प्रयागराज में 3.50 लाख न भरने के कारण बच्ची को बिना टांके लगाए बाहर निकाला, हुई मौत

प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले ब्रह्मदीन मिश्रा की 3 साल की बेटी को पेट में बीमारी थी. मां-बाप ने इलाज के लिए प्रयागराज के धूमनगंज के रावतपुर एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. कुछ दिन बाद बच्ची के पेट का ऑपरेशन किया गया और फिर दोबारा पेट का ऑपरेशन किया गया. बच्ची के पिता के मुताबिक इस ऑपरेशन का डेढ़ लाख रुपए ले लेने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने पांच लाख की डिमांड की. जब रुपए नहीं दे पाए तो बच्चे सहित हॉस्पिटल प्रशासन ने परिवार को बाहर भेज दिया और कहा अब इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा.

प्रयागराज/लखनऊ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्राइवेट अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इसके कारण 3 वर्षीय खुशी की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल ने पूरे रुपए न मिलने के कारण बच्ची के पेट की स्टिचिंग नहीं की और फटे पेट के साथ ही उसे बाहर निकाल दिया। निजी अस्पताल की इस हरकत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया, लेकिन अस्पताल वालों ने दरवाजा नहीं खोला। इस मामले में DM ने जाँच के आदेश दे दिए हैं।

परिजनों का आरोप है कि बच्ची की सर्जरी के बाद उसे पेट में टाँके नहीं लगाए गए और उसे अस्पताल ने निकाल बाहर किया। करेली के करेंहदा निवासी मुकेश मिश्र ने अपनी बेटी ख़ुशी को पेट दर्द की शिकायत के बाद 15 फरवरी को इस अस्पताल में दाखिल कराया था। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आंतें सिकुड़ रही हैं, जो ऑपरेशन बाद ठीक होगी। 2 दिनों बाद ऑपरेशन तो हुआ, लेकिन डॉक्टरों पर इसे ठीक तरीके से अंजाम नहीं देने का आरोप है।

इसके बाद ख़ुशी को कोई आराम न मिलने के कारण 5 दिन बाद फिर से सर्जरी की गई। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टरों ने टाँके भी नहीं लगाए और उसे कहीं और लेकर जाने को कहा। बच्ची उस समय दर्द से कराह रही थी। ख़ुशी को इसके बाद चिल्ड्रन होम ले जाया गया, लेकिन वहाँ भी डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। हार कर परिजन शुक्रवार (मार्च 5, 2021) को बच्ची को लेकर पुनः उसी अस्पताल में पहुँचे।

वहाँ उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया गया। वे अपनी बच्ची को गोद में लेकर इधर-उधर भटकते रहे लेकिन अंदर नहीं जाने दिया गया। दर्द से तड़प रही बाकी ने अस्पताल गेट पर पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। परिजनों और रिश्तेदारों के आक्रोश के बाद कई थानों की पुलिस वहाँ पहुँची। मंझनपुर में शव का पोर्टमॉर्टम हुआ। प्रयागराज के जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बच्ची की मौत के मामले में लापरवाही सामने आने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 अस्पताल रावतपुर में स्थित है। पिता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ने सर्जरी के नाम पर उनसे 1.5 लाख रुपए ऐंठ लिए थे और तब भी अस्पताल द्वारा 5 लाख की डिमांड की जा रही थी। आरोप है कि पेट में टाँके न लगे होने के कारण दूसरे अस्पतालों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देख कर उसे दाखिल करने से इनकार कर दिया। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) ने डीएम से इस बाबत रिपोर्ट माँगी है और अस्पताल कर्मचारियों व डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है।

Police Files, Chandigarh – 06 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 06. 03. 2021

One arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Abhay Kumar R/o # 68 Kachi colony, Dhanas, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at public place near car parking back side Sector-43, Chandigarh on 04-03-2021. A case FIR No. 38, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

