सुगम्य भारत ऐप” तथा पुस्तिका “एक्सेस-द फोटो डायजेस्ट” का विमोचन हुआ

सारिका तिवारी, 09 मार्च, 2021

केन्द्रीय सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से “सुगम्य भारत ऐप” तथा पुस्तिका “एक्सेस-द फोटो डायजेस्ट” को वर्चुअल रूप से लॉन्च करेंगे। यह ऐप और पुस्तिका सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्लयूडी) द्वारा विकसित किया गया है। कार्यक्रम कल सबेरे ग्यारह बजे बजे https://webcast.nic.in/msje/ पर वेब टेलीकास्ट होगा। उसके बाद एन्ड्रायड यूजर्स प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप का आईओएस वर्जन 15 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगा।

सुगम्य भारत ऐप

सुगम्य भारत ऐप- क्राउड सोर्सिंग मोबाइल एप्लिकेशन सुगम्य भारत अभियान के तीन स्तंभों- निर्मित वातावरण, परिवहन क्षेत्र तथा देश में आईसीटी ईकोसिस्टम के प्रति संवेदी बनाने तथा पहुंच बढ़ाने के लिए एक साधन है। ऐप में पांच मुख्य विशेषताएं हैं, इसमें चार विशेषताएं पहुंच बढ़ाने से सीधी जुड़ी हैं जबकि पांचवीं विशेषता कोविड से संबंधित विषयों में दिव्यांगजन के लिए है। सुगम्यता संबंधी विशेषताएं हैः सुगम्य भारत अभियान के तीन व्यापक स्तंभों में सुगम्यता नहीं होने की शिकायत का पंजीकरण, जनभागीदारी के रूप में लोगों की ओर से प्रस्तुत उदाहरणों तथा अनुकरण किए जाने वाले श्रेष्ठ व्यवहारों का सकारात्मक फीडबैक तथा सुगम्यता संबंधी दिशा-निर्देश और सर्कुलर।

सुगम्य भारत ऐप उपयोग में बहुत ही सरल मोबाइल ऐप है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया में अपना नाम, मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करने हैं। पंजीकृत यूजर्स सुगम्यता से संबंधित विषयों को उठा सकते हैं। इस ऐप में अनेक यूजर अनुकूल विशेषताएं हैं जैसे- आसान ड्रॉप डाउन मेन्यू, संकेत भाषा के विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया तथा फोटो के साथ शिकायत अपलोड करने के कार्य दिखाते हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो। यह ऐप दिव्यांगजनों के लिए भी अनुकूल है। इसमें फॉन्ट साइज के समायोजन, कलर कंट्रास्ट विकल्प, टेक्स्ट से स्पीच और हिंदी और अंग्रेजी में एकीकृत एक्रीन रीडर जैसी विशेषताएं हैं। यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी तथा मलयालम में है। ऐप में सहज तरीके से फोटो अपलोड करने का प्रावधान, परिसर के जीओ टैगिंग के साथ है जहां सुगम्यता की जरूरत होती है। ऐप में पंजीकरण, नियमित स्टेट्स अपडेट, समस्या समाधान का समय और शिकायत बंद करने के बारे में यूजरों को सूचना देने का प्रावधान है।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से “सुगम्य भारत ऐप” तथा पुस्तिका “एक्सेस-द फोटो डायजेस्ट” को वर्चुअल रूप से लॉन्च करेंगे। यह ऐप और पुस्तिका सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्लयूडी) द्वारा विकसित किया गया है। कार्यक्रम कल सबेरे ग्यारह बजे बजे https://webcast.nic.in/msje/ पर वेब टेलीकास्ट होगा। उसके बाद एन्ड्रायड यूजर्स प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप का आईओएस वर्जन 15 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगा।

डीईपीडब्ल्यूडी में “एक्सेस-द फोटो डाइजेस्ट” नामक पुस्तिका तैयार की है। इसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के फोटो का संग्रह है। इस पुस्तक का उद्देश्य सुगम्यता की 10 विशेषताओं तथा समझने लायक अच्छे-बुरे व्यवहारों के प्रति संवेदी बनाने का दिशा-निर्देश है। इस पुस्तिका का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण ऐप पर तथा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

