पासपोर्ट रेनेयु न होने पर बौखलाई महबूबा मुफ़्ती

महबूबा मुफ्ती पर मनी लाँन्ड्रिंग का केस चल रहा है। इसी केस में बीते गुरुवार को ईडी की टीम ने उनसे 5 घंटे तक पूछताछ भी की थी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुफ्ती के श्रीनगर स्थित घर से 23 दिसंबर 2020 को एक डायरी बरामद की थी, जिसमें कई प्रकार के वित्तीय लेनदेन का जिक्र था।

जम्मू/श्रीनगर: 

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने रिन्यू करने से मना कर दिया है, क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उन्हें खतरा बताया. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने उनके पासपोर्ट रिन्यूवल के फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया. विदेश मंत्रालय के श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने इस बाबत महबूबा मुफ्ती को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आखिर उनका पासपोर्ट क्यों नहीं रिन्यू किया गया. 

बौखलाई महबूबा मुफ्ती

विदेश मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘पासपोर्ट ऑफिस ने मुझे पासपोर्ट इश्यू करने से मना कर दिया, क्योंकि सीआईडी की रिपोर्ट में मुझे हिंदुस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया. ये है कश्मीर में सामान्य हालात की असलियत. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अगस्त 2019 के बाद से सबकुछ सामान्य बताया जा रहा है, जिसमें अब एक पूर्व मुख्यमंत्री का पासपोर्ट रखना इतने ताकतवर देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है.’ 

क्या है पत्र में?

महबूबा मुफ्ती ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उस पत्र को भी पोस्ट किया. ये पत्र श्रीनगर स्थित विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय से भेजा गया है. जिसमें महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट को रिन्यू न करने की वजह बताई गई है. हालांकि पत्र में ये भी लिखा गया है कि अगर आप इसके विरोध में अपील करना चाहती हैं, तो आप कर सकती हैं. बता दें कि अगर किसी को पासपोर्ट रिन्यू कराना होता है, तो स्थानीय पुलिस की एलआईयू की रिपोर्ट लगती है. जम्मू और कश्मीर में ये काम स्थानीय सीआईडी करती है. 

पत्र पढ़ें:

उमर अब्दुल्ला ने भी बोला हमला

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर अब्दुल्ला ने भी इस मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी लताड़ लगाई. उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘ये J&K पुलिस क्या कर रही है. यही महबूबा मुफ्ती जब बीजेपी के साथ सरकार चला रही थी, तब खतरा नहीं थी? उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन था. वो मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के गृह मंत्रालय और सुरक्षा मामलों के कमांड की मुखिया थी. और अब वो खतरा बन गई हैं!’

महबूबा ने भारत-पाक वार्ता का किया था समर्थन

महबूबा मुफ्ती ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए, खासकर जम्मू और कश्मीर को लेकर. बता दें कि महबूबा मुफ्ती हाल ही में नजरबंदी से रिहा हुई हैं, लेकिन वो आरोप लगाती रहती हैं कि उनपर सरकार नजर रख रही है.

होली मिलन समारोह

आज  होली मिलन समारोह  पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास सेक्टर 8 पचकुलां होली का त्योहार ज़िला पचकुलां के सभी साथियों के साथ मिलकर मनाया जाएगा  चन्द्रमोहन जी ने कहा होली के ईस पावन पवित्र त्योहार पर  मै ईलाका वासीओं को अपने ओर अपने परीवार की तरफ़ से सब को होली की मुबारकबाद देता हुँ ओर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ ओर मैं अपनी तरफ़ से यह आग्रह करना चाहता  हुँ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्योहार को अवश्य मनाएँ  

   पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने  अलग-अलग जगहों पर होली मनाई 1,ईधरां कालोनी,राजीव कालोनी,2, मद्रासी कालोनी,3, टोल प्लाज़ा बरवाला,

rashifal-32

राशिफल, 29 मार्च

aries
aries

29 मार्च, 2021:   आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

29 मार्च, 2021:   शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

29 मार्च, 2021:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

29 मार्च, 2021:   आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 मार्च, 2021:  जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

29 मार्च, 2021:     ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

29मार्च, 2021:     भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

29 मार्च, 2021:     ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

29मार्च, 2021:    दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

29 मार्च, 2021:    तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

29मार्च, 2021:    मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

29 मार्च, 2021:   अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 29 मार्च 2021