        Madan Kumar Singh R/o # 727, Village Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-rickshaw No. CH-01TE-4438 while parked back side of SCO No. 5, grain market Sector-56, Chandigarh on 03.03.2021. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rishu Kumar R/o # 119/1, Sector-40B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01AT-1229 from plot No.9, (Lali motors) PH-1, Ind. Area, Chandigarh on 16.02.2021. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector-8/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 1  gold biscuit, 4 diamond bangles, 3 gold necklace and cash Rs. 12/13 lac from complainant’s residence on 05.03.2021. A case FIR No. 20, U/S 380 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

Narinder Kumar R/o # 264/1, Gali No. 11, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh against Subhash Bansal and Shubham Bansal both resident of Shop No. 2214/5, PWT, Manimajra, Chandigarh. They both were beaten and threatened to complainant near Shop No. 2214/5, PWT, Maniamjra, Chandigarh on 25.02.2021. complainant got injured and admitted in PHC, Maniamjra, Chandigarh. A case FIR No. 38, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 13, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of a lady (Widow) resident of Sector-43, Chandigarh against a lady resident of Sector51, Chandigarh cheated complainant Rs. 300000/- under pretext of Providing her residential house in sector 51, Chandigarh under the Govt Scheme of Widow Quota. Investigation of the case is in progress.

Accident

Monu Sharma r/o # 716/21, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that Anuj R/o # 264, Maulijagran, Chandigarh, was driving motorcycle No. CH01BS-7468, which hit to an unknown cyclist near Sukhna bridge, BDC, Sector-26, Chandigarh on 04.03.2021. Accused and cyclist got injured and both were admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later on cyclist namely Parbha R/o #710, BDC, Sector-26, Chandigarh aged bout 50 years got expired during treatment. A case FIR No. 43, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Accused was arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Anmol Kumar R/o # 18, Hallomajra, Chandigarh reported that Naresh R/o # 3-14, Sivasadidy Palli, KV Ranga Reddy, Telangana was driving Army vehicle No. 12D189916K, which hit to an Ice cream vendor at Hallomajra light point on 05.03.2021. Ice-cream vendor namely Sidharth R/o #1288, Hallomajra, Chandigarh aged about 26 years got injured and admitted in GMCH-32 and during treatment duty doctor declared him brought dead. A case FIR No. 30, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करें: मेयर

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • मेयर व नगरायुक्त ने किया कमेला काॅलोनी में एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन।
  • स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करें: मेयर

सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को वार्ड 65 कमेला काॅलोनी में एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन करते हुए लोगों से स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करने का आह्वान किया।

नगर निगम द्वारा वार्ड 65 कमेला काॅलोनी में आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स एनजीओ के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में एमआरएफ सेंटर का मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मेयर संजीव वालिया ने लोगों से स्वच्छता और सफाई को अपनी आदत में शुमार करने का आह्वान करते हुए कहा कि घर, परिवार और हमारी गलियां स्वच्छ रहेगी तो शहर स्वयं स्वच्छ हो जायेगा। उन्होंने लोगों से सहारनपुर को स्वच्छता में नंबर वन लाने में सहयोग की अपील की। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर तभी स्मार्ट बनेगा जब शहर के लोग भी स्मार्ट होंगे। उन्होंने बताया कि जिस शहर में जितनी सफाई होती है वहां के निवासियों को उतना ही स्मार्ट माना जाता है। उन्होंने बताया कि कमेला काॅलोनी के इस एमआरएफ संेटर पर पांच वार्डों 57, 63, 64, 65 व 68 से डोर टू डोर कलेक्शन कर लाये गए कूड़े का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर सूखे कूडे़ को कचरे से अलग किया जायेगा और गीले कूड़े से कम्पोस्टर के जरिये खाद बनायी जायेगी।