राशिफल, 03 मार्च

aries
aries

03मार्च, 2021:    अयह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

03 मार्च, 2021:   अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

03 मार्च, 2021:    आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

03मार्च, 2021:    आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

03मार्च, 2021:    क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

03 मार्च, 2021:     मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

03 मार्च, 2021:    आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

03 मार्च, 2021:      हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

03 मार्च, 2021:     दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

03 मार्च, 2021:    ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

03मार्च, 2021:   अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

03 मार्च, 2021:   कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 03 मार्च 2021

आज 3 मार्च है, आज बुधवार है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्य सफल होते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 12.22 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः स्वाती रात्रि 01.36 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि 02.40 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, 

सूर्यास्तः 06.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पेंशन प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी : उपायुक्त निशांत कुमार यादव

 मनोज त्यागी, करनाल 2 मार्च:

  जिला में वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यागंता, लाडली व बेसहारा आदि पैंशनर है उन सभी का परिवार पहचान पत्र पी.पी.पी. बनाया जाना अति आवश्यक है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सभी पैंशनधारक अपना परिवार पहचान-पत्र शीघ्र निकटतम अटल सेवा केन्द्र में जाकर बनवाएं। पैंशन के साथ-2 अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी लाभपात्रों  से अपील है कि वे जल्द से जल्द  अपने पहचान-पत्र बनवा लें ताकि उन्हें पैंशन प्राप्ति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ आमजन की सुविधा के लिए यह भी सूचित किया जाता है कि सभी पहचान-पत्र आधार नम्बर से जुड़े हुए  है परिवार पहचान पत्र बनवाते ही स्वत: पैंशन के साथ लिंक हो जाते हंै।  उन्होंने जिले के सभी सरपंच, जिला पार्षद, जन प्रतिनिधियों व समाज सेवियों से अपील की है कि वो परिवार पहचान पत्र बनवाने में पैंशनधारकों की सहायता व जागरूक करें, ताकि भविष्य में किसी पैंशनधारक को पैंशन लेने में कोई दिक्कत न हो।

DC Pradeep Kumar

भू-स्वामियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है– उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल, सिरसा, 02 मार्च:
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 54 के निर्माण के लिए गांव चौटाला, अबूबशहर, आसाखेड़ा, सुकेराखेड़ा, जोगेवाला, शेरगढ़, सक्ताखेड़ा, अलीकां व डबवाली तहसील में डबवाली में सड़क को 45 मीटर चौड़ा करने के उद्देश्य से इन नौ गांवों में अवार्ड अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक घोषित किया गया था। इन अवार्डों की कुल मुआवजा राशि 118 करोड़ 48 लाख 57 हजार 657 रुपये निर्धारित की गई थी। भू-स्वामियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है, इसके अतिरिक्त अधीन धारा 3एच(4) के अधीन लंबित कोर्ट केसों की मुआवजा राशि पांच करोड़ 41 लाख 42 हजार 640 रुपये माननीय न्यायालय में जमा करवाई जा चुकी है।

                उन्होंने बताया कि उक्त नौ गांवों में राष्टï्रीय राजमार्ग को अतिरिक्त 15 मीटर चौड़ा करने के लिए इन गांवों के अवार्ड जनवरी व फरवरी 2021 में घोषित किए गए तथा इनकी कुल मुआवजा राशि 53 करोड़ 19 लाख 60 हजार 514 रुपये बनती है। इस राशि में से लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि भू-स्वामियों को वितरित की जा चुकी है, जोकि घोषित अवार्ड का लगभग 50 प्रतिशत है। इस विषय में संबंधित भू-स्वामियों को सूचित किया है कि जिन भू-स्वामीगण द्वारा आजतक मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपने बैंक खाता की फोटोप्रति व अपनी एक आईडी लेकर जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं ताकि मुआवजा राशि की अदायगी की जा सके।