 29 March – Holi 2021: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। सोमवार, 29 मार्च, 2021 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य, करण, चंद्र व दिशाशूल की स्थिति, मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 08.55 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः हस्त अपराहन् 03.02 तक है, 

योगः ध्रुव सांय 05.53 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18,

 सूर्यास्तः 06.33 बजे।

नोटः आज होली पर्व एवं होला मेला और वसन्तोत्सव एवं ध्वजा रोहण, धूलि वन्दन, धुलण्डी, होलिका विभूति धारण, आम्रकुसुम प्राशन है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Panchang

पंचांग 28 मार्च 2021

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 12.18 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी सांय 05.36 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि 09.49 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.19, 

सूर्यास्तः 06.33 बजे।

नोटः आज फाल्गुन पूर्णिमा एवं हालिका दहन प्रदोष काल में होगा। और आज से ही होलाष्टक समाप्त होगे तथा भगवान श्री सत्यनारायण व्रत एवं कथा है। और श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती एवं श्री लक्ष्मीनारायण व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

साढ़े 5 फुट की ट्रॉफी से सम्मानित हुए कुलदीप जांदू

सतीश बंसल सिरसा। जिला सिरसा के गांव खैरेकां में बीते दिवस नेहरु युवा केंद्र सिरसा के तत्वावधान में ऑल युवा क्लब एसोसिएशन सिरसा, निफा टीम सिरसा, युवा क्लब लक्ष्य 2020 खैरेकां व महर्षि वाल्मीकि शक्ति ट्रस्ट खैरेकां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माधोसिंघाना निवासी कुलदीप जांदू को साढ़े 5 फुट की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।

इस सिलसिले में खैरेकां क्लब प्रधान लवप्रीत खैरेकां ने बताया कि कुलदीप जांदू समाजसेवा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से जुड़े हुए है और समय समय पर समाजहित कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। जांदू की इसी समाजसेवा निष्ठा को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है। कुलदीप जांदू ने इस अवसर पर कहा कि वे इस सम्मान के लिए उक्त सभी क्लबों के ताउम्री आभारी रहेंगे। इस सम्मान के बाद वे और भी बेहतर ढंग से समाजसेवा क्षेत्र में भूमिका अदा करेंगे।

इस मौके पर कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला, समाजसेविका सुमन शर्मा, डॉ. मुकेश मक्कड़, अनिल ढिढारिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख संदीप सैनी, लवप्रीत खैरेकां, वेदप्रकाश धेत्तरवाल, ध्रूव धेत्तरवाल, मोहित धेत्तरवाल, धर्मवीर, हर्षित, मनदीप, रोशनला, कमल, राकेश, संदीप गोदारा, संदीप बिश्रोई, सुशील बिश्नोई, कुलदीप राजा जांदू, संदीप कंबोज एप्पल स्टूडियो, रविंद्र रैरी, गगन कंबोज, प्रिंस कंबोज, लवप्रीत कंबोज, वीरेन नागल, लखविंदर सोडी, बिंदर सिंह, गुरमीत ढाणी 400, हरमीत, योगेश, सीताराम, हरि चिनिया, संदीप देसू, चंद्र कंबोज, दीपक घारू, फूलचंद घारू, रवि, संदीप संधू, विजय, रूप बसंत, राजेश बलजोत, अनमोल, अजय रंधावा, सुभाष भाटिया, नवजोत रंधावा, गोल्डी, रवि पनिहारी, हरीश भट्टी, लवदीप, अनिल सोनी, सूर्य, सुरेंद्र सिंह अहमदपुर, संदीप, कुलदीप सुथार, रणजीत टक्कर, राजेंद्र गोयल, मोनी खैरेका, महेंद्र शर्मा, रवि नढा, मनीष, आरुष संधू, जगदीश कंबोज, राजेन्द्र, गुरमेश, देवेन्द्र सिंह, विकास चक्का, केशव, भजनलाल, संदीप बादल, प्रेम सहारण, प्रदीप बेनीवाल, बलदेव कम्बोज, कुलदीप मान, विजय, जग्गा चबुर्जा, लखी झिडी, पवन, सुनील शास्त्री, राजेश स्वामी, विमला सिंवर, यश आहूजा , शुभम आहूजा, प्रमोद राणा, हरप्रीत साहुवाला, प्रवीन अत्री, दीपक सावरिया, सुनील मीरपुर सहित निफा की हिला विंग से पूनम कंवरपुरा, समीक्षा, मास्टर राजेश स्वामी भी मौजूद थे।

