पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 मार्च

कमिश्नरेट पचंकूला – दिनांक 24 मार्च 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें भैंस चोर को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए भैस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवाब पुत्र अकबर वासी साँसपुर जटा सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पवन कुमार पुत्र दीना नाथ वासी गांव कामी, थाना चण्डीमंदिर, जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22/23-01-2020 की रात्री को 10.30 पी0एम0 पर अपने भैसो के बाडे मे अपनी भैसो के बरामदो को पलड से अच्छी तरह से बन्द करके अपने घर चला गया था । जो आज दिनांक 23.01.2020 को समय करीब 6.30 ए0एम0 पर जब हम अपने बाडे मे आया और देखा कि बाडे मे से मेरी 4 भैस वा 1 कटडी के गले की संगले खुली पडी थी और रस्से गले के कटे हुए पडे थे और बाहर वाले गेट का ताला टुटा हुआ था जो कोई नामपता नामालुम व्यक्तियो द्वारा मेरी 4 भैसे वा 1 कटडी चोरी की जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 23.03.2021 को आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें चाकु से वार करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु कमर कसी हुई है । इसके अलावा नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु प्लान के तहत कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा कल दिनाक 23.03.2021 को चाकु से वार करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान  सुरज उर्फ पोता पुत्र मोहिन्द्र वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 21.03.2021, शिकायतकर्ता रोशन पुत्र ज्ञान चन्द वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 20-03-2021 को करीब 8.00 बजे शाम के जब वह काम से घर पर आ रहा था । जब वह इन्दिरा कालोनी मस्जिद के पास पुल से जा रहा था तो मेरे पीछे से पोटा पुत्र महेन्द्र ने चाकू से वार कर दिया । जब मैने पीछे मुड कर उसको पकडा तो वह छुडा कर भाग गया । उसके साथ और कोई नही था वह अकेला था । फिर मैं वही बेहोश होकर गिर गया । फिर मुझे वहां से सरकारी अस्पताल सैक्टर 06 पचकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 324/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की आगमी जाँच पडताल करवाई करते हुए कल दिनानक 23.03.2021 चाकु से वार करनें वाले उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें मारपिटाई लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दर्शन पुत्र दलीप सिह वासी मोरनी चण्डीमन्दिर, सन्दीप कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी रायपुररानी पचंकूला तथा सन्दीप कुमार पुत्र सिघं राम वासी रामपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ब्रिज पाल पुत्र स्व. जगत राम वासी गाँव धारडा भोज पौटा मोरनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दर्शन गाँव बौन्टा मोरनी की शादी में गया हुआ था । वहा पर पार्टी में सभी नें शराब पी रखी थी जो वह पर दर्शन सिह के साथ मेरी कहा हुई हो गई । दर्शन सिंह वा उसके अन्य साथियो ने मेरे साथ मार पीट वा गाली गलोच किया जो इस झगडे मे मेरे शरीर के अन्य हिस्सो पर कई चोटे आई है । जिन्होने मुझे दोबारा रास्ते मे रोककर भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । जिस बारे पुलिस चौकी मोरनी में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 323/341/506/34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 23.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

