Thursday, December 26

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 3 – अप्रैल 2021.

बीकानेर से अमृतसर ( वाया सूरतगढ़)अनूपगढ़ से हरिद्वार ( वाया सूरतगढ़) रेल चलाने,सूर्योदय नगरी से मुख्य बाजार तक फुटअंडर ब्रिज निर्माण करने, सूर्योदय नगरी की तरफ प्रतीक्षालय मय आरक्षण खिड़की, लाइटिंग व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा राजपुरा पीपरन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करने सहित मांगों को लेकर शहर की सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आज रेलवे स्टेशन के दोनों द्वारों पर धरना देकर घेराव किया। 

रेल विकास संघर्ष समिति के  पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत यह किया किया गया। जिसमें पूर्व विधायक अशोक नागपाल, समिति संयोजक कृष्ण गोदारा अध्यक्ष,अमित कड़वासरा,गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष परमजीत सिंह गिल,गुरुद्वारा नानक देव जी अध्यक्ष हरनेक सिंह, नगर पालिका पार्षद जसराम टाक,लखविंदर सिंह,शंकर नायक, सत्यनारायण छिंपा,पूर्व पार्षद अजय धींगरा, शंकर नायक, पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक आहूजा,रोटरी क्लब के परमजीत सिंह बेदी, स्वर्णकार समाज के सुभाष सोनी,पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी के चरणजीत सिंह टंडन,मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवचंद दैया,महावीर इंटरनेशनल के संजय बैद कुम्हार समाज समिति के अध्यक्ष भागीरथ गेदर, भारतीय प्रजापति ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष व कुम्हार समाज के बलराम, संघर्ष समिति के सह सचिव रामप्रताप खोरवाल उपाध्यक्ष नौरंग सिंह,संगठन मंत्री अमित कल्याणा,हरनेक सिंह मान,गुरुचरण सिंह कंबोज सिख,सतनाम वर्मा,समिति के कोषाध्यक्ष विमल सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। 

धरना घेराव के बाद संघर्ष समिति कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक राज सिंह शेखावत को मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। आगामी कार्रवाई के लिए संघर्ष समिति जल्दी ही घोषणा करेगी।