7 दिवसीय योग महोत्सव के अंतिम दिन मनाई तिलक होली

7 दिवसीय योग महोत्सव के अंतिम दिन मनाई तिलक होली
-कमालिया भवन में मनाए जा रहे योग महोत्सव का हुआ समापन

सतीश बंसल सिरसा:

योग मित्र चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सी ब्लॉक स्थित कमालिया भवन में 7 दिवसीय योग महोत्सव मनाया गया। योगाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि 7 दिनों में योग के हर पहलु को समझाने का प्रयास किया गया। इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक के समयकाल में की जाने वाली गलतियों पर चर्चा की गई। इसी के साथ साधकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई और योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया गया। अंतिम दिन आज समापन समारोह में तिलक होली मनाई गई। साधकों ने पहले भगवान के चित्रों पर तिलक किया, तदुपरांत एक दूसरे को तिलक कर होली मनाई गई।  मुकेश कुमार ने बताया कि 7 दिन कैसे बीत गए मालूम ही नहीं लगा। उन्होंने आह्वान किया कि अगर हम वास्तव में होली मनाना चाहते है, तो सबसे पहले हमें शरीर को बीमारी मुक्त करना होगा। ट्रस्ट के सचिव जुगती राम ने बताया कि ट्रस्ट का हरसंभव प्रयास रहता है कि योग की अलख को जन-जन में जागृत करें। इसलिए समय समय पर ऐसे महोत्सव मनाए जाते है, ताकि साधक योग को आनंद के साथ कर पाए। योग महोत्सव में ट्रस्ट सदस्य प्रदीप कुमार, तरसेम, विशाल, पंकज, सुशील, निशा, मंजु, शीनू सहित काफी संख्या में साधक मौजूद थे।

पिता की विवशता समझ कथाव्यास जया किशोरी की आंखों से छलके अश्रु, पंडाल के हजारों श्रद्धालु भी हुए भावुक

  • शर्मा व झूंथरा परिवार ने भरा नानीबाई का मायरा
  • भगवान श्रीकृष्ण के संग निभाई जिम्मेदारी
  • पिता की विवशता समझ कथाव्यास जया किशोरी की आंखों से छलके अश्रु
  • पंडाल के हजारों श्रद्धालु भी हुए भावुक

सतीश बंसल सिरसा:

 स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट एवं स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा बीते शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित शर्मा एवं झूंथरा परिवार के अनेक सदस्यों ने भी नानीबाई की बेटी शादी में भगवान श्रीकृष्ण के साथ और उनकी हाजिरी में मायरा भरा।