पुरानी भारतीय करंसी बदलनें के मामलें में 60 लाख रुपये की ठगी करनें वाले आरोपियों को लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें पुरानी करंसी बदलनें के नाम पर धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो पहचान सन्जीव कुमार गौड पुत्र हरचरण सिह गौड वासी बिटला कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई तथा गुरदीप उर्फ दीपक पुत्र जगन्नाथ वासी गुरदेव नगर कुरुक्षेत्र के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2019 शिकायतकर्ता भुपेन्द्र सिहं पुत्र श्री जनकराज ग्रोवर वासी पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो की पेशे से बिजनैसमैन है जिसकी फैक्टरी लालडु पजाब में है जो हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला अपनें परिवार के साथ घुमनें के लिए आ जाता है एक दिन सांय के समय हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला में घुमनें के लिए आया जहा पर उनकी मुलाकात योगेश तनेजा से हुई । जो कि दोनो एक ही जिलें होनें के कारण अच्छी जान पहचान हो गई । जिसका सिरसा में प्रापर्टी को काम है जो योगेश तनेजा नें बतलाया कि मेरा एक जानकार की कम्पनी भारत सरकार से स्वीकृती प्राप्त है कि, वह भारतीय रिर्जव बैंक इण्डियां की किसी भी शाखा में पुरानी करसी को जमा करवाकर, नई करंसी को प्राप्त कर सकती है। जिस पर अब गैर कानूनी है, जिस पर योगेश तनेजा ने मुझे कहा कि, उपरोक्त कम्पनी के पास भारत सरकार की तरफ से ही अधिकार है और यह सब गैर कानूनी नही है। जो मुझे बतलाया गया था कि, डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के पास करीब 100 करोड रुपये पुरानी करंसी है । डाक्टर रमेश पुरानी 100 करोड़ की करंसी को वर्तमान 25 करोड़ की करंसी के बदले के लिए तैयार है । जिस सम्बन्ध में मुझे यह भी बतलाया था कि, उक्त डील में नकद वर्तमान करंसी के बदले में पुरानी करंसी की विडीयों दिखाई जाती है । विडीयों दिखाने के उपरान्त केवल 72 घण्टों में करंसी बदलनी पडती है, यदि करंसी नहीं बदली जाती, तो विडीयों दिखाने के सम्बन्ध में दिये गये पैसे डुब जाते है। दिनांक 17.02.2019 को हम दौबारा हर्बल पार्क सैक्टर-25 पंचकूला में मिले थे और मैने 03 लाख रुपये नकद दिये थे और अपने दोस्त हवा सिहं पुनिया, से बातचीत की और हवा सिहं पुनिया को भी पैसे लगाने के लिए राजी किया । हवा सिहं पुनिया से बातचीत करने इसके उपरान्त, मैं योगेस तनेजा वगैरा के साथ, अपनी ब्रेजा गाडी में सैक्टर-25 पंचकूला से शिमला के लिए निकल गये थे । हम सभी शिमला में अग्रवाला होटल में गये थे, जहां पर एक व्यक्ति, जिसका परिचय डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के नाम से करवाया था।

