संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों का धरना
सतीश बंसल सिरसा 5 अप्रैल:
भारतीय खाद्य निगम के कंगनपुर रोड स्थित कार्यालय के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिले के विभिन्न किसान संगठनों की ओर से आज धरना आयोजित किया गया व केन्द्रीय खाद्य मंत्री को एफ.सी.आई. के प्रबन्धक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए हरियाणा किसान सभा के जिला कन्वीनर डॉ० सुखदेव सिंह जम्मू ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी कि किसानों की फसल खरीदने के लिए एफ.सी.आई. का बजट बढ़ाया जाए ताकि किसानों की फसल समय पर खरीदने के लिए अधिक-से-अधिक मंडियां चालू रखी जा सकें, फसलों को एम.एस.पी. या इससे ऊपर रेट पर खरीदने की गारन्टी हो।
इस अवसर पर किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा एफ.सी.आई. का बजट कम करके एफ.सी.आई. को लगातार कमजोर किया जा रहा है। यदि एफ.सी.आई. कमजोर होती है तो सारी खाद्य वितरण प्रणाली ही समाप्त हो जाएगी, साथ ही किसान की फसल की खरीद भी एम.एस.पी. न होने के चलते औने-पौने दामों पर बिकेगी। इसलिए कृषि विरोधी तीनों कानूनों को रद्द करके एफ.सी.आई. को बचाया जाए व मजबूत किया जाए ताकि खाद्य वितरण प्रणाली मजबूत हो और किसानों को भी एम.एस.पी. की गारन्टी हो। इसके अलावा ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि किसान की फसल खरीद व रकम अदायगी में कई पेचीदगियां हैं, अत: इस प्रणाली को सरल बनाया जाए।
इस अवसर पर हरियाणा किसान सभा के प्रबुद्ध वक्ता का० स्वर्ण सिंह विर्क, तिलकराज विनायक, बलराज सिंह बणी, रघुबीर सिंह नकौड़ा, मजदूर किसान संगठन की ओर से भूपेन्द्र नम्बरदार, गुरविन्दर सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह गिल, लखविन्द्र सिंह लक्खा आदि ने भी धरनारत किसानों को सम्बोधित किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!