इससे पूर्व कथा के अंतिम दिन कथाव्यास जया किशोरी ने कथाक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ज्यों ही नानीबाई को अपने पिता नरसी मेहता के अंजार नगर में आने का पता चलता है तो वह हर्ष में उनसे मिलने जाती है मगर मिलने जाने से पूर्व अंजार नगर स्थित श्रीरंग सेठ के परिवार की ओर से नानीबाई के पिता नरसी मेहता की गरीबी पर दिए गए तानों और व्यंग्यात्मक शैली में कही गई कड़वी बातों से नानीबाई को हुई पीड़ा और उसकी छटपटाहट उसे इस कदर परेशान कर देती है कि वह अपने पिता से मिलने के दौरान नरसी मेहता को ही अनेक पीड़ादायक बातें कहने पर मजबूर होती है। नानीबाई कहती है कि यदि आज उसकी मां जीवित होती तो निश्चित ही वह उसके लिए दो जोड़ी कपड़े तो अवश्य लाती मगर वे तो बिल्कुल खाली हाथ आए हैं जिससे ससुरालपक्ष को उसे व उसके पिता नरसी मेहता को बुरा भला कहने का अवसर मिला है। इसी क्रोध की अवस्था में नानीबाई अपने पिता से कहती हैं कि जिस श्रीहरि पर उन्हें ज्यादा भरोसा है तो उसे सहायता के लिए अभी क्यों नहीं बुलाते। इस पर नरसी मेहता अपने प्रभु पर पूरा भरोसा करते हुए कहते हैं कि वे उनकी सहायता करने अवश्य आएंगे और यदि न भी आए तो भी वे अपने प्रभु की भक्ति से अपनी आस्था नहीं छोड़ेंगे। प्रभु आस्था की मिसाल कायम करते हुए नरसी मेहता अपनी बेटी नानी बाई से कहते हैं कि वे अपने ससुराल पक्ष के लोगों से एक और पत्र लिखवा जिसमें अनेक कीमती वस्तुओं की मांग हो क्योंकि वे जानते हैं कि उनके भगवान श्रीकृष्ण उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। इस बात का ससुराल पक्ष में मजाक बनता है, फिर भी लोभवश ससुरालपक्ष की ओर से पहले से भी कई गुणा ज्यादा कीमती चीजें मांगते हैं। नानीबाई परेशान होकर पानी भरने जाती हैं और एक पेड़ पर बैठे तोते से कहती हैं कि जरा ऊंची टहनी पर बैठकर दूर से देखकर बताओ कि कहीं से मेरे भाई श्रीकृष्ण की आहट तो नहीं सुनाई पड़ रही। तोते ने कहा कि किसी रथ के आने से उडऩे वाली धूल की स्थिति से पता चल रहा है कि कोई रथ आ रहा है और रथ में द्वारकाधीश श्रीकृष्ण अपनी रानी रूकमणि के साथ बैठे हैं। इस पर नानीबाई प्रसन्न होकर अपने घर लौटती हैं और अपने भाई श्रीकृष्ण को अपना शक्ति आधार मानकर ससुरालपक्ष के सामने दृढ़ता से खड़ी हो जाती हैं। वहीं खाती के रूप में भी श्रीकृष्ण भी नरसी के समक्ष आते हैं और अपने प्रभाव से नरसी मेहता के साथ आए सभी नेत्रहीनों को उनके नेत्र लौटा देते हैं। वहीं नानीबाई अपने भाई श्रीकृष्ण द्वारा उनकी सहायता करने के लिए आने पर उनसे कहती हैं कि वे परंपरागत तौर पर ससुरालपक्ष को वही चीजें दे दें जो जरूरी हों मगर श्रीकृष्ण नानीबाई से कहते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं केवल तुम्हारे ससुराल पक्ष के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव के सभी लोगों के लिए भी भरपूर वस्तुएं उपलब्ध हैं। इस पर इठलाती नानीबाई ने अपने भाई श्रीकृष्ण द्वारा देशभर के विभिन्न कोनों से लाई गई महंगी कीमती वस्तुएं अपने ससुरालपक्ष को मायरे के रूप में सौंपी।

जब जया किशोरी की आंखों से बही अश्रुधारा

कथा कहने के दौरान जब श्रीरंग सेठ के परिवार की ओर से नानीबाई को उसके पिता नरसी मेहता के बारे में अनेक कटीली बातें कही गई तो बेटी की ओर से अपने पिता के समर्थन में अनेक बातें कहकर उनका बचाव करने का प्रयास किया गया मगर ससुरालपक्ष के सदस्यों के अधिक होने और लालची प्रवृत्ति के कारण नानीबाई को काफी गंभीर और चुभने वाली बातें कहते हैं जिस पर एक बेटी की विवशता झलकती नजर आती है। पिता की गरीबी और ससुरालपक्ष से निरंतर मायरे में मांगे जाने वाली महंगी वस्तुओं के भार से पैदा हुए गमगीन माहौल के बीच स्वयं कथाव्यास जया किशोरी भी भावुक हो गई और उनकी आंखों से अश्रुधारा फूट पड़ी। किसी तरह से उन्होंने स्वयं को संयंत किया और फिर कथा को आगे बढ़ाया। कथाव्यास जया किशोरी के गमगीन होने से श्रद्धालुओं से भरा पंडाल भी पूरी तरह से गंभीर हो गया और सभी नानीबाई के पिता नरसी की गरीबी से पैदा हुई स्थितियों पर सिसकने लगे।