नांक 17.02.2019 की रात को ही हवा सिह व रमेश कुमार शिमला हमारे पास अग्रवाल होटल में पहुँच गये थे। जो अग्रवाल होटल में पहुँच कर रात को हमारी आपस में बातचीत हुई। जो बातचीत के दौरान दिल्ली की एक कम्पनी, जिसके मालिक प्रशांत व दिनेशू हैं, द्वारा पुरानी 100 करोड़ की करंसी कर, हमें 35 करोड वर्तमान करंसी देने बारे बात पक्की हुई। जिस सम्बन्ध में साफ कागज पर योगेश तनेजा एवं प्रशांत द्वारा लिखित में दिया गया था। उपरोक्त डील के शर्तों के अनुसार डील से पहले पैसे बदलने वाली कम्पनी के बैंक खाता में बतौर सिक्योरटी 3 लाख रुपये जमा करवाने थे, पुरानी करंसी की विडीयों दिखाने के लिए बतौर सिक्योरटी कुछ 3 लाख नकद, डाक्टर रमेश को दिये जाने थे, यदि डील कामयाब नही होती तो प्रंशात, दिनेश द्वारा हमें 15 लाख रुपये दिये जाने थे। मुताबिक डील हमें बतलाया कि, आपसे पंचकूला में लिये गये 03 लाख रुपये डाक्टर रमेश के पास है, इसके अतिरिक्त दिनांक 18.02.2019 को कम्पनी में फोन करके 3 लाख रुपये आर०टी०जी०एस० के माध्यम से प्रशांत एवं दिनेश की ब्रांच के केनरा बैंक के अकाऊट में डलवाये गये थे। मुताबिक डील दिनेश कुमार द्वारा हमें 3 लाख का चैक दिया गया व 12 लाख रुपये नकद देने की बात हुई थी । जो रात को डाक्टर रमेश अग्रवाल होटल से पास ही बने एप्पल रिजोर्ट शिमला में चला गया था। मुताबिक डील डाक्टर रमेश द्वारा तीन लाख नई करंसी के बदले में, दिनांक 18.02.2019 को सुबह के समय हमें पुरानी 500-1000/रुपये की करंसी से भरे बक्सों की विडीयों दिखाई थी । विडीयों में पुरानी करंसी के साथ एक 50/रुपये का नई करंसी का नोट भी दिखाई दे रहा था। इसके उपरान्त दिनांक 18.02.2019 को दिल्ली वासी प्रशांत व दिनेश के बुलाने पर हमारे पास शिमला अग्रवाल रिजोर्ट में आये थे। जिनको योगश तनेजा ने हमारे सामने अग्रवाल होटल में डाक्टर रमेश से मिलाया था। प्रशांत एवं दिनेश की डाक्टर रमेश के साथ पुराने व नये पैसों की डील कामयाब नही हो पाई थी और प्रशांत एवं दिनेश की कम्पनी की कमी परदर्शित हुई थी । जिस कारण हमारे 6 लाख रुपये डुब गये थे। इसके बाद प्रशात ने हमें कहा कि, मै 1/2 दिन में दुसरी कम्पनी लेकर आता हूँ, जो पैसे बदलवा देगी। आपका जो 6 लाख का नुकशान हुआ है, उसके बदले में 15 लाख रुपये देने के लिए मै बाध्य हुँ और आपको अलग से कमीशन भी मिलेगी । इसके बाद प्रशांत एवं उसका भाई दिनेश करीब दिनांक 20. 02.19 को दौबरा एक गोहाटी की कम्पनी को लेकर, शिमला अग्रवाल होटल में आये थे । जो फिर से डाक्टर रमेश एवं गोहाटी की कम्पनी की आपस में मिटिंग हुई थी, परन्तु डील कामयाब नही हुई थी । इसके बाद डाक्टर रमेश ने हमें कहा था कि, कब तक छोटा-मोटा काम करोगें । मेरे पास एक बड़ा काम है। मेरे दोस्त संजय गौड वासी पिन्जौर एवं अजय सिंगला के पास बद्दी, हिमाचल प्रदेश में 1500 करोड रुपये पुरानी करंसी पड़ी है । इसके उपरान्त दिनांक 21.02.19 व 22.02.2019 को हम शिमला से बद्दी हिमाचल प्रदेश में आ गये थे। जहां पर होटल फोरसीजन में डाक्टर रमेश ने हमारा परिचय एक व्यक्ति अजय कुमार उर्फ दीपक सिंगला उर्फ दीपा उर्फ राजा जी और संजय गौड का परिचय बददी के पुराने राजा परिवार से तालुक रखने वाला बतलाकर, करवाया था। इसके बाद इन्होने बतलाया कि, हमारे पास 1500/करोड रुपये की पुरानी करंसी पड़ी है। यदि आप बदलना चाहते है तो, 500-500 करोड रुपये करके बदलवा दो। उक्त करंसी की विडीयों लेने की फीस 10 लाख रुपये लगेगी उक्त करंसी 72 घण्टे में बदलवानी पडेगी। जो इस सम्बन्ध में करीब 4/5 दिन हमारी डाक्टर रमेश के माध्यम से अजय कुमार सिंगला, संजय गौड से बातचीत चलती रही और इसके उपरान्त हमारे द्वारा डाक्टर रमेश, अजय कुमार वा संजय गौड की बातों में आकर, ( 4 लाख रुपये हवा सिंह ने मेरे अकाऊट में डलवाये थे और मैने हवा सिहं द्वारा डलवाये गये पैसे, बैंक अकाऊट से नकद निकलवाकर) 10 लाख रुपये नकद अजय सिंगला एंव संजय गौड को दिये थे।, आपको 1 करोड़ रुपये जमा करवाना पडेगा। लेकिन बाद में फैसला हुआ और हमारे द्वारा कम्पनी के बिहेव पर 50 लाख रुपये (हवा सिहं द्वारा 35 लाख रुपये नकद मंगवाकर व 05 लाख के तीन चैक मेरी फर्म लालडू के सिंडीकेट बैंक के) दिये थे। इसके उपरान्त अजय व संजय गौड ने हमारे साथ डील नही की थी । इसके उपरान्त हमारे द्वारा विरोध करने पर संजय गौड व अजय सिंगला ने कम्पनी के विल्यम जैरी व जैन साहब के सामने कहा कि, हम दो दिन बाद दौबारा यह काम करवा लेगें और हमें भरोसा देकर वहां से भेज दिया गया। जो अब हमें पता चला है कि डाक्टर रमेश, जिसे हमें शिमला के राज परिवार का सदस्य बतला कर मिलवाया गया था, वह गांव दोराहा, जिला लुधियाना पंजाब का बसींदा है और लोगों के साथ धोखाधडी का काम करता है। इब्राहीम सैफी, कांशीपुर, उतराखण्ड का रहने वाला है। अरसद वासी रौनक स्वीट्स वाली गली पिन्जौर एवं रेहडी मार्किट मनीमाजरा में पुराने मोबाईलों का करोबार है। जो उक्त विषय के सम्बन्ध मे मेरे द्वारा एक शिकायत पहले भी श्रीमान् उपायुक्त पुलिस पचंकूला को दी थी, मेरे द्वारा पहले दी गई शिकायत के सम्बन्ध में पहले भी उपरोक्त दोषियान को पुलिस द्वारा शामिल जांच होने के लिए मैसेज दिया था, परन्तु कोई भी शिकायत के सम्बन्ध में शामिल जांच नही हुआ था। इसके अतिरिक्त उपरोक्त डाक्टर रमेश, अजय सिंगला व संजय गौड द्वारा मेरे साथ दिनांक 19.06.2019 को रैड-बिशप पंचकूला में आपसी पंचायती समझौता किया था, और समझौता के अनुसार आरोपी संजय गौड उर्फ संजीव कुमार पुत्र श्री हरचरण सिहं, वासी मकान नम्बर-153/01 गुप्ता कालौनी पिन्जौर, जिला पंचकूला ने लिखित में दिया था कि, हमें शिकायत के सम्बन्ध में एक दो दिन का समय दिया जाए, ताकि वह, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश के साथ मिलकर, मेरे साथ समझौता कर सके। इसके उपरान्त दिनांक 20.06.2019 को संजय गौड उर्फ संजीव कुमार, रमेश कुमार ने मेरे साथ पुनः समझौता किया था कि, वह सभी एक सप्ताह में मुझे 32 लाख रुपये दें देगें। इसके उपरान्त संजय गौड उर्फ संजीव कुमार वासी पिन्जौर, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश मुझे बार-2 कहते रहे कि, आप हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नही करवाओं, हम जल्द ही आपको आपके पैसे दे देगें। जो अब कुछ दिनों से उपरोक्त दोषीगण मेरा फोन नहीं उठा रहे है। इसके अतिरिक्त मुझे यह भी पता चला है कि, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला व अन्य, पंजाब में नोट बदलने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने के कारण पकडे गये है और बंद जेल है। जो अब अखबार के माध्यम से मुझे पता चला है कि, उक्त लोगों के खिलाफ पहले ही पंजाब, हरियाणा, उतराखण्ड में ठगी को लेकर केस दर्ज है इनके द्वारा मेरे से धोखा-धड़ी करके लुटे गये 60 लाख रुपये दिलवाने की कृपा करे । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धाराओ 406,420, 489C, 489D, 120B IPC वा 7 The Specified Bank Notes ( Suggestion and  liabilities  Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है । जिस मामलें में जाँच करते हुए क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नं उपरोक्त कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

