First meeting of Bazm-E-Adab at Dept. of Urdu, PU

Chandigarh March 26, 2021

            Bazm-E-Adab,  Literature forum of the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh organized its first meeting today. Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department described Psychology as an integral part of society and Literature.

            He added that psychology was the major factor behind the evolution of human culture. “Being the heart, mind and soul of the society and its literature, it always provided food for the thought for the betterment of human society as a whole, he added.

             Prof. Rehana Parveen (Retd.) in her presidential address, said that the contribution of psychology to society and literature was second to none.it has motivated us all towards aesthetic sense and discipline.

            Earlier, a research scholar of Urdu department Ripudaman Savrup Sharma highlighted the psychological aspect of Qissa Puran Bhagat by Qadiryar, a famous Punjabi poet.

            Bazm-E-Adab meets every fortnightly where students can present their creative writing and exchange their views and experience.

Prof. Prashant Kumar Gautam gets Charge of Director, Sports, PU

Chandigarh March 26, 2021

            Prof. Prashant Kumar Gautam, University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh, has been given additional charge of Director, Physical Education with immediate effect till further orders.

            Prof. Gautam is presently serving as Dean (Nominated), Faculty of Hospitality, Tourism and Travel Mgt, IK Punjab Technical University (2021-23)         

            Earlier, Prof. Gautam served as Director at Institute of Hotel and Tourism Management (UIHTM), Panjab University w.e.f. 19 August 2015 till 30.04.2019.

            In addition, he is holding prominent positions in various bodies of Tourism and Hospitality.

Police Files, Chandigarh – 26 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 26. 03. 2021 :

Snatching

A case FIR No. 41, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Naya Gaon, Mohali against unknown persons who snatched away complainant’s gold neck chain worth 7.5 grams near under bridge Sector-15/11 dividing road on 25.03.2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Vishal Guleriya R/o # 2514, Sector 22-C, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s bullet motorcycle No. HP28-B-1548, near his residence on the night intervening 24/25-03-2021. A case FIR No. 43, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal conspiracy

A case FIR No. 54, U/S 328, 511, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Amit Malhotra R/o # 2136, Sector-35-C, Chandigarh against a lady resident of Sector 40, Chandigarh and others, they caused hurt and planned to eliminate him and his parents. Investigation of the case is in progress.

Fetus

Gaurav R/o # 833, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person who secretly disposed of a baby girl fetus age approx 5 months besides the dustbin near Mandi Ground, Phase-2, Ram Darbar, on 25.03.2021. A case FIR No. 38, U/S 318 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 26 मार्च

aries
aries

26 मार्च, 2021:    खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

26 मार्च, 2021:   मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

26 मार्च, 2021:   आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

26 मार्च, 2021:   आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

26 मार्च, 2021:  रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

26 मार्च, 2021:     आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

26मार्च, 2021:     आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

26 मार्च, 2021:     मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

26मार्च, 2021:    आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

26 मार्च, 2021:    शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

26मार्च, 2021:    नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

26 मार्च, 2021:   धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 26 मार्च 2021

आज 26 मार्च है. आज शुक्र प्रदोष व्रत है. शुक्र प्रदोष व्रत या भुगुवारा प्रदोष के दिन भगवान शिव के साथ साथ माता पार्वती की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से पाप तो मिटते ही है मोक्ष भी प्राप्त होता है. शुक्र प्रदोष व्रत सौभाग्य और दाम्पत्य जीवन की सुख-शान्ति और समृद्धि के लिए रखा जाता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 08.22 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मघा रात्रिः 09.39 तक है, 

योगः धृति सांय 07.45 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

नोटः त्रयोदशी तिथि का क्षय है। और प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

शिवराज सिंह ने राहुल के नाम का अर्थ समझाया

असम विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं। 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी ने भी अपने स्‍टारक प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां प्रचार करने पहुंचे हैं। गुरुवार को शिवराज सिंह ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी, मोहम्‍मद अली जिन्ना की राह पर जा रहे हैं। उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में RAHUL (अलग-अलग एलफावेट के हिसाब से) का मतलब भी बताया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम में चुनाव प्रचार के दौरान कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने गुरुवार को कामरुप (रूरल) जिले के पलासबड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी का फुल फॉर्म भी बताया।

उन्होंने अंग्रेजी में राहुल (RAHUL) के नाम का मतलब हुए कहा, ”राहुल गाँधी ने कॉन्ग्रेस को कहीं का भी नहीं छोड़ा है। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है- R से Rejected, A से Absent Minded, H से Hopeless, U से Useless और L का मतलब Liar है।”

शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्ग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा कि राहुल गाँधी कॉन्ग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पाएँगे। राहुल गाँधी से बड़ा झूठा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ। वे हमेशा ही झूठी घोषणाएं करते हैं। वे असम की पाँच बातों की गारंटी दे रहे हैं। जिन पर कॉन्ग्रेसियों को ही भरोसा नहीं हो रहा है, तो उनकी गारंटी पर कोई कैसे भरोसा करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में कहा कि हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं, हम ‘जिहाद’ के खिलाफ हैं। किसी को धोखा देकर, नाम बदलने या बेईमान तरीके से प्यार नहीं करना चाहिए। हमने फ्रीडम टू रिलिजन एक्ट 2021 कानून बनाया है। पार्टी ने कहा है कि राज्य में एक समान कानून लागू किया जाएगा।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 25 मार्च

पचंकूला पुलिस लडाई-झगडा करनें के मामलें आरोपी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरमुख सिह उर्फ शान्ति पुत्र पिन्दर सिह वासी लौहगढ पिन्जौर तथा अजीत पुत्र साधु सिह वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुपसार शिकायतकर्ता अच्छर सिंह नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21/3/2020 को रात 9.30 बजे डयुटी से जब वह अपनें  घर के पास पहुंचा तो आगे से दो लडके गाडी गाडी मे बैठे थे और गली तंग होने के कारण वहां पर दोनो ने गाडी मे से उतरकर मेरे सिर मे चोट मारी और मै उनसे इसका कारण पुछता रहा और वो मुझे पर लगातार किस चीज से हमला करते रहे जिस कारण मेरे सिर पर चोट लगी और मेरे सिर मे टाकें भी लगे और 15 मिनट या 20 मिनट के बाद उन्होने मेरे घर पर हमला कर दिया और मेरी भाई लडके लडकी और मेरे परिवार के साथ बइज्जती की और उनकी ईज्जत लुटनी की कोशिश हुई तब तक गांव के बहुत सारे लोग इक्टठे हो गये मेरे चाचा जी को बाजु मे फैक्चर आ गया जो अपने घर मे सो रहा था और मेरे और मेरे भाई के सिर मे तेज तलवार मारी और मै बेहोश हो गया । जो पीडीता शिकायतकर्ता को इलाज के लिए पिन्जौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्ती पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य हमला करनें वाले लोगो के खिलाफ धारा 323,452,148,149 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जाँच पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें 26 मार्च को “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी 

                    पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर उन्हे राज्य की विभिन्न सडको और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । इस भारत बंद आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-

  • 1. Yamunanagar –Panchkula Highway :- National Highway-73 (New NH-344).
  • 2. Ambala –Zikarpure-Panchkula- Kalka – Solan (Himachal Pradesh)  :- (NH-22).
  • 3. Chandigarh –  Ropar –Zirakpure-Panchkula – (NH-21).
  • 4. Pinjore – Nalagarh  (NH-21a).
  • 5. Patiala – Rajpura – Zirakpure-Panchkula- (NH-64)

. इसके जाम के प्रभाव का पीक समय 7.00 ए.एम से 7.00 पी.एम के बीच रहनें की सम्भावना है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि सभी नागरिको को इन व्यवस्थाओ के बारे में पहले से सुचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचनें के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले स ही बनानें अथवा उसमें संसोधन करनें में सक्षम हो सकें । तथा इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें अगर ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें । 

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहो पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवें। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। उपरोक्त आह्वान की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । पचंकूला पुलिस पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद् है ।

पचंकूला पुलिस नें पाँच साल से वर्ष 2015 के मामलें के उदघोषित अपराधी  को किया काबू ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला के इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें वर्ष 2015 के मामलें कर्मचारी भविष्य निधि के मामलें में अदालत के आदेशो की अवेहना करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र  बलबीर सिह वासी करौंता रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के द्वारा अदालत के आदेशो के अवेहलना करनें  पर अदालत श्रीमति हरलीन ए.शर्मा ACJM/Panchkula के आदेशो पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिनाक 24.03.2021 को धारा 174-ए भा.द.स के तहत  मुकदमा न0 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर के मामलें में उदघोषित अपराधी हो जाने का मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :

1.     अभियोग सख्या 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला । ( यह अभियोग में कर्मचारी भविष्य निधि से सम्बन्धित धोखाधडी कें मामलें में दर्ज किया गया था )