पूरे शानो शौकत से भरा मायरा

कथा के समापन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा भरे जाने वाले मायरे के समान ही कथा आयोजक शर्मा एवं झूंथरा परिवार के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भी पूरी शानो शौकत से नानीबाई का मायरा भरा। इस दौरान दोनों परिवारों के अनेक सदस्य कथास्थल के प्रवेश द्वार से अपने सिरों पर महंगी वस्तुएं लेकर कथापीठ तक पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर नानीबाई की बेटी की शादी में मायरा भरा। भगवान श्रीकृष्ण के साथ नानीबाई की बेटी का मायरा भरने का सौभाग्य जहां शर्मा एवं झूंथरा परिवार को मिला वहीं उपायुक्त सिरसा प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी, जिला सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा की धर्मपत्नी कुसुम मल्होत्रा, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डीएसपी हीरा सिंह, जिला जेल अधीक्षक शेर सिंह, संजीव जैन एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार संजय अरोड़ा, भाजपा नेता भूपेश मेहता व डीएसपी अजय शर्मा को भी मिला।

संस्कारों का बताया महत्व

कथा के दौरान कथाव्यास जया किशोरी ने सभी अभिभावकों को बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि बाल्यावस्था से ही बच्चों में संस्कारों की बेल को विकसित न किया गया तो बड़े होकर बच्चों से देश, समाज और परिवार के प्रति संवेदनशीलता व मृदुभाषी होने जैसे गुणों की अपेक्षा करना व्यर्थ होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों में छोटी अवस्था में ही ईश्वर के प्रति आसक्तियुक्त होने, माता पिता और गुरुओं की सेवा करने जैसे गुणों से युक्त करने
की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया। इसी दौरान उन्होंने इस बात की भी व्याख्या की कि किसी को भी देखकर अपना गुरु नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि बेशक गुरु बनाओ मगर उसे भगवान का दर्जा नहीं दिया जा सकता। यदि भौतिक रूप में किसी को ईश्वर के स्वरूप में स्वीकार करना ही है तो केवल अपने माता-पिता को ही इस रूप में स्वीकार करें।

चार दिनों तक छाई रही श्रीकृष्ण की कृपा

नानीबाई का मायरा कथा कार्यक्रम के चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हिसार रोड स्थित निशुराज होटल में भगवान श्रीकृष्ण की अपार कृपा बरसती रही। जहां श्रद्धालुओं को कथा का रसपान मिलता रहा वहीं दूसरी ओर कथा आयोजक राजकुमार शर्मा एवं चंद्र झूंथरा की ओर से व्यवस्था को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। जहां हजारों श्रद्धालुओं को विभिन्न गांवों व शहर के विभिन्न मोहल्लों से कथास्थल तक लाने की जिम्मेदारी उन द्वारा उठाई गई वहीं रात्रि को सैकड़ों श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट भोजन खिलाने में भी उनकी सेवा अग्रणी रही। चार दिन चले इस कथा महोत्सव को श्रद्धालुओं ने अविस्मरणीय बताया और फिर जल्द ही आने वाले समय में पुन: ऐसी ही कथा आयोजित करने की गुहार की।

योगदान देने वाले हुए सम्मानित

कथा कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया। इस दौरान जिन गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया उनमें भारत भूषण सरदाना, मोहन खत्री, सुखविंद्र सोनी, सुशील झूंथरा, उमा वर्मा, दिल्ली से उमाशंकर, शकुंतला, राखी मौर्य, लोकेश गुर्जर, भूषण मेहता, नरेंद्र भाटिया, विकास सेठी, अंकुश मेहता, जयप्रकाश पूनिया, जीतू शर्मा, संगीत कुमार, रामकिशन, पे्रम शर्मा, रवि, गजानंद सोनी, मास्टर रोशनलाल, पत्रकार राजेंद्र ढाबां, सुरेंद्र सावंत, रमेश गंभीर सहित तमाम गणमान्य लोगों को ईश्वरीय माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच पर कथा समापन के दौरान शर्मा एवं झूंथरा परिवारों के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की आरती गाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अनेक श्रद्धालुओं ने सम्मानस्वरूप कथाव्यास जया किशोरी को टोपी व चुनरी पहनाकर सम्मान प्रदान किया। कथा के दौरान स्व. श्रीमती रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित होशियारीलाल शर्मा व स्व. श्रीमती सोनाली झूंथरा मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर झूंथरा के अलावा सालासर धाम के पुजारी विकास, रामावतार हिसारिया, कथा के आयोजक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्र झूंथरा के अलावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रेम शर्मा, मोहित शर्मा, देवांश शर्मा, संयम झूंथरा, नयन झूंथरा, शीतल झूंथरा, पत्रकार अंजनी गोयल, पंडित कमल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 मार्च