नानी बाई रो मायरो में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

  • फूलों की वर्षा के बीच हुई सांवरे की चर्चा
  • नानी बाई रो मायरो में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
  • भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया श्रीकृष्ण की भक्ति का आनंद

सतीश बंसल सिरसा:

स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट एवं स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का भव्य आगाज़ हिसार रोड स्थित निशुराज में हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का गुणगान करते हुए आनंद लिया।
कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथाव्यास जयाकिशोरी ने संगीतमयी कथा के दौरान भक्त नरसी के जीवन से जुड़े विभिन्न रोचक पहलुओं को उजागर किया वहीं
इंसान को प्रभु को हर पल याद रखने का भी संदेश दिया।

कथा आरंभ करने से पूर्व कथाव्यास जयाकिशोरी ने मंच पर स्व. श्रीमती रेखा शर्मा एवं स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि व भगवान श्रीकृष्ण को नमन करते हुए सिरसा के प्रतिष्ठित पंडित होशियारीलाल शर्मा, उनके पुत्र राजकुमार शर्मा एवं मुरलीधर झूंथरा परिवार के चंद्र झूंथरा द्वारा स्व. रेखा शर्मा एवं स्व. सोनाली झूंथरा की स्मृति में किए जाने वाले सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने स्व. रेखा शर्मा के जन्मदिवस पर आरंभ हुई इस कथा में यह कामना भी की कि पिछले करीब एक साल से कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुई भगवत कथाओं का दौर रूकने न पाए क्योंकि इंसान की वास्तविक खुशी प्रभु को स्मरण करने में है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने भौतिक जीवन में बेशक व्यापार करे अथवा अन्य संसाधनों से धन का प्रबंध करे मगर सारी प्रक्रियाओं के दौरान जगत के रचनाकार को कभी न भूले क्योंकि उन्हीं की अनुकंपा से व्यक्ति पद, प्रतिष्ठा और पैसा आदि प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि गृहस्थ में रहकर भी प्रभु को हर समय स्मरण रखना चाहिए।

भक्त नरसी के संदर्भ में कथा का रसपान करवाते हुए जया किशोरी ने बताया कि किस प्रकार गुजरात में रहने वाले नरसी मेहता जन्म से ही मूक और बधिर थे और उनके माता पिता के देहांत के बाद वे अपनी दादी के पास रहते थे। उनकी दादी उन्हें अनेक धार्मिक स्थलों व मेलों आदि में लेकर जाती थी ताकि किसी तरह और किसी की दया से उनका पौत्र बोल और सुन सके। इसी कड़ी में उन्हें एक संत के रूप में प्रभु के ही दर्शन हुए और उन्होंने नरसी मेहता के कानों में राधा कृष्ण का शब्द कहा तो नरसी मेहता तत्काल केवल राधा कृष्ण ही कहने में समर्थ हो गए। कथा में बताया गया कि नरसी मेहता की भाभी बहुत क्रोध करने वाली थी जो उन्हें बार बार अपनी कथनी से उन्हें प्रताडऩा देती थी। समय के चक्र के साथ नरसी मेहता की दादी का देहांत हो गया और उसके कुछ समय बाद उनका विवाह एक सरल प्रकृति वाली स्त्री से हो गया जिन्हें नरसी मेहता की भाभी अपने कथनों से प्रताडि़त करती थी।

