कर वकील साथियो का मान बढ़ाया है। 

पंचकूला न्यूज(4 अप्रेल 2021):

वार्ड नं 2 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार रह चुके अमन दत्त शर्मा एडवोकेट को कांग्रेस लीगल सेल की जिला पंचकूला इकाई का प्रधान नियुक्त किया गया है जिसको लेकर उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन जी  से आशीर्वाद लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी विस्तार समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने अमन दत्त को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया तो इसके साथ ही निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।अमन दत्त ने कहा कि लीगल फ्रेटर्निटी से जुड़े लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के लिए निरन्तर भाई चंद्रमोहन जी व कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी सहायता कर वकील साथियो का मान बढ़ाया है। 

गौरतलब है कि पहले जिला सेशन कोर्ट अम्बाला हुई करती थी क्योंकि पहले पंचकूला जिला नही था।तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने चंद्रमोहन के प्रयासों से 1996 में जिला पंचकूला का गठन किया जिसके बाद सेशन कोर्ट समेत अन्य न्यायिक व्यवस्था पंचकूला में आई जिससे वकीलों को सहूलियत हुई और अब आमजनमानस को भी परेशानी का सामना नही करना पड़ता।

वीरेंद्र बैद को महावीर इंटरनैशनल के अध्यक्ष का दायित्व

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर, 4 अप्रेल 2021

सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 

 बैद पूर्व में भी इस दायित्व को संभाल चुके हैं।

  अर्जुन वधवा एवं राजेश झूंथरा चुनाव अधिकारी थे। संस्था के वृद्धाश्रम में रविवार को इस आशय की घोषणा के बाद बैद ने आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज हित का सिलसिला जारी रखा जाएगा।

वीरेंद्र बैद महावीर इंटरनैशनल की शासकीय परिषद के सदस्य, लायन्स क्लब के अध्यक्ष एवं रीजन चेयरमैन भी रह चुके हैं। जिला बाल कल्याण समिति एवं जिला परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय, लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य के रूप में भी बैद के कार्य सराहनीय रहे हैं।00

राजपूत क्षत्रिय संस्था के प्रह्लाद सिंह राठौड़ अध्यक्ष,अजयसिंह चौहान सर्वसम्मति से महासचिव निर्वाचित

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 4 अप्रैल 2021

राजपूत क्षत्रिय संस्था के चुनाव सर्वसम्मति से हुए जिनमें प्रह्लाद सिंह राठौड़ अध्यक्ष एवं अजयसिंह चौहान महासचिव निर्वाचित हुए। 

 करणी माता मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रिय संस्था की अध्यक्ष श्री मल सिंह भाटी जी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।

 संस्था के वरिष्ठ सदस्य पूर्व में अध्यक्ष रहे श्री हरि सिंह भाटी ने नये अध्यक्ष पद हेतु प्रह्लाद सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका मीटिंग में पधारे समाज के सभी राजपूत सरदारों ने समर्थन किया। 

 सर्वसम्मति से प्रहलाद सिंह राठौड़ को अध्यक्ष नियुक्त किया और श्री अजय सिंह चौहान को महासचिव नियुक्त किया।

 मीटिंग में अध्यक्ष श्री मल सिंह जी भाटी ने संस्था में किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। विदित रहे की मलसिंह भाटी जी के कार्यकाल में कई सराहनीय विकास हुए जिनमें धर्मशाला निर्माण प्रमुख है।

संस्था में पधारे सभी राजपूत सरदारों ने होली स्नेह मिलन समारोह उत्साह पूर्वक एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

 संस्था के अध्यक्ष श्री मल सिंह भाटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह जी को बधाई दी और संस्था में एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया।

संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक प्रह्लाद सिंह ने आगामी मीटिंग में अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने का कहा। 

 मीटिंग में संस्था के वरिष्ठ सदस्य हरि सिंह भाटी, डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़ भीम सिंह राठौड़ छत्रपाल सिंह राठौड़ लाल सिंह बीका बजरंग सिंह पवार राजेंद्र सिंह परिहार पेप सिंह राठौड़ गोपाल सिंह राठौड़ दीपक सिंह खुशाल सिंह राठौड़ बालू सिंह भाटी मनोहर सिंह ठुकराना लक्ष्मण सिंह शेखावत शायर सिंह रतन सिंह बीका राजकुमार सिंह परमार महेंद्र सिंह पार्षद राजीव प्रताप सिंह चौहान सूरज सिंह भाटी वीरेंद्र सिंह सिसोदिया रामेश्वर सिंह सिसोदिया विक्रम सिंह खींची विक्रम सिंह राठौड़ राजेश सिंह तोमर नारायण सिंह राठौड़ हनुमान सिंह भंवर सिंह शेखावत बलवीर सिंह शेखावत अजीत सिंह भाटी गुरदयाल सिंह महेंद्र सिंह शेखावत प्रमोद सिंह गणपत सिंह भाटी हिम्मत सिंह रेवंत सिंह वीरेंद्र सिंह राठौड़ पूरन सिंह मनोहर सिंह राठौड़ अजीत सिंह राठौड़ अजय सिंह चौहान सहित राजपूत सरदार शामिल हुए।

ईट भट्टा व्यापारी महावीर कोठारी सूरतगढ़ गंभीर घायल.सिर में चोट से कोमा में

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 4 अप्रैल 2021.

प्रसिद्ध ईंट भट्ठा मालिक महावीर कोठारी ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे में गिरने से सिर की चोट से गंभीर घायल हो गए और दुर्घटना के बाद से उनके होश में आने का इंतजार है। उनका उपचार घटना के बाद से श्री गंगानगर के टांटिया हास्पीटल में चल रहा है।

महावीर कोठारी करीब 72 वर्ष के हैं और यह दुर्घटना उनके भट्ठे पर 31 मार्च 2021 की शाम को करीब 6 -साढे छह के समय हुई।  वे असावधानी से फिसल गए और गहरे गड्ढे में गिर गए। भट्ठे पर काम करने वालों ने उन्हें निकाला। उनके गिरने पर सिर के अलावा भी चोटें लगी।

उन्हें सूरतगढ़ में एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में पहुंचाया गया और इसके तुरंत बाद गंगानगर लेजाया गया। 

महावीर कोठारी जी के पुत्र पवन कोठारी से मेरी आज दोपहर बाद 2-25 मोबाइल वार्ता हुई है। पवन कोठरी ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगने से कोमा मे है,अभी तक स्थिति में  सुधार की होश में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

माहेश्वरी समाज में कोठरी कुटुम्ब काफी बड़ा और समाजसेवी और धर्मप्रेमी है। इस परिवार में महावीर कोठरी के घायल होने से सभी मिलने वाले ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।

rashifal-32

राशिफल, 05 अप्रैल

Aries

05 अप्रैल, 2021:   बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

05 अप्रैल, 2021:  सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

05 अप्रैल, 2021:   आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

05 अप्रैल, 2021:   सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

05 अप्रैल, 2021: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

05 अप्रैल, 2021:     दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

05 अप्रैल, 2021:     मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

05 अप्रैल, 2021:     बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

05 अप्रैल, 2021:    ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

05 अप्रैल, 2021:    लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

05 अप्रैल, 2021:    आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

05 अप्रैल, 2021:   मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-5

पंचांग 05 अप्रैल 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 02.19 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 02.05 तक है, 

योगः शिव सायंः 04.53 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, 

सूर्यास्तः 06.37 बजे।

नोटः  श्री कुम्भ स्नान महात्म्य हरिद्वार

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।