               उपायुक्त ने बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 10 के निर्माण के लिए वर्ष 2015 में अवार्ड घोषित किए गए थे। उस समय जिन गांवों को सौलेशियम राशि 30 प्रतिशत के हिसाब से अदा की गई थी, उन गांवों की बकाया 70 प्रतिशत राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि में से 90 प्रतिशत राशि की अदायगी जिला राजस्व अधिकारी एवं भू-अभिग्रहण कलैक्टर सिरसा द्वारा की जा चुकी है तथा बकाया 10 प्रतिशत की अदायगी भी शीघ्र की कर दी जाएगी।

जिला की तीन लाख से अधिक परिवार के परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

जिला की तीन लाख से अधिक परिवार के परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी, प्रत्येक परिवार करवाएं अपने पीपीपी को अपडेट : उपायुक्त

सतीश बंसल, सिरसा, 02 मार्च:

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र अपडेट का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला की 3 लाख 3 हजार 38 फैमिली आईडी को अपडेट किया जा चुका है। सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। आमजन अपनी फेमिली आईडी को अपडेट जरूर करवा लें, ताकि उन्हें योजनाओं के लाभ लेने में असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्ेश्य पात्र व्यक्ति व परिवार को सरकारी योजनाओं का पारदर्शी व सहजता से लाभ पहुंचाना है। सरकार की अधिकतर योजनाओं को परिवार पहचान के साथ जोड़ दिया गया है, अब इन योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य हो चुका है। अब योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्राथमिक रूप से परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य को कर रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही परिवार पहचान पत्र अपडेशन का कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।

ब्लॉक अनुसार हुए अपडेशन कार्य का ब्यौरा :

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 3 लाख 49 हजार 714 परिवारों के पीपीपी का अपडेशन कार्य किया जाना है, जिसमें से 3 लाख 3 हजार 38 परिवारों के परिवार पहचान पत्र को अपडेट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक सिरसा के 77 हजार 853, डबवाली के 51 हजार 539, ऐलनाबाद के 33 हजार 987, बडागुढा के 27 हजार 860, नाथूश्री चौपटा के 40 हजार 994, ओढा के 25 हजार 181, रानियां के 40 हजार 042 व कालांवाली में 5 हजार 582 परिवारों के परिवार पहचान पत्र का अपडेशन कार्य पूरा हो चुका है।

यहां बनवाए जा सकते हैं परिवार पहचान पत्र :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरल-अंत्योदय केंद्र, कॉमन सर्विस सैंटर, बीएलओ के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सैंटर में परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण या अपडेट करवाया जा सकता है, इसके लिए वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज आवश्यक हैं। परिवार पहचान पत्र बनने से पात्र व्यक्ति व परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से मिलना सुनिश्चित होगा।

इन विभागों की योजनाओं को जोड़ा गया परिवार पहचान पत्र साथ :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। जिन विभागों की योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है, उनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, शहरी निकाय विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, रोजगार विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, मत्स्य विभाग, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा महिला विकास निगम, वन विभाग, श्रम विभाग, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, गृह विभाग, बागवानी विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पर्यटन विभाग, टाउन व कंट्री प्लानिंग विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं शामिल है। 

निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नौयरी का लाभ, 75% क्षेत्रीय आरक्षण बिल को मिली मंजूरी

आरक्षण संबंधी कानून को हरियाणा में चल रही सभी निजी कंपनियों, सोसायटियों, ट्रस्ट और फर्म को मानना होगा. ये सभी वे संस्‍थान होंगे जहां पर दस से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. यह कानून 50 हजार रुपये प्रति माह तक की नौकरी पर लागू माना जाएगा. सभी कंपनियों को तीन महीने में सरकार को ये जानकारी देनी होगी कि उनके कार्यालय में 50 हजार रुपये मासिक वेतन के कितने पद हैं और इस पर हरियाणा के स्‍थानीय लोग कितने काम कर रहे हैं. इस कानून का सीधा फायदा डोमिसाइल धारकों को ही मिलेगा.