2.     अभियोग सख्या 125 दिनांक 24.03.2021 धारा 174-ए,  भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला ।

               इसके अलावा पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने उदघोषित अपराधी को कल दिनाक 24.03.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र मान सिह वासी शाहाबाद कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत करनाल भेजा गया ।

1.    अभियोग सख्य़ा 101 दिनाक 24.03.2021 धारा. 174-ए भा0द0स0 पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला

कमालिया भवन में चल रहे योग शिविर में करवाई योग की विभिन्न क्रियाएं

  • कमालिया भवन में चल रहे योग शिविर में करवाई योग की विभिन्न क्रियाएं
  • योग महोत्सव के 5वें दिन नंपुसकता होने के बताए कारण

सिरसा:

योग मित्र चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सी ब्लॉक में स्थित कमालिया भवन में चल रहे योग महोत्सव के 5वें दिन नंपुसकता को लेकर चर्चा की गई। योगाचार्य मुकेश कुमार ने नंपुसकता होने केमुख्य कारण बताए। उन्होंने कहा कि नंपुसकता तीन वजहों से होती है, अगर आपके शरीर में पानी की कमी हो, नमक की मात्रा कम हो व शरीर में कठोरता हो। इन तीन कारणों की वजह से इंसान में नंपुसकता आती है और इसका इलाज योग है। अगर हम दिन में व्यायाम करें योग करें तो इससे आसानी से छुटकारा पा सकते है। योग महोत्सव में योगाचार्य ने दिनचर्या से जुडऩे वाले तमाम आसान करवाए, जिसे कर साधक योग के महत्त्व से अभिभूत हुए। ट्रस्ट के सचिव जुगती राम ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर योग का प्रचार किया जाता है, गांव व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अनेक संस्थानों पर शिविरों एवं सेमिनारों के माध्यम से योग के प्रति जागरूक किया जाता है। योग महोत्सव में ट्रस्ट सदस्य प्रदीप कुमार, तरसेम, विशाल, पंकज, सुशील, निशा, मंजु, शीनू सहित काफी संख्या में साधक मौजूद थे।

भगवान श्रीकृष्ण की दयालुता की सीमा अनंत: जया किशोरी

भक्त नरसी की कथा के दौरान कथाव्यास जया किशोरी द्वारा मारवाडी भाषा में प्रस्तुत किए गए भजनों पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के नृत्य के दृश्य ने पूरा पंडाल श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर कर दिया। उन द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल न रहूं तथा मेरा श्याम बड़ा अलबेला, मेरी मटकी को मार गया ढेला तथा गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला ने विशेष रूप से ऐसा माहौल पैदा कर दिया कि महिला पुरुष श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर ही झूमने लगे।

  • भगवान श्रीकृष्ण की दयालुता की सीमा अनंत: जया किशोरी
  • बोली, गोविंद के दर्शन पाने के लिए शिव को भी बनना पड़ा था गोपी


सिरसा::

स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट एवं स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो
कथा के दूसरे दिन कथाव्यास जया किशोरी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की अनुकंपा और दयालुता की कोई सीमा नहीं है और हर व्यक्ति उनसे अगाध प्रेम करके ही उन्हें प्राप्त कर सकता है।

संगीतमयी कथा के दौरान जया किशोरी ने नरसी मेहता के जीवन में भगवान कृष्ण के प्रति अगाध श्रद्धा से जुड़ी अनेक घटनाओं को वर्णित किया। उन्होंने कहा कि नरसी मेहता को जंगल में भगवान महादेव ने स्वयं दर्शन देकर उनकी कामनाएं पूछी तो नरसी मेहता ने केवल राधाकृष्ण से मिलने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान भगवान शिव ने स्वयं के संदर्भ में भी उस घटना का जिक्र किया जिसमें वे पार्वती संग भगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए महारास के लिए पार्वती संग गोपी बनकर बृज में गए थे जहां भगवान श्रीकृष्ण ने गोपी रूप में भी उनकी वास्तविकता को जान लिया था। नरसी मेहता की भगवान श्रीकृष्ण और राधा के प्रति निस्वार्थ प्रेम भावना के चलते भगवान महादेव ने उन्हें श्रीकृष्ण के पास पहुंचा दिया मगर श्रीकृष्ण ने उन्हें सांसारिक कर्मों की जिम्मेदारियां वहन करने के उद्देश्य से वापस भूलोक में भेज दिया। आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने बताया कि कथा के विस्तार में बताया कि किस प्रकार नरसी मेहता को भगवान श्रीकृष्ण ने भौतिक संसाधनों से समृद्ध किया मगर नरसी मेहता ने सभी संसाधनों को आमजन में बांट दिया और केवल राधाकृष्ण की भक्ति को ही अपना आधार बनाए रखा। इस दौरान उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाती है और सांसारिक कर्मों के दृष्टिगत उन्हें अपनी पत्नी के भोग के लिए आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ता है मगर उस दौर में दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों द्वारा नरसी को प्रताडि़त करने के उद्देश्य से जबरन कहा जाता है कि भोग के समय अनेक गांवों के सैकड़ों लोगों को भोजन करवाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने दो सेठों द्वारा दुष्ट व्यक्तियों के षड्यंत्रों में आकर नरसी मेहता को सेठ समझकर उनसे 700 रुपए की हुंडी (पर्ची) लिखवा ली। पर्ची पर नरसी मेहता ने भगवान श्रीकृष्ण पर अपनी आस्था रखते हुए सांवलसा सेठ द्वारका लिख दिया। कथा में बताया गया कि द्वारका पहुंचकर किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्त नरसी मेहता की सामाजिक प्रतिष्ठता को बचाने और बढ़ाने के लिए किस प्रकार मुनीम के स्वरूप में सेठों की सेवा करते हैं।