फूलों की वर्षा और भजनों में लीन हुए श्रद्धालु

भक्त नरसी की कथा के दौरान कथाव्यास जया किशोरी द्वारा मारवाडी भाषा में प्रस्तुत किए गए भजन मीठै रस से भरीओड़ी, राधा रानी लागै, म्हानै खारो खारो जमनाजी को पाणी लागै, बता मेरे यार सुदामा  रै भाई घणे दिनां म्हैं आया पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। नाचते हुए श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा से जो माहौल बना, वह अवर्णनीय था। कथा नृत्य के बाद शर्मा एवं झूंथरा परिवारों के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की आरती गाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दौरान बंसीवट मंदिर के पुजारी पंडित सीताराम ने भी योगाभ्यास के बूते स्वयं को आत्मकेंद्रित होने की कला भी प्रदर्शित की।

इन्हें किया सम्मानित

प्रथम दिन की कथा समापन के बाद मंच पर कथाव्यास जया किशोरी ने स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित होशियारीलाल शर्मा व स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर झूंथरा के अलावा कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, सालासर धाम के पुजारी विकास, हनुमानगढ़ से आए अशोक लाटा, आनंद लाटा, हरियाणा स्टील से संजीव गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, बीकानेर से आए जगदीश, विनोद, हिसार से आए शिवकुमार, इंद्र कुमार, बिजली निगम के एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज, गुरदयाल मेहता, प्रह्लाद, सुरेश मिंचनाबादी, उर्मिला भारद्वाज, पुनीता बलदेवराज, एडीसी कार्यालय से सुखविंद्र सिंह, जिला जेल अधीक्षक शेर सिंह, कुणाल सहरावत, रामावतार हिसारिया आदि को स्मृति चिह्न व प्रभुनाम लिखित पट्टिकाएं प्रदान की। इस दौरान कथा के आयोजक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्र झूंथरा के अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रेम शर्मा, सुगनचंद शर्मा, राजकुमार चौधरी, राधेश्याम झूंथरा, मोहित शर्मा, देवांश शर्मा, संयम झूंथरा, नयन झूंथरा, शीतल झूंथरा, अंजनी गोयल, जितेंद्र शर्मा, स्वामी रमेश साहुवाला, भारतभूषण सरदाना, सतीश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कथा श्रवण को अनेक गांवों से पहुंचे ग्रामीण

हिसार रोड स्थित निशुराज में आयोजित भव्य कथा आयोजन में कथा श्रवण करने के लिए सिरसा शहर ही नहीं बल्कि समीपस्थ गांवों से भी काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जिनमें महिलाएं काफी थी। ग्रामीणों को कथास्थल पर लाने एवं ले जाने के लिए वाहनों की निशुल्क व्यवस्था की गई थी जिनका श्रद्धालुओं ने काफी लाभ उठाया। अहम बात यह रही कि बेहतर पुलिस सुरक्षा एवं निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच श्रद्धालुओं के लिए कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए मास्क व सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया था और श्रद्धालुओं के बैठने के दौरान सामाजिक दूरियों का भी खास ख्याल रखा गया था। 

राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छाए किक बॉक्सिंग एसोसिशन सिरसा के खिलाड़ी

सतीश बंसल सिरसा 24 मार्च :

लाडवा (कुरूक्षेत्र) में बीती 20 एवं 21 मार्च को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सिरसा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव व कोच अमरजीत ने बताया कि उपरोक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सिरसा की ओर से अभिषेक बिश्नोई, दीपांशु कम्बोज, सुखनदीप सिंह ने स्वर्ण पदक व सुरेन्द्र ने रजत पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर इन विजेता खिलाडिय़ों को भविष्य में आयोजित होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में भी खेलने का मौका मिलेगा। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन सिरसा के प्रधान डॉ० जगतदीप सिंह, उपप्रधान डॉ० मनदीप सिंह, मेडविन स्पोटर्स अकादमी सिरसा, आर.के. स्कूल खैरपुर के संचालक हरीसिंह अरोड़ा सहित उपरोक्त संस्थाओं के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव गंगा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

– चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 से अधिक लोगों की कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच

सतीश बंसल सिरसा, 24 मार्च :

              जिला रैडक्रॉस सोसायटी की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर गांव गंगा के राजीव गांधी स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव गंगा के सरपंच पवन शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सेवानिवृत प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

              मुख्यअतिथि सरपंच पवन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी व अन्य हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए ग्रामीण टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और अपनी बारी के अनुसार टीका अवश्य लगवाएं।

              स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य अस्पताल के चिकित्सक डा. विवेक टेकवानी ने 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें मौके पर ही नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस शिविर में लोगों का ब्लैड प्रैशर, हीमोग्लोबिन, रक्तगु्रप, ब्लड-शुगर की जांच भी की गई। डा. टेकवानी ने कहा कि लगातार मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और वायरल जैसी बीमारियों का खरता ज्यादा रहता हैं, ऐसे में लोगों को अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही नियमित व्यायाम करें तथा अपनी इम्यूनिटी बढाएं।

शिविर के सफल आयोजन में रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, निफा के प्रधान कुलदीप रोलन व वीबीडी मिशन सिरसा के सदस्यों द्वारा विशेष योगदान रहा।

उपायुक्त ने किया ऐलनाबाद बीडीपीओ कार्यालय के हाल का उद्घाटन

  • उपायुक्त ने किया ऐलनाबाद बीडीपीओ कार्यालय के हाल का उद्घाटन
  • 27 लाख रुपये की लागत से बनें हाल के निर्माण में 11 ग्राम पंचायतों का भी रहा सहयोग

सतीश बंसल सिरसा, 24 मार्च:

                        उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को ऐलनाबाद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में बनें हाल का उद्घाटन किया। 27 लाख रुपये राशि की लागत से बनें इस हाल के निर्माण में खंड की 11 ग्राम पंचायतों का भी सहयोग रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल की अध्यक्षा में व एसडीएम दिलबाग सिंह की उपस्थिति में सफलापूर्वक सम्पन्न हुआ।

                        उपायुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि खंड कार्यालय परिसर में बनें इस हाल से जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधा होगी, वहीं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण, बैठकें आदि का आयोजन बेहतर ढंग से हो सकेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया के लिए भी इस हाल का प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने हाल निर्माण में ग्राम पंचायतों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया और इस कार्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों की सराहना की। जिन पंचायतों ने हाल के निर्माण में अपना सहयोग दिया, उनमें ममेरा कलां सरपंच श्रीमती संजू ढुकिया, मिठनपुरा सरपंच रामकुमार गोदारा, भुर्जवाला सरपंच अजिल खोड, मिठठी सुरेरां सरपंच चरण सिंह अवरोड़, धोलपालिया सरपंच गौरीशंकर सिद्ध, कुत्ताबढ सरपंच श्रीमती पूनम रानी, कर्मशाना सरपंच कुलदीप सहू, खारी सुरेरां सरपंच सोहनलाल सिहाग,  मैहनाखेड़ा सरपंच जगजीत सिंह, पोहड़का सरपंच श्रीमती माया देवी ब्यावत व बेहरवाला खुर्द सरपंच विजय कुमार शामिल हैं। उद्घाटन अवसर पर प्रताप सोलंकी, गुरदीप सिंह, जयचंद सहित अन्य सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने इन सभी को स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया गया।

                        उपायुक्त ने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय सीधे तौर से ग्राम पंचायतों से जुड़ा हुआ है। इसलिए गांव के विकास कार्यों में इस विभाग का दायित्व ज्यादा होता है। अधिकारी व कर्मचारी सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों बारे आमजन को अवगत करवाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की विशेष तौर पर सुविधा रहे, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कोरोना नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करते हुए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें और उन्हें प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।
                        श्री आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्ेश्य बेहतर इंफ्रास्ट्रेक्चर के साथ आमजन को सरकारी व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव के विकास के लिए सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने कहा यह हाल ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठकों व प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी।
                        उद्घाटन उपरांत उपायुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय, नगर पालिका, मार्केट कमेटी के अलावा एसडीएम कार्यालय, तहसील व उप खजाना कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन आदि बारे विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से आगामी दिनों में होने वाली रबी फसल की खरीद के बारे की गई व्यवस्थाओं व प्रबंधों बारे पूर्ण जानकारी ली और कहा कि इस दिशा में बेहतर कार्य करें और समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं, ताकि किसानों को अपने फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
                        उपायुक्त ने उक्त कार्यालयों के निरीक्षण दौरान अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेेते हुए सभी सेवाएं समयबद्ध अविध में आमजन को दिए जाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से भी उन द्वारा दी जा रहे सेवाओं के संबंध में जानकारी ली और समय पर फाइलों का निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ समयबद्ध अवधि में मिले और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

