Thursday, December 26

सतीश बंसल सिरसा:

हरियाणा पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर रहे कैलाश चंद सैन व हनुमान सिंह अब सेवानिवृत्त हो गए है। उक्त अधिकारी सेवानिवृत्त के बाद रानिया रोड स्थित सैन मंदिर में सैन जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे, जहां उनका सैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। जिला ग्रामीण प्रधान रामकिशन सैन ने अधिकारियों के सम्मान में कहा कि पुलिस की नौकरी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। कैलाश चंद सैन व हनुमान सिंह ने सैन समाज को हमेशा सहयोग दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैन समाज ने पहली बार ऐसा चलन शुरू किया है, जिसके तहत सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। अब यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने समाज से अपील की है कि सैन समाज के प्रधान को सैन समाज के लोग हर सुख दुख की सूचना जरूर दे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष हरिकिशन कुतनिया, राजकुमार रानियां, रोहताश जसाईवाल, प्रधान महेंद्र सैन, राजवीर दिनोदिया, पप्पू दिनोदिया, रामस्वरूप दिनोदिया, मामचंद कालीधाड़, अजय कालीधाड़, संदीप ढहनवाल, मदन रानीवाल, प्रेम खासपुरिया, प्रहलाद राय,  राष्टï्रीय प्रचारक विजय सैन सहित सैन समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।