कमिश्नरेट पचंकूला – दिनांक 27 मार्च 2021

पचंकूला – 27 मार्च

कोरोना महामारी को देखते हुए होली पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये नियमों की उल्लंघना करनें वालो पर की जायेगी सख्त कार्रवाई । पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                   कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी सप्ताह आने वाले होली पर्व को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव मनाने और पूजा आदि के लिए भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी लगा दी गई है । अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं । जैसा कि पिछले  दिनों से कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है । ऐसे में आशंका है कि होली के त्योहार पर लोगों के एकजुट होने के कारण संक्रमण और बढ़ सकता है, जिससे कोरोना को रोकने के लिए किए गए इंतजामों पर असर पड़ सकता है । होली के त्योहार को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हो । कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें । अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत सेक्शन 188 आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी । एसीएस ने कहा कि आदेश के बारे में अधिकारी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें और लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएं । 

1.     होली पर्व पर सडक मार्ग पर तेज आवाज में सायरन बजाकर तीव्र गति से वाहन चलानें तथा हुडंदगबाजी करके अप्रीय घटना को अन्जाम देनें के वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।

2.     होली पर्व पर कोरोना सक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए केन्द्र व राज्य सरकारक द्वारा जारी किये गये निर्देशो की  उल्लघना करनें वाले की की जायेगी कार्रवाई ।

3.     शरारती तत्वो तथा असामाजिक तत्वो द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करनें वाले को बख्सा नही जायेगा ।

पचंकूला – 27 मार्च

होली पर यातायात नियमों का करें पालन,  हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई ।

                  होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पचंकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि होली के दौरान कोई भी हुड़दंग न मचा सके और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें. पचंकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा समस्त पचंकूला वासियों से यह अपील की गई है कि वे होली के त्यौहार पर किसी प्रकार का यातायात नियम का उल्लंघन ना करें और स्पीड लिमिट का ध्यान रखते हुए वाहन चलाएं साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें । इस होली के अवसर पर पीसीआर और स्थानीय पुलिस भी ट्रैफिक पुलिस के साथ तैनात रहेंगे । अब सुरक्षित दूरी का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्‍थलों पर हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा तथा बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकल सकेगा.

सतर्क रहे, सार्वजनिक होली से बचें

                  पुलिस उपायुक्त पचंकूला का कहना है कि 29 मार्च को (रंग खेलने वाली होली) पर्व के दौरान वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास बंदोबस्त किए हैं विशेष तौर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी व ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालो पर भी होगी कार्रवाई ।

पचंकूला – 27 मार्च

पचंकूला पुलिस नें ठेका शराब पर वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                          पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशो की पालना करते हुए राजीव कालौनी ठेका शराब पर रात को वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान  पिन्टु पुत्र रविन्द्र वासी गाँव अरन उतर प्रदेश हाल राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा ददन पुत्र रामसुमेर वासी प्रतापगढ उतर प्रदेश हाल किरायेदार मौली जाँगरा चण्डीगढ को रुप में हुई ।

घटना इस प्रकार  हुई थी  :- रोहित पाण्डे पुत्र चन्द्रीका प्रसाद पाण्डें वासी गांव दुर्बल पांडे पुरवा जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश हाल ठेका शराब अग्रेंजी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि  कल दिनांक 26.3.2021 को शिकायतकर्ता अपनें ठेका पर हाजिर था और मैनें अन्दर से ठेका के गेट की कूण्डी लगाई हुई थी । कल शिकायतकर्ता सेल पर बेठा था । मेरा दुसरा साथी विक्रम ठेका के उपर कमरा में आराम कर रहा था तो समय करीब 5.30 PM पर ठेका पर दो लडके आए जिन्होनें कहा कि रायल स्टैग शराब की बोतल का क्या रेट है । तो मैने कहा कि 450/ रु0 की है। तो एक लडके ने कहा कि हाऊसिग बोर्ड पर यही शराब 300/ रुपये में मिल जाती है तो मैने कहा की वहीं से खरीद लो तो दोनो लडके मेरे साथ गाली गलोच करने लगे जिनमें से एक लडका ठेका के गेट की कूण्डी खोल कर अन्दर आ गया और मेरे होठों पर मुक्का मारा जिससे मुझे काफी चोट लगी और मैं नीचे गिर गया तो उस लडकें ने गल्ले में हाथ मारा और जितने भी पैसे उसके हाथ में आए वह पैसे लेकर बाहर खडे अपने साथी के साथ मौका से भाग गया । बाहर खडा हुआ लडका निगरानी कर रहा थी तो मैने शोर मचाया तो मेरा साथी विक्रम वा आसपास के दुकानदार ईक्टठे हो गए और किसी ने पुलिस को पोन किया मौका पर पुलिस आ गई । शिकायतकर्ता को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला ले जाया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए धारा 379-बी, 452, 34 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश  पुलिस चौकी सैक्टर 16  के द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को अन्जाम देनें वालो के बख्सा नही जायेगा । किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि व किसी भी अप्रीय घटना को अन्जाम देनें वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले, शराब पीनें वालो पर, नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वाले पर कडा शिंकजा कसा हुआ है अन्यथा इस प्रकार का कोई किसी भी अपराध करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