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ – 02॰ 03॰ 2021

हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी मिल गई है। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मंगलवार को इस अहम विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। अब राज्य के हर कंपनी, सोसाइटी और ट्रस्ट में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। 

राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशी का दिन है। प्राइवेट नौकरियों में अब प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार मिलेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने निजी नौकरियों में 75% आरक्षण की अनुमति देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। सरकार जल्द ही इसे अधिसूचित करेगी।

बता दें कि बीते साल नवंबर में हरियाणा विधान सभा ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को मंजूरी दी थी. हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार विधेयक, 2020 में निजी क्षेत्र की ऐसी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है जिनमें वेतन प्रति माह 50,000 रुपये से कम है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 मार्च

पचंकूला पुलिस नें 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चलाया अभियान  ।

              हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (IPS) के निर्देशानुसार पचंकूला पुलिस की ओर से 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि यह चेकिंग अभियान 16 मार्च तक चलाया जायेगा । उन्होनें बताया कि सभी थाना प्रबधकों व पुलिस चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिये गये है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोराना से बचानें के लिए चेकिंग अभियान चलायें । उन्होनें लोगो से अपील की है कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । उन्होनें बताया इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करना है लोग टैक्सी बस स्टैण्ड से सफर करने के दौरान मास्क जरुर पहनें । मार्किट, पार्क में भी बिना मास्क के ना जाएं । लोगों को पुलिस पी.सी.आऱ व अन्य डयुटी पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से मास्क की अहमियत को बताएं । पुलिस की ओर से फ्री मास्क वितरित करके नागरिकों को मास्क पहननें के लिए जागरुक किया जायेगा तथा सीनियर पुलिस आफिसरों की तरफ से भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस एसोसिएशन के साथ की मीटिंग ।

         सोमवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें पचंकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI) के साथ मींटिग कर उनसे उनकी पुलिस सबंधित समस्याओ बारे जानकारी ली । मीटिंग में पचंकूला चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस वैलफेयर एसोसिएशन नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

                मीटिंग के दौरान पुलिस और इंडस्ट्रीज के आपसी तालमेल को और बेहतर बनानें के उपायो पर विमर्श किया गया । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें एसोसिएशन का पुलिस के लिए बीट बाक्श बनानें के लिए धन्यवाद किया करते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन को किसी भी प्रकार की पुलिस से सम्बधित कोई समस्या है तो वह पुलिस को बेझिझक सुचना दें सकतें है । पचंकूला पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवानें बारे अपील करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीज में लगें कर्मचारियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए । ताकि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में अपराधिक असामाजिक गतिविधियो पर अकुंश लगाया जा सके ।

                 इस मींटिग के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI)  के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर व अन्य सदस्य श्री अशोक सिंगला, श्री अमरनाथ गोयल, श्री रोहित सेन, श्री विनय नारद, श्री पुनीत गुप्ता, श्री राजन नन्दा, श्री संजीव तलवार ,श्री डी.पी. सिंघल, श्री अजय गुप्ता, श्री वरुण ग्रोवर मौजूद रहें ।

पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार  ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररनी पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरदीप शर्मा पुत्र चन्द्र कुमार तथा कृष्ण कुमार पुत्र ओम प्रकास वासी हगौंला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार पुत्र श्री फकीर चन्द गाँव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 19.02.2021 को समय शाम 08.30 खाना खाने के बाद जब वह  अपनी भैंसो के पास रोज की तरह सोने के लिये गया था । अचानक उपरोक्त आरोपियो सहित चार लोगो नें आकर भैसो को खोलना शुरू कर दिया । जब शिकायतक्ता नें बाहर निकल कर देखा तो अचानक ही शिकायतकर्ता उपर लाठी व लोहे की राड से हमला कर दिया । जिससे मै चक्कर खाकर वही गिर गया। ये चारो लोग गॉव हंगोला से ही है। उन सभी ने शराब के नशे में धुत होकर मेरे को जान से मारने का प्रयास किया व जान से मारने की धमकी दी । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 IPC के तहत पुलिस थाना रायपुरानी की टीम  नें मामले में छानबीन करते हुत कल दिनाक 01.03.2021 को उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

