पुलिस फाइलें, पंचकुला – 10 मार्च

खडक मन्गौली के पास से 615 ग्राम चुरा पोस्त के साथ व्यकित को दबोचा :- क्राईम ब्रांच पचंकूला ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार नशीला पदार्थो की तशकरी करने वालो पर कडी निगरानी की जा रही है । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर व उसकी की टीम नें गस्त पडताल करते हुए खडक मन्गौली पचंकूला के पास से एक युवक को 615 ग्राम चुरा पोस्त के साथ दबोचा है । पुलिस की जांच में आया कि आरोपी यह किसी को सप्लाई करनें के लिए जा रहा था । पकडे गये आरोपी की पहचान मुकुल कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी भैरो की शैर टिपरा कालका के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।

               कल दिनाक 09.03.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम अपराधो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पिन्जौर की तऱफ से माजरी चौक की तरफ आ रहे थे । तभी अचानक एक व्यकित खडक मन्गौली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की पार्टी नें काबू करके व्यकित से पुछताछ की गई  । जिसनें अपना नाम पता  मुकुल कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी भैरो की शैर टिपरा कालका बतलाया । तथा व्यकित के हाथ में लिये कैरी बैग को चैक करनें पर एक मोमी पन्नी ट्रांसपेरेट मे डला भुरे रंग का (हल्के भुरे) का पदार्थ दिखाई दिया जिसको देखकर अनुभव वा सुघंकर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त शिनाख्त किया । जिसका वजन करनें पर 615 ग्राम हुआ । नशीले पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में  धारा 15-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार अवैध शराब के मामलों में कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जय पाल पुत्र पदम सिह उम्र 55 साल शाहपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम अपराधो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव शाहपुर रोड के पास रायपुररानी मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडताल गाँव शाहपुर की तरफ सें एक युवक आता दिखाई दिया जिसके हाथ में एक प्लास्टिक का थैला लिये हुआ था । जो पुलिस  की पार्टी को देखकर तेज कदमों से चलनें लगा जिस युवक को पुलिस पार्टी की टीम नें कुछ दुरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जिसके हाथ में लिये प्लास्टिक थैला को चैक करनें पर एक पेटी (12 बोतल), 2 बोतल व 4 अध्धे शराब देशी ठेका मार्का चार्ली सन्तरा बरामद हुई । जिस आरोपी के पास लाईसैन्स व प्रमिट ना होनें पर धारा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत जुर्म करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में मामला दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें महादेवपुरा सकेतडी में स्थित शिव मन्दिर महाशिव रात्री पर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध  :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को शिव मन्दिर महादेवपुरा सकेतडी में महाशिव रात्री पर्व पर शिव मन्दिर पर दर्शन के लिए श्रदालु आते है जो इस मेले की कानून व्यव्सथा को देखते हुए कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है । ताकि मेले में आनें वाले श्रदालुओ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । तथा मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इस मेले में ज्यादातर महिलाओ व बच्चे दर्शन के लिए आते है । इस मेले के दौरान जेब कतरो व चैन स्नैचिग जैसी वारदातो पर रोक लगानें हेतु कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें । पचंकूला पुलिस नें मेलें में सादे कपडो मे पुलिस कर्मियो की डयुटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना  उत्पन्न ना हों । उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे । कोविड-19 के नियमों की पालना हेतु सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें ।

1.    मन्दिर के अन्दर जानें वाले श्रदालुओ के पास किसी भी प्रकार का हथियार के रुप में प्रयोग की जानें वाली ( तलवार,चाकु, छुरी) इत्यादि ना हों ।

2.    जेब कतरो व चैन स्नैचिग करनें वाले व्यकितो पर कडी नजर रखी जा रही है ( जिसके तहत पुलिस के कुछ कर्मी सिविल पाश्चात में डयुटी पर रहेंगें ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

3.    मेले की सुरक्षा व्यव्स्था को ध्य़ान में रखते हुए पचंकूला पुलिस नें सुरक्षा हेतु 7 पुलिस नाके लगायें गयें है ।

4.    मेंले के दौरान वाहनो की पार्किग के लिए पुलिस नाका न. 1,5,7 पर पार्किंग की व्यस्था की गई है .