                        उपायुक्त ने कहा कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और नियमित रूप से सफाई की जाए और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुचारू रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उपायुक्त ने ऐलनाबाद ई-दिशा का भी निरीक्षण किया और सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से आमजन को दी जा रही सेवाओं व योजनाओं के बारे में संबंधित ऑपरेटर व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी को जो कार्य दिया गया है, वह उसे समय पर पूरा करे, कोई भी कार्य लंबित न छोड़ें। 

                        इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र लढा, पार्षद अनिल भादू, सूरजा राम, महेंद्र सिंह, सचिव ऋषिकेश चौधरी, बीडीपीओ अनिल कुमार, एसडीओ योगेंद्र कुमार, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान श्याम सिंह गिल, पंचायत अधिकारी नवीन कुमार, सेवानिवृत पंचायत अधिकारी श्रवण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

बरासरी में निताशा की महिला चौपाल

  • घर बैठे आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को दिखाया रास्ता
  • सरकारी सहयोग के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा

सतीश बंसल सिरसा:

भारतीय नारी शक्ति मंच की संस्थापक निताशा राकेश सिहाग महिला चौपाल कार्यक्रम के तहत गांव बरासरी में पहुंची। यहां उन्होंने महिलाओं की समस्याएं जानी, वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया। सिहाग ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही जाती है और अब पहले जैसा नहीं रह गया है कि घर के लड़कों को ही शिक्षा दी जाये। ऐसा नहीं है कि केवल लड़कों को ही घर से बाहर काम करने की इजाज़त है। आज समय बदल चूका है, लड़कियां, महिलाएं बाकि लोगों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रही हैं। ऐसा कोई काम या क्षेत्र नहीं है, जहां लड़कियों से अपना लोहा नहीं मनवाया है। महिलाएं शादी के बाद अपने घर, बच्चे व ऑफिस का काम बखूबी संभाल लेती हैं। महिलाओं के स्वावलम्बी होने से उनमें आत्मविश्वास तो आता ही है, इसके साथ ही वे जीवन की हर लड़ाई से लड़ने के लिए तैयार भी होती हैं। महिलाओं पर पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी होती है, धन संबंधी समस्या आने पर स्वावलम्बी औरतें अपने दम पर इसे हल कर लेती हैं। ऐसे में महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए छोटे-छोटे समूह बनाकर काम करना चाहिए जिसके लिए सरकार भी सहायता देती है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं घर में बैठकर काम करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस मौके पर अनीता देवी, रजनी रानी, बादो देवी, कमलेश रानी, राजो, रेशमा, विमला देवी, सावित्री देवी, शकुंतला देवी, सरोज रानी, सुनैना, सुनीता, कविता धापी देवी आदि मौजूद थी।

Police Files, Chandigarh – 24 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 24, 03. 2021

Theft

A lady resident Sector-25, Chandigarh reported that unknown person who stole away purse containing cash Rs. 15000/-, Adhar card and voter card from complainant’s residence on 22.03.2021. A case FIR No. 38, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later on accused namely Shubham @ Totla R/o # 2443, Sector 25/D, Chandigarh and Deepak @ Budha R/o # 5628, Sector-25, Chandigarh were arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Jagdish Kumar r/o # 529, Milk colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 bicycles from complainant’s residence on intervening night 18/19.03.2021. A case FIR No. 32, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later on 2 juveniles were apprehended and send to juvenile Home, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Kishor Kumar R/o # 87/5, room No. 4, Village Khuda Jassu, Chandigarh reported that driver of CTU bus No. not confirm, which hit to a pedestrian persn namely Rohit aged 30 years, near PGi chowk, Chandigarh on 23.03.2021. A case FIR No. 39, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Victim namely Rohit was lifted to GH-16, Chandigarh, where he was died during treatment. Investigation of the case is in progress.