 सावधान रहे कही आपकी गाडी गल्त जगह पार्किग तो नही है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला  

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आपको ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए दिनप्रतिदिन जागरुक कर रही है । जो ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे कार्यक्रम आयोजित करके व टैफिक लाईटो पर एल.ई.डी लगाकर जागरुक किया जा रहा है । ताकि लोग जागरुक होकर ट्रैफिक के नियमों की पालना करके सडको पर होनें वालें हादसो से बचा जा सकें । जिससे अपनी व दुसरो को जिन्दगी को बचाया जा सकें ।

2.       ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह वाहन चालको को गल्त रास्तो का उपयोग ना करनें बारे,  गल्त जगहो पर वाहनों की पार्कीग ना करनें के लिए अपील कि जा रही है । उन्होनें कहा कि अगर आप अपनें वाहन को गल्त पार्किग करते है तो आपको चालान भुगतना होगा । आप अपने वाहन की पार्किग करते समय चैक कर ले कभी आप गल्त जगह पर तो अपनी गाडी को पार्किग करे रहे है ।

3.       ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अक्सर लोग सब्जी मण्डी में, कोर्ट परिसर के आसपास, सैक्टर 11 मार्किट के सामनें रोड पर लोग अपनी वाहनों को गल्त जगह पर पार्किग करते है । जो अगर किसी का वाहन गल्त जगह पर पार्किग पाया जाता है तो उसको चालान करके कार्यवाही की जायेगी । और अगर कही पर Tow Zone Area का बोर्ड लगा है । तो आप अपनी गाडी वहा पर पार्किग ना करें नही तो आपकी गाडी को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा Tow कर लिया जायेगा । औऱ 1000 रुपये का जुर्माना किया जायेगा ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें 5000 रुपये  के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र वासी दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 19.09.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाकर ले जानें के व दुष्कर्म करनें के मामलें में आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें धारा 363/366-ए,376 (2) N & 6 पोक्शो के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामा कार्यवाही अनुसधान कर्ता के द्वारा अमल मे आरोपी फरार चल रहा था जिसको पकडनें पर पचंकूला पुलिस नें 5000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था । जिस मामलें में आगामी कार्यावाही अनुसधानकर्ता के द्वारा अमल में लाते हुए अनुसधानकर्ता व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यावाही की गई ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस एसोसिएशन के साथ की मीटिंग ।

                 आज सोमवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें पचंकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI) के साथ मींटिग कर उनसे उनकी पुलिस सबंधित समस्याओ बारे जानकारी ली । मीटिंग में पचंकूला चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस वैलफेयर एसोसिएशन नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

                मीटिंग के दौरान पुलिस और इंडस्ट्रीज के आपसी तालमेल को और बेहतर बनानें के उपायो पर विमर्श किया गया । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें एसोसिएशन का पुलिस के लिए बीट बाक्श बनानें के लिए धन्यवाद किया करते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन को किसी भी प्रकार की पुलिस से सम्बधित कोई समस्या है तो वह पुलिस को बेझिझक सुचना दें सकतें है । पचंकूला पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवानें बारे अपील करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीज में लगें कर्मचारियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए । ताकि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में अपराधिक असामाजिक गतिविधियो पर अकुंश लगाया जा सके ।

                 इस मींटिग के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI)  के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर व अन्य सदस्य श्री अशोक सिंगला, श्री अमरनाथ गोयल, श्री रोहित सेन, श्री विनय नारद, श्री पुनीत गुप्ता, श्री राजन नन्दा, श्री संजीव तलवार ,श्री डी.पी. सिंघल, श्री अजय गुप्ता, श्री वरुण ग्रोवर मौजूद रहें ।