5.    पचंकूला पुलिस नें आमजन से आग्रह करते हुए कहा है कि मेलें में आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यकित या वस्तु की सुचना तुरन्त पुलिस को सम्पर्क करें ।

रोड हाईवे के बीच में गाडी खडी करके आमजन को बाधा पहुँचानें वाले आरोपी को किया काबू :- पचंकूला पुलिस

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हगामा करनें वाले व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें रोड हाईवे के बीच में गाडी खडी करके आमजन को बाधा उत्पन्न करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिह पुत्र जगदीश सिह वासी रामपुर झुग्गी पिन्जौर के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक कल दिनाक पी.सी.आर इन्चार्ज अपनी टीम के साथ जब वह गस्त करते हुए नैशनल हाईवे पर नानकपुर की तरफ जा रहे थे गाँव कोना के पास काफी गाडीया खडी हुई थी । जिसकी वजह से गाडी का आवगमन रुका हुआ था । जो पी.सी.आर की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो वहा पर एक फोर्ड ईण्डेवर कार का चालक अपनी कार को सडक हाईवे के बीच में खडे हुए था । जो पुलिस की टीम नें युवक से नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जिसकी वजह सें सडक पर आनें जाने वाले वाहनो को काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस युवक नें भा0द0स0 की धारा 283 की उल्लघनां करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 283 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

परिवहन विभाग पंचकूला की पहल पर पंचकूला पुलिस विभाग के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का शुभाआरम्भ आई टी आई, सेक्टर-14 पचंकूला में पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में किया गया ।               

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 10 मार्च बुधवार को हरियाणा प्रदेश के दुर्घटना शून्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए प्रधान सचिव परिवहन विभाग श्री शत्रुजीत कपूर जी की प्रेरणा से परिवहन आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लों एवं पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह (IPS) के मार्ग दर्शन में उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार के संयोजन में परिवहन विभाग पंचकूला नें पचंकूला पुलिस विभाग के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का शुभारंम्भ राजकीय आई. टी. आई. सेक्टर-14, पंचकूला में किया गया ।

                   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा (IPS) ने कहा यह यात्रा नई पीढ़ी को सड़क सुरक्षा का संस्कार प्रदान करने की यात्रा है । उन्होने कहा कि सड़क की दुनिया जीवन प्रवाह के लिए है ऐसे में जब कहीं हादसे की खबर मिलती है । तो हमारे समय की सबसे बडी दुखद खबर का आभास होता है । उन्होने कहा कि यह यात्रा युवाओ में जीवन मूल्य के प्रति बोध जागृत करने की यात्रा है । श्री हांडा ने कहा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग का समस्त रैंक परिवहन विभाग के साथ एक ऐसी कार्य संस्कृति को विकसित कर रहा है । जो सड़क सुरक्षा के विविध प्रयोगों को समाज के हर वर्ग को जागृत करेगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने कहा सड़क सुरक्षा परिषद् पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक ऐसी संस्था है जो समाज के सभी वर्गो को सड़क सुरक्षा नियमों को संस्कार में जीने के लिए निरन्तर प्रेरणा अभियान चला रही है । यह संस्कार यात्रा 10 मार्च से 21 मार्च तक इस अभियान में समाज के सभी वर्गो को जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं आस्था के केन्द्र मंदिर एवं सर्वजानिक स्थलों पार्को में जागरूकता अभियान संयोजित किया जा रहा है । उन्होने कहा कि :- यह यात्रा