पचंकूला – 27 मार्च

कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) नें होली के त्यौहार पर सावधानी की अपील की ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि मास्क ना पहननें वालो पर हरियाणा के इस जिल में अब तक मास्क ना पहननें वालो पर कार्रवाई करते हुए 20586 लोगो के चालान किये जा चुके है ।  कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा मास्क (Mask) नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये के चालान काटने का नियम बनाया गया है. जिसके अंतर्गत पचंकूला (Panchkula) जिले में 1029300 रुपये (एक करोड़ दो लाख नौ हजार तीन सौ रुपये)  मास्क नहीं पहनने पर आमजन से वसूले जा चुके है । जो अब जिला प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक बार फिर सख्ती करने की तैयारी कर ली है । कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि होली के त्यौहार पर सावधानी बर्ते जैस मास्क पहनना , सोशल डिस्टैंसिग की पालना करना इत्यादि तथा कहा कि  जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, समाजिक दूरी की पालन करें और दुकानदार अपने दुकानों को सैनिटाइजर रखें और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए निर्धारित जगहों पर निशान भी लगाएं । यदि मास्क न हो तो मुंह पर स्र्माल या गमछा जरूर लगाएं । यदि कोई व्यकित मास्क नही पहनता या पुलिस को देखकर मास्क पहनता है तो उस पर भी 500 जुर्माना किया जायेगा । अगर चालान की राशि अदा नही करता । तो उसके खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत कार्रवाई की जायेगी । जो पचंकूला पुलिस प्रशासन कोविड -19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कोरोना महामारी को बढनें से रोकनें हेतु समय समय पर आमजन को जागरुक कर रही है ताकि इस कोरोना महामारी पर नियत्रण पाया जा सकें ।

Police Files, Chandigarh – 27 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 27. 03. 2021:

27.03.2021

Quarrel

A case FIR No. 44, U/S 186, 323, 353, 506, 34 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar, Chief Sanitary Inspector, MC, Chandigarh against Surender Kangra and others person run away after arguing and manhandling with complainant’s at MC office, Sector 17, Chandigarh on 26.03.2021. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 58, U/S 379A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 52, Chandigarh against 2 unknown persons on Activa number not known who sped after snatched complainant’s mobile phone near 66 KV Village Kajehri, Chandigarh on 26.03.2021. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 57, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Dr. V K Rampal R/o # 3086, Sector -35, Chandigarh against two persons who entered in complainant house on 26.03.2021. One of them namely Nitish R/o Village Attawa, Chandigarh caught on the spot. Investigation of the case is in progress.

Essential Commodities

A case FIR No. 50, U/S 7 Essential commodities Act has been registered in PS-37, Chandigarh on the complaint of Inspector Ram Dass, Food & Supply Department, Chandigarh against owner of Shop No. 97, Village Burail, Chandigarh, who was using domestic gas cylinder in his shop on 26.03.2021. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 55, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Maninder Singh, Atul  Ghai and others against a lady and Devinder Singh Gill, Capic Consultants, Immigration company, SCO No. 286, Sector 35, Chandigarh were taken money fraudulently for  providing study Visa  at Greece during the year 2019. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 56, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ranjit Rishi R/o # 172, Dadumajra, Chandigarh against unknown driver of car who sped away after hit to an auto No. CH04L-3922 at Sector 35-56 dividing road on 21.03.2021. Auto driver namely Satnam Singh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.