नाबांलिग के साथ छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रणजीत उर्फ गोलू पुत्र सुधामा वासी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में पीडीता की माता नें शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी उपरोक्त नें शिकायतकर्ता की आते जाते उसकी बेटी के साथ छेडछाड करता है जिसको समझानें पर नही समझ रहा है और शिकायतकर्ता के बेटे का मारनें की धमकी दी । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में पोक्शो अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिता की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध देस्सी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें अवैध देस्सी शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोहन लाला पुत्र आलख राम वासी समलहेडी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 28.02.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी की टीम गस्त पडताल के दौरान गाँव समलहेडी मौजूद थी । जो गस्त पडताल करते हुए अचानक एक व्यकित गाँव बढौना कलां की तरफ से सफेद रगं का थैला लेकर आ रहा था । जो पुलिस की पार्टी को देखकर तेज कदमो से पीछे चलनें लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की पार्टी नें व्यकित को काबू करके पुछताछ कि गई जिसनें अपना नाम उपरोक्त बतलाया व आरोपी की तलाशी लेनें पर आरोपी के थैले सें अवैध देस्सी शराब बोतल शराब देस्सी बरामद करके कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 61-04-20 एक्साईज एक्त 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को 23 बोतल सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

Police Files, Chandigarh – 02 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 02. 03. 2021

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sukhram Singh R/o # 505, Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh, Jagdish R/o # 166, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh, Bhure Singh R/o # 167, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling at public place near Shiv Mandir Park, BDC, Sector-26, Chandigarh on 01.03.2021. Total cash Rs. 5310/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 41, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 529, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Shiv Mandir, NIC, Manimajra, Chandigarh on 01.03.2021. Total cash Rs. 1350/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 18, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Arvind R/o # 3132, DBC, Sector-25, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01-AT-9717 parked near his house on 19-02-2021. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector-35D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. UP32-AQ-0010 parked near SCO No. 104-105, Sector-34C, Chandigarh on 24-02-2021. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Pratyakash Kapil R/o # 2305/E, Block-31, Sector-63, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Pulsar M/Cycle No. UP-11-BA-9666 parked near his residence on 23/24-02-2021. A case FIR No. 10, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Mohali (PB) reported that unknown person stole away laptop and cash about Rs. 7000/- from complainant’s shop i.e. De-ha-Tierra Saloon, SCO No. 407, Sector 35C, Chandigarh on the night intervening 28-02-2021/01-03-2021. A case FIR No. 32, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Earthlingz Skating Academy ने 32 वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण जीता

पंजाब रोलर स्केटिंग एसोसिएशन  के माध्यम से  32 वी राज्य स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 से 28 फरवरी को जिला पटियाला के स्केटिंग रिंक में आयोजित किया गया।   इस में पंजाब के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों ने हिस्सा  लिया।  इस प्रतियोगिता  में विभिन्न प्रकार की स्केटिंग दौड़े करवाई गयी।  इस  प्रतियोगिता  में मोहाली जिले की Speedy Earthlingz Skating Academy ने सभी जिलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

अकेडमी के कोच अमनवीर सिंह ने बताया केSpeedy Earthlingz Skating Academy के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10  स्वर्ण 8 चांदी 5  काँसे पदक हासिल किये। इस प्रतिजोगिता में एकमजोत सैनी  2  स्वर्ण 1  चांदी , आध्या कौशिक 2  स्वर्ण ,  वान्या 2  स्वर्ण , भव्या कम्बोज 1   स्वर्ण 1  चांदी, तंशु कौशिक 3   चांदी   पदक हासिल कर मोहाली ज़िले का नाम रोशन किया।  सभी प्रतियोगी इस जीत का श्रेय  कोच अमनवीर सिंह की कड़ी मेहनत को देते हैं।