                     11 मार्च को मनसादेवी काम्पलैक्स ।

                     12 मार्च को डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पचंकूला ।

                     13 मार्च को नर्सिंग संस्थान पंचकूला ।

                     14 मार्च को आई टी आई कालका ।

                     15 मार्च आई टी आई मोरनी ।

                     16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला ।

                     17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर ।

                     18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला ।

                     19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ।

                     20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ।

                     21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 पंचकूला ।

     इस यात्रा का समापन 21 मार्च को टाऊन पार्क सैक्टर 05 पचंकूला में होगा ।

               इस अवसर पर नेशनल स्कूल ड्रामा द्वारा तैयार प्रख्यात नाटक यमराज जीवनदान योजना डाटकाम का जीवंत मंचन किया गया । जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव श्रीमती रीता रंजन ने किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए सड़क सुरक्षा परिषद् हरियाणा के पूर्व सदस्य राजीव रंजन ने कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है यानि राष्ट्र की रक्षा है । धन्यावाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डा. बलविन्द्र कौर ने कहा पढ़ने की उम्र में युवाओं को बेहतर चालक बनाने का प्रशिक्षण हमारे समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह  के द्वारा पुलिस उपायुक्त पचंकूला को गीता देकर इस अवसर पर अतिथि के रुप में आनें पर धन्यावाद किया ।  इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) को मुख्य अतिथि के रुप गीता किताब भेंट किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान एस. एच. ओ. ट्रैफिक श्री सुखदेव शर्मा सहायक सचिव आर टी ए श्री बलजिन्द्र जी ने विचार रखा कार्यक्रम के आयोजन में श्री मुकेश सहरावत एवं राजेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई । इस अवसर पर सैंकडो विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे

डंपिंग ग्राउंड में की गई प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करें कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं कि जायेगी- आयुक्त आर.के सिंह

पंचकूला:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर.के सिंह ने निगम के अधिकारियों की टीम के साथ निगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित डॉग केयर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहां पर कुत्तों की नसबंदी के ऑपरेशन व कुत्तों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। आयुक्त श्री आर.के सिंह ने डॉग केयर सेंटर में शौचालय के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के निर्माण को सुनिश्चित करें।

उन्होंने इसके उपरांत सेक्टर 23 में बने डंपिंग ग्राउंड का भी दौरा किया। उन्होंने डंपिंग ग्राउंड पर रखे गए रजिस्टर का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन डंपिंग ग्राउंड में गिरने वाले कूड़े-करकट का सुचारू रूप से प्रबंधन करें। इसके साथ-साथ आयुक्त आर.के सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने सेक्टर 20 में श्मशान घाट का दौरा भी किया, जहां सेक्टर 20 के वासियों ने श्मशान घाट की दीवार के ऊपर जाली लगवाने की मांग रखी आयुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सेक्टर 20 के शमशान घाट पर साफ सफाई की दिशा में भी आयुक्त ने जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में अपना सहयोग दें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त एवं पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने के बारे में भी लोगों से विशेष तौर पर अपील की।उन्होंने हरित क्रांति को एवं शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पेड़-पौधे लगाने की दिशा में भी विशेष तौर पर आग्रह किया। इस मौके पर आयुक्त श्री आर.के सिंह के साथ कार्यकारी अधिकारी अंकित लोहान, कार्यकारी अधिकारी संजीव गुप्ता, एसडीओ आर.के शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Stitching Workshop held for underprivileged women of Janta Colony by Enactus Team ,PU

Chandigarh March 10, 2021

            In continuation to Women’s Week celebrations, an advanced stitching workshop was held for the community of underprivileged women of Janta Colony under project Uday of Enactus, Panjab University. 

            Project Uday aims to minimize the use of plastic while promoting cloth as a viable alternative. Enactus team in collaboration with Developing Indigenous Resources-India (DIR), University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University and Versatile Enterprises Private Limited under its CSR project Amodini is training the community to make cloth based sanitary napkins, as conveyed by Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team and Coordinator of Social Review Committee of Dr.SSBUICET. She told that the fabric for the sanitary napkins is being sponsored by Versatile Group, Ludhiana and also 2 Usha automatic sewing machines worth Rs. 40000/- were recently got sponsored for the said project by the collaborative efforts of Ms. Geetanjali Seth of Versatile Group and Enactus team.

