सतीश बंसल सिरसा:
डबवाली रोड पर एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक स्थित माता श्री पद्मावती धाम के प्रांगण में गत दिवस धाम के संचालक दीप सागर जी महाराज के सानिध्य में विश्व शांति महायज्ञ एवं अर्धरात्रि जागरण संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी भूपेश मेहता ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद, आदिश जैन सुनामवालों ने की। दीप सागर सेवा समिति शिमला वालों ने बतौर मुख्य यजमान महायज्ञ में आहुति डाली। प्रवक्ता मानकचंद जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व कर्नाटक तक से श्रद्धालुओं ने पधार कर अपनी भावना व्यक्त की। बाहर से पधारे सुप्रसिद्ध गायक मयूर जैन इंदौर वाले, वासुजैन, सौरभ जैन, अनू जैन दिल्ली व गाजियाबाद से, जबकि मनोज कुमार मुरैना मध्यप्रदेश से पधारे थे। ‘कभी भक्तों के घर भी मैया आया करो, खाली पड़ा है दिल मेरा इसमें रहा करो’, ‘मेरी मैया तेरी हो रही जय जयकार जगत में डंका बाजरेहया’, ‘भीड़ लगी रहती है मां तुम्हारे द्वारे’, ‘जब मैं खिड़की खोलू तेरा दरबार नजर आए’ इत्यादि भेंटे मां के चरणों में गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानकचंद जैन ने इस धार्मिक कार्यक्रम का मंच संचालन बखूबी किया। सुबह माता के 16 श्रृंगार का सौभाग्य सुप्रसिद्ध समाजसेवी कैलाशचंद सिंघाची को प्राप्त हुआ। सभी बाहर से पधारे मेहमानों को महाराज ने पटका व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। शहर की जानी मानी शख्सियत मिसेज इंडिया 2019 कंचन कटारिया नेे अपने विचार रखें व धाम के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम को तीर्थकरं चैनल पर टेलीकास्ट भी किया गया। इस मौके पर प्रधान कृष्ण गुप्ता फैंशन कैंप वाले, उप प्रधान विपिन बांसल, उप कोषाध्यक्ष रवि गर्ग, डॉ. राजकुमार निजात, एडवोकेट दीपिका जैन, विमल वैद्य, प्रवक्ता मानकचंद जैन, तरसेम अरोड़ा, सुभाष वर्मा, डॉ. आरके जैन, डॉ. महेेश जिंदल, डॉ. सुभाषिनी, अविनाश फुटेला, डॉ. रविंद्र भारद्वाज, नरसिंह बांसल, रमेश साहुवाला, प्रेम सैनी, तजिंद्र मित्तल, रमेश मंहानी, सुरजीत चौधरी भी मौजूद थे।