नानी बाई रो मायरों के दूसरे दिन भी कथा के दौरान और कथा के समापन पर शहरभर के नामचीन लोगों को मंच पर कथाव्यास जया किशोरी द्वारा स्मृति चिह्न एवं श्याम नाम का पटका पहनाकर सम्मानित किए जाने का सिलसिला बरकरार रहा। दूसरे दिन निरंतर जिन प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया उनमें जिला सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, फतेहाबाद के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, कांग्रेस की केंद्रीय पर्यवेक्षक शोभा, कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना, डॉ. मनीष, बीकानेर से जिग्नेश, जिला यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह, कश्मीरीलाल नरूला, धर्मपाल, मास्टर हरिसिंह, भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंद्र सिंह, ओमप्रकाश मक्कड़, दिल्ली से विकास सिंह, योगराज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, काका सिंह, पंडित पुरुषोत्तम, राजेंद्र बठला, विजय बठला, पेट्रोल पंप एसोसिएशन से ज्ञान मेहता, आशुतोष अग्रवाल, फकीरचंद, विजय शर्मा, ऐलनाबाद से धर्मपाल शर्मा, गौरीशंकर, जतिन कथूरिया, आशीष झूंथरा, राजीव सर्राफ, कंचन कटारिया, राजीव गुप्ता, फतेहाबाद से भीमसेन गोयल व सुरेश गोयल विशेष रूप से शामिल थे।

भक्त नरसी की कथा के दौरान कथाव्यास जया किशोरी द्वारा मारवाडी भाषा में प्रस्तुत किए गए भजनों पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के नृत्य के दृश्य ने पूरा पंडाल श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर कर दिया। उन द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन मुझे ऐसी लगन तू लगा दे, मैं तेरे बिना पल न रहूं तथा मेरा श्याम बड़ा अलबेला, मेरी मटकी को मार गया ढेला तथा गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला ने विशेष रूप से ऐसा माहौल पैदा कर दिया कि महिला पुरुष श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर ही झूमने लगे।

दूसरे दिन की कथा समापन के बाद शर्मा एवं झूंथरा परिवारों के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की आरती गाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान राधेश्याम झूंथरा ने कथाव्यास जया किशोरी को सम्मान और स्नेह की प्रतीक टोपी भी पहनाई जिसे जया किशोरी ने सहर्ष स्वीकार किया। कथा के दौरान स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित होशियारीलाल शर्मा व स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर झूंथरा के अलावा सालासर धाम के पुजारी विकास, रामावतार हिसारिया, कथा के आयोजक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्र झूंथरा के अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रेम शर्मा, मोहित शर्मा, देवांश शर्मा, संयम झूंथरा, नयन झूंथरा, शीतल झूंथरा, पत्रकार अंजनी गोयल, कमल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, भारतभूषण सरदाना, सतीश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

श्रीमद्भागवद्गीता : जीवन जीने की कला – प्रो. राजकुमार, कुलपति,

  • सप्त दिवसीय (आनलाईन) महर्षि विश्वामित्र वेद वेदाङ्ग कार्यशाला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ विश्वेश्वरानंद विश्वबन्धु संस्कृत एवं भारत भारती अनुशीलन संस्थान, पंजाब विश्वविद्यालय साधु आश्रम में हुआ
  • श्रीमद्भागवद्गीता : जीवन जीने की कला – प्रो. राजकुमार, कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय

दिनांक 25.3.2021:

विश्वेश्वरानंद विश्वबन्धु संस्कृत एवं भारत भारती अनुशीलन संस्थान, साधु आश्रम में सप्त दिवसीय महर्षि विश्वामित्र वेद वेदाङ्ग कार्यशाला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटनोत्सव के मुख्यातिथि प्रो. श्रेयांश द्विवेदी, कुलपति, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथल, हरियाणा, विशिष्ट अतिथि प्रो. कृष्णकान्त शर्मा, पूर्व डीन, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, अध्यक्ष प्रो. राजकुमार, कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री कृष्णकान्त तिवारी, काशी के द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा किया गया। मंच का संचालन डा. ऋतु बाला ने किया। डा.सुधांशु कुमार षडंगी (विभागाध्यक्ष) ने आनलाइन जुडे़ सभी महानुभावों का स्वागत कर अतिथियों का परिचय दिया। प्रो. नरसिंह चरण पण्डा ने वेद वेदाङ्ग कार्यशाला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटनोत्सव में विषय प्रवर्तन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो. राजकुमार, कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ ने छात्रों को आशीर्वाद हेतु अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रंशसा कर संस्कृत की प्रति अपनी अथाह प्रेम भावना को अभिव्यक्त किया तथा विशेष रुप से श्रीमद्भगवद्गीता के विषय में कहा कि यह एक ऐसा ग्रन्थ है जो सबको जीवन में अवश्य पढना चाहिए क्योंकि यह ग्रन्थ विषाद से प्रसाद की ओर, कायरता से शूरवीरता की ओर, निराशा से आशा की ओर, अस्थिरता से स्थिरता की ओर, सन्देह से विश्वास की ओर, दुर्बलता से दृढता की ओर ले जाना वाला है। मुख्यातिथि प्रो. द्विवेदी जी ने इस अवसर पर कहा कि वेद में गूढ़ ज्ञान निहित है। मानव द्वारा ग्राह्य उच्चतम आध्यात्मिक सत्य, नैतिक सिद्धान्तों के बीज इत्यादि बहुश विषय वेद में प्राप्त होते है। आज प्रत्येक छात्र, अध्यापक का यह दायित्व बनता है कि वे वेद ज्ञान का सर्वत्र प्रचार तथा प्रसार करें। विशिष्ट अतिथि प्रो. शर्मा जी ने इस अवसर पर वेदार्थ ज्ञान हेतु वेदचतुष्टय, वेदाङ्ग को समझना अनिवार्य बताया है। कार्यशाला तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय वेदार्थ निर्णय में ऋषि, छन्द एवं देवताओं का वैशिष्ट्य में वर्णित ऋषि, छन्द, देवता तत्वों का सामान्य परिचय दे विषय को सरल बनाने का प्रयास किया। धन्यवादज्ञापन प्रो. कृष्णा सैनी ने किया। कार्यशाला का प्रथम व्याख्यान दोपहर 3.00 बजे प्रारंभ हुआ। इसके व्याख्याता प्रो. विक्रम कुमार, पंजाब विश्वविद्यालय ने सूक्तों में प्रतिपादित देवताओं का स्वरूप पर विस्तृत विवरण प्रदान किया। देवताओं के उत्पत्ति, उनके स्थानादि का निरूपण तथा स्वरूप का विवेचन किया। पूषन्, सविता, सरस्वती, आदित्य आदि वेदाताओं को लौकिक उदाहरण के द्वारा प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर प्रो. प्रेमलाल शर्मा, प्रो. रघुबीर सिंह, प्रो. प्रवीण सिंह राणा, आचार्य सांख्यायन, डा. सुबोध कुमार, डा. सुनीता जायसवाल, डा. नरेन्द्र दत्त तिवारी, नवनालंदा विश्वविद्यालय, डा. सुषमा अलंकार, चण्डीगढ., डा दीपलता, हिमाचल यूनिवर्सिटी, प्रो. कृष्णमुरारि शर्मा, डा. टीना वैद, प्रो. सुभाष चन्द्र दास, उत्कल यूनिवर्सिटी, प्रो. रणजीत कुमार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, डा. सुमन लता, भावना सोनी, राजेन्द्र मलिक इत्यादि 70 से भी अधिक प्रतिभागिओं ने कार्यक्रम में भाग ले कार्यक्रम की गरिमा को बढाया है।