Sonu r/o # 523/1, Village Dariya, Chandigarh reported that unknown driver of truck No. PB65F-2322, which hit to 2 pedestrian person near VRL transport, Dariya, Chandigarh on 23.03.2021. A case FIR No. 50, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Both pedestrian got injured and one of them admitted in GMCH-32, Chandigarh, and other unknown person got expired at GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to commit suicide

   A case FIR No. 53, U/S 309 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Vol Ravinder Singh of PS-36, Chandigarh against  Sandeep Kumar Khurmi R/o Village Sai majra, Mohali (PB) who was attempted suicide in Police Station, Sector 36 on 23.03.2021. Accused person got injured and admitted GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट

  • गठन निर्माण के लिए जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,कार्यकर्ताओ ने दी राय-संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
  • बिश्नोई भवन सेक्टर-15,पंचकूला में हुई पार्टी संगठन के पुनःनिर्माण व पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक — पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व अन्य कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
  • पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट
  • कार्यकर्ताओ की राय व मशवरा लेकर पार्टी नेतृत्व को करवाया जाएगा अवगत,कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत

पंचकूला न्यूज, 24 मार्च 2021:

कांग्रेस पार्टी को जिला पंचकूला समेत हरियाणा प्रदेश में मजबूत करने के लिए संगठन निर्माण हेतु जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पंचकूला के बिश्नोई भवन सेक्टर 15 में हुआ जहां पर भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रमुख रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंद्रमोहन,पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,पूर्व विधायक लहरी सिंह,शशि शर्मा,रविन्द्र रावल,प्रताप चौधरी,सुधा भारद्वाज,उपेंद्र आहलुवालिया,संजीव  भारद्वाज,मनवीर गिल,संतोष शर्मा,धनेंद्र वालिया,दिनेश सेन दीपांशु बंसल,प्रताप राणा,राजिंदेर कक्कड़,मुकेश मल्होत्रा,एसएस नन्दा,हेमंत किंगर, पुनीत कपुर,समेत सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।दरअसल,कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुनः निर्माण व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से भेंट की तो वही सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षको से मिलकर अपनी राय दी जिसको लेकर पर्यवेक्षको ने कहा कि सभी के राय, मशवरा व सुझाव पार्टी नेतृत्व को दे दिए जाएंगे और मौजूदा स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाने का काम किया जाएगा। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी द्वारा पार्टी हित मे यह निर्णय बिल्कुल सही लिया गया है जिसमे कार्यकर्ताओ का मान सम्मान करते हुए सभी की भावनाओ की कदर की है जिससे न केवल पार्टी कैडर मजबूत होगा बल्कि धरातल पर भी संगठन को मजबूती मिलेगी। 

पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तजिंदर मक्कड़ ने पत्रकारो को बताया कि सबकी राय जानकर एक संगठन खड़ा करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है।कर्मठ कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देने का काम पार्टी द्वारा किया जाना है।कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है और जनविरोधी मोदी सरकार व खट्टर-दुष्यंत सरकार की पोल खोलने का काम पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करने का काम करेगी।

इस दौरान डॉ रामप्रसाद,उषा रानी पार्षद,सलीम दबकौरी पार्षद,अक्षय चौधरी पार्षद,प्रियंका हुड्डा,पंकज पार्षद,अमन दत्त शर्मा,नवीन बंसल,योगेंद्र क्वात्रा, रविकांत स्वामी पूर्व पार्षद,गौतम प्रसाद पार्षद,दयाल सिंह,संदीप सोही पार्षद,ऋतु कसाना,निहाल लबाना,सुनीता,गुरमेल कौर,कुलजीत वड़ैच,प्रवेश पेतका सागर सोनकर समेत कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

To ensure strict adherence to the SOP, a team of employees has been formed.

Panchkula March 24:    

                           Deputy Commissioner, Mr Mukesh Kumar Ahuja, in view of the recent spike in number of Covid-19 cases being reported and with the emphasis on strict compliance of Standard Operating Procedures (SOPs) issued from time to time to control the spread of corona virus, has constituted team of officials to carry out intensive tracing of contacts of Covid-19 positive patients reported in the district.

        The teams which would function from District Control Room set up at Deputy Commissioner Office, Panchkula include JBT, Government Primary School, Mandhna, Mr Uttam Singh, HT, Government Primary School, Nada Sahib, Mr.  Rajinder Singh, JBT, Sanskriti   School,  Sector-20 Mr Devraj and Mr Kukesh, JBT, Government Primary School, Kharak Mangoli,  Mr Baliram and Mr. Kehar  Singh and JBT, Government Primary School, Balauti, Morni, Mr Kashmiri Lal.

        The Civil Surgeon, Panchkula will facilitate the aforementioned teams by providing contact details of Covid-19 patients or contact details of his/her family members so that further work on contact tracing can be completed.

राशिफल, 24 मार्च

aries
aries

24 मार्च, 2021:    असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 मार्च, 2021:   मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 मार्च, 2021:   स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 मार्च, 2021:   आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 मार्च, 2021:  आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 मार्च, 2021:     उदास और अवसादग्रस्त न हों। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24मार्च, 2021:     तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 मार्च, 2021:     मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24मार्च, 2021:     तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 मार्च, 2021:    आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24मार्च, 2021:    आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 मार्च, 2021:   चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327