वार्ड पार्षद शाहिद ने इसे निगम की अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे निश्चय ही क्षेत्र के सफाई अभियान को लाभ मिलेगा। मौहल्ला कमेटी के शब्बर अली खां ने  एमआरएफ सेंटर के लिए मेयर व नगरायुक्त का आभार जताया। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक महेश चंद राणा, नत्थीलाल कुशवाह व आनंद के अलावा वार्ड सुपरवाइजर ब्रजमोहन, ईश्वर सिंह, नजर सिद्दकी व फोर्स एनजीओ की टीम मौजूद

पत्रकारों की पेंशन और मेडिक्लेम की राशि में इजाफा

भाजपा सरकार आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बंद कर दी गयी पत्रकारों की पेंशन आशोक गहलोत सरकार ने फिर की बहाल।

          मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट भाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए पत्रकारों के लिए दो घोषणाएं की ।       

          इन घोषणाओं के तहत 60 और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ  पत्रकारों की मासिक सम्मान निधि ( पेंशन ) 10,000/- से बढ़ा कर 15,000/- रुपए कर दी गई है । इसी प्रकार मेडिक्लेम पॉलिसी की सीमा भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है ।

           सभी पत्रकार साथियों को याद होगा कि गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ पत्रकारों को 5000/- रुपए मासिक पेंशन शुरू की थी । सत्ता बदलते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पत्रकारों की पेंशन योजना को बंद कर दिया था ।

             गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में ना केवल पेंशन शुरू की , बल्कि बढ़ाकर 10,000/- मासिक कर दी । आज उन्होंने इस राशि को बढ़ा कर 15,000/- रुपए मासिक कर दी । यह बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल , 2021 से शुरू होगी ।

          अजयमेरू प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल और महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है । इसके अलावा जयपुर में कई पत्रकार संगठनों ने भी गहलोत का आभार प्रकट किया है ।

राशिफल, 06 मार्च

aries
aries

06मार्च, 2021:    आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

06 मार्च, 2021:   दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

06 मार्च, 2021:    काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। छोटेे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

06 मार्च, 2021:    घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

06मार्च, 2021:    ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

06 मार्च, 2021:     मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

06 मार्च, 2021:    नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके लिए अच्छा नहीं है ऐसा करके आप अपने घर वालों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

06 मार्च, 2021:     गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

06 मार्च, 2021:     अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

06 मार्च, 2021:   कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

06मार्च, 2021:   भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

06 मार्च, 2021:   ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 06 मार्च 2021

आज 6 मार्च है. आज जानकी जयंती है. जानकी जयंती को माता सीता की पूजा की जाती है.  माता सीता को लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है और राम जी को विष्णु जी का ही रूप माना जाता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करने का और व्रत रखने का विधान है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 06.11 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि 09.38 तक है, 

योगः वज्र सांय 06.09 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.45, 

सूर्यास्तः 06.20 बजे।

नोटः आज श्री जानकी व्रत है। मतान्तरनुसार है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

retired police officers and their families fascilitated with Covid-19 vaccine at Government Dispensary in MDC

As a welfare initiation of Haryana Police for its retired police officers under the direction of Haryana Director General of Police (DGP) Manoj Yadava. A number of retired police officers along with family members on Friday took the Covid-19 vaccine at Government Dispensary in Mansa Devi Complex, Sector 4 here on the directions of Haryana Director General of Police (DGP) Manoj Yadava.

Sh. M.S Mann (retired IPS officer), one of the beneficiaries, hailed the vaccination pregramme. He said, ‘’Vaccine is an effective tool to fight the virus. There is nothing to fear. It is safe and every eligible person should come forward and get themselves jabbed.’’

Sh. K.K Sharma (retired IPS officer), Sh. S.S Deswal (retired IPS officer), and other retired IPS officers were also administered the vaccine by the health department. A team of Panchkula police, including Welfare Inspector Neha Chauhan were present to facilitate vaccination of retired police officers.

शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर की हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग

अंकुर प्रजापति के हत्यारों का डेढ माह बाद भी कोई सुुराग ने मिलने पर शहरवासियों में रोष
शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर की हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग

सतीश बंसल, सिरसा- कालांवाली:

  शहर के वार्ड नंबर 3 की गली प्रकाशों महंत वाली में घर में घुसकर डकैती करने के बाद हुए अंकुर प्रजापित हत्याकांड को डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी भी महावीर प्रजापति के घर डकैती करने वाले और अंकुर प्रजापति की हत्या करने वाले हत्यारों का कोई पता नहीं लगा पाई है, जिसके चलते शहरवासियों में पुलिस के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।

अभी तक अंकुर प्रजापति के हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिन ऐंगलों से जांच की गई है, उसके अभी तक कोई परिणाम नहीं मिले है,जिसके रोषस्वरूप शहरवासियों ने वीरवार देर शाम अंकुर प्रजापति व महावीर प्रजापित के परिवारजनों ने शहर की धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं के साथ शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च से कैंडल मार्च शहर के खुह वाला बाजार से शुरू होकर शहर की सब्जी मंडी, वाटर वक्र्स रोड, पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड, पंजाब बस स्टैंड, नया थाना रोड होकर कालांवाली पुलिस स्टेशन पहुंचा। इस दौरान शहरवासियों ने अंकुर प्रजापति की आत्मिक शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा और पुलिस स्टेशन की दीवारों पर मोमबत्तियां लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

कैंडल मार्च के दौरान मृतक अंकुर प्रजापति के पिता भाग प्रजापति, चाचा श्रवण प्रजापति, चाचा जगदीश प्रजापति, पीडि़त महावीर प्रजापति, ओमप्रकाश लुहानी, पार्षद अमृतपाल बोबी, पार्षद प्रतिनिधि महेश झोरड, सुनील अहलावत, एडवोकेट राजीव बिट्टा, मंगत नागर, लखबीर सोढी, सुखा सिंह, रमेश प्रजापति, नरेश गर्ग, जगसीर सिंह गिल, भोला जगमालवाली, फतेह सिंह, सन्नी शर्मा व अन्य ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 3 में महावीर प्रजापति के घर पर हुई डकैती के बाद पीडि़त परिवार की मदद के लिए जा रहे करीब 20 वर्षीय अंकुर प्रजापति की हथियारबंद लुटेरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन घटना के करीब डेढ माह बीतने के बाद भी महावीर प्रजापति के घर डकैती करने वाले और अंकुर प्रजापति की हत्या करने वाले हत्यारों का कोई पता नहीं लगा पाई है। जिसके चलते शहरवासियों में पुलिस के प्रति गहरा रोष है। अंकुर प्रजापति के परिवारजनों व शहरवासियों की ओर से थाने के समक्ष धरना लगाकर हवन यज्ञ करने पर पुलिस प्रशासन की ओर से अंकुर प्रजापति के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 5 फरवरी का समय मांगा था। लेकिन 5 फरवरी के बाद भी एक माह का समय बीत चुका है। लेकिन अंकुर प्रजापति के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इतना ही नहीं कालांवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए है कि वे हर दिन कोई न कोई चोरी, लूट, छीना-झपटी, हत्या जैसी अपराधिक गतिविधियों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। शहर में हर दिन बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के चलते शहरवासियों में डर का माहौल है और शहरवासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अंकुर प्रजापति के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो शहरवासियों की ओर से जिलावासियों के सहयोग से पुलिस स्टेशन को ताला लगाकर घेराव किया जाएगा।

भाजपा सरकार की नीतियों से ग्रामीण महिलाएं भी बन रही आत्मनिर्भर: जसविंद्रपाल पिंकी

सतीश बंसल, सिरसा

  • भाजपा सरकार की नीतियों से ग्रामीण महिलाएं भी बन रही आत्मनिर्भर: जसविंद्रपाल पिंकी
  • -गांव पन्नीवाला मोटा में महिलाओं को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जसविंद्रपाल पिंकी ने कहा कि आत्म निर्भर नारी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती करती है। भाजपा सरकार की नीतियों के चलते ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज  आत्म निर्भर बन रही और अपने परिवार के पालन पोषण में अहम भूमिका निभा रही है।