            Enactus team has conducted a number of workshops on various socio-economic issues for making the women community self-sustainable, told Mr.Akshat Kaushik, President of Enactus team. He informed that live demo for Usha machines was held by Shri. K.S. Rawat, sales manager, Usha International Ltd. The community was taught to utilise these automatic machines in the best way possible to maximise the efficiency and product quality. The ladies were taught quality stitching of sanitary napkins by Dr.Anu H. Gupta, Chairperson of UIFT & VD. The women were also trained to make cloth kits containing set of 4 sanitary napkins.

            Looking at the high end usage of the machines, Enactus team  also sponsored 10 sewing machine attachments worth Rs. 10000/- approx. for ornamenting and accessorising the fabrics. This kit of machine accessories included corded foot, ruffler foot, darning foot and pintuck foot, etc. These specialized sewing machines and accessories will help the women to explore their creativity in preparing products with high quality finishing and market appeal, which will fetch them better earnings. 

            Prof. Kapoor commended the dedication with which the women community under Project Uday has been working so hard despite all the odds that they have faced in their lives and also during Covid-2019 pandemic.

            Dr. Asha Katoch, CEO, DIR applauded the efforts of Versatile Group and Enactus team in sponsoring the high tech Usha machines and taking this project to a different level. Dr. Katoch also appreciated the efforts put in by Dr. Anu in training and improving the skills of basti women. She also said that by using reusable cloth based sanitary napkins by women will not only help in improving the menstrual and personal hygiene but will also help in the prevention of vaginal infections.

            The play of the machines generated an aura of excitement and contentment amongst the basti women. Enactus members namely Aarushi Ray, Akshat, Javed, Yash, Ravnoor & Nandani and Annie Garg, UIFT were fascinated to see the working of the machines.

Police Files, Chandigarh – 10 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 10. 03. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Lucky @ Rohit R/o # 1008 Vill- Burail, Chandigarh aged 20 years and recovered 14 bottles of Discount premium whiskey from his possession near Sampark center Sector-32, Chandigarh on 09.03.2021. A case FIR No. 40, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

Rajpal Malik R/o # 624/B, Sector-46A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant cycle from his house on 06-03.2021. A case FIR No. 39, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on accused namely Mohamad Jafar R/o # 1513, Village Burail, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Parmod Kumar R/o # 573, Sector-9, Panchkula (HR) reported that a lady, Vinod kumar and a girl all resident of Distt- Fatehabad (Hr). All they stole away 11 gold nose pin from shop No. 2212/13, Gobindpura, Mani Majra, Chandigarh on 09-03-2021.  Later Accused lady and girl arrested in this case. A case FIR No. 40, U/S 380, 411, 34 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 23, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Sonu R/o Village Adamwal Distt- Hoshiarpur (PB) who alleged that  unknown driver of Car No. PB-13Z-4545 sped away after hit to Tempo Jeeto plus No. PB-07BX-1359 near Press light point Chandigarh on 09-03-2021. Three Persons Raju, Kishan and Kishanpal sustained Injuries and admitted in GH-16, Chandigarh, where Kishanpal declared brought dead by duty doctor. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 32, U/S 407 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Subodh Kumar Singh, Transport Department, Sarr Freight Corporation 1E/12, Sewak house Jhandewalan, New Delhi against Atul Labma r/o Upper India Carrier, SCO No. 136, Sector-24-D, Chandigarh. In which complainant mentioned that they have booked Coach No- 11757 and DPC no- 11147 from Udhampur Railway Station to Budgam Railway Yard including loading and unloading at Budgam Railway Yard for Rs. 6,00,000 per Coach, but the officials of Upper India are illegally refusing to release the coaches at Budgam Railway Station.  