महिला जिलाध्यक्ष पिंकी गांव पन्नीवाला मोटा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक सम्मान समारोह में महिलाओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सम्मानित भी किया। महिला  जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं से वह अपना कारोबार शुरू कर  रही है। सरकार का लक्ष्य गांव की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। समाजसेविका विमला  शिवर ने महिलाओं को अपने समुह बनाकर  कारोबार करने की जानकारी दी और कहा कि महिलाएं अपना कारोबार करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही है। देश प्रदेश में सरकार के सहयोग से इस तरह के महिलाओ के समूह चल रहे है जिनसे महिलाए लाभ ले रही है। भाजपा नेत्री रेखा  ने महिलाओं से कहा कि सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने में अगर कोई परेशानी आए तो बेझिझक बताए। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी योजनाओ के लाभ दिलाने में अड़चन बनता है,तो महिला मोर्चा उस कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करवाएगा।

इस मौके पर लखविंद्र कौर, वीरपाल, धापा देवी, रेखा सोनी, निर्मल छाबड़ा, वर्षा रानी, भोला, सुमन रानी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद

सिरसा में ये रेस्तरां बना है जेल थिम पर

सतीश बंसल, सिरसा

सिरसा शहर में एक ऐसी जेल  है, जहां आप कभी भी आ जा सकते है, मनपसंद फूड भी खा सकते है। बरनाला रोड स्थित बर्गर फैक्टरी रेस्टोरेंट जेल थिम पर बना है, जहां ग्राहक बैरकनुमा पार्टिशन के पीछे बैठकर भोजन करते समय ऐसे महसूस करते हैं मानों वे जेल में बैठे हो। जेल की तर्ज पर बैरक में हथकडिय़ां टांगी हुई है, जिनको हाथों में बांधकर युवा सेल्फी लेते हैं। जेल की दीवारों पर देश की आजादी के लिए शहीद हुए देशभक्तों के चित्र लगे है, जिन्हें देखकर देशभक्ति की भावना जागृत होती है। हिमांशु ठकराल व रीना सोनी ने पार्टनरशिप में करीब दो साल पहले रेस्टोरेंट शुरू किया। शुरूआत में रेस्टोरेंट को नाम के अनुरूप बर्गर फैक्टरी का ही रूप दिया। जहां आने वालों को ऐसा लगता मानो वे वास्तव में ही फैक्टरी में आ गए हों। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड लूक देकर रेस्टोरेंट की दीवारों पर युवाओं के पसंदीदा हीरों हीरोइन की तस्वीरें व कटआउट्स लगाए। यह थीम भी युवाओं को पसंद आई। इसके बाद रेस्टोरेंट में एक हादसे में आग लग गई। जिसमें इंटीरियर जल गया। जिसके बाद उन्होंने फिर से इसकी थीम को बदलने की निर्णय लिया और कुछ अलग से हटकर करने की सोची। जिसके बाद उन्होंने जेल थीम पर रेस्टोरेंट का अंदरूनी हिस्सा तैयार किया। रेस्टोरेंट संचालिका रीना सोनी का कहना है कि जेल लूक थीम ग्राहकों को पसंद आ रही है। जल्द ही वे इसमें और बदलाव करेंगे, जिसमें आने वालों को कैदियों वाली टोपी दी जाएगी। वहीं रेस्टोरेंट का स्टॉफ कैदी की ड्रेस पहनकर आर्डर सर्व करेगा। रीना सोनी ने बताया कि उन्होंने इसी थीम पर हिसार में भी रेस्टोरेंट खोलने का प्लान बनाया है जहां जेल के अलावा कोर्ट लूक भी तैयार की जाएगी, जिसमें जज साहब की कुर्सी व कटघरा भी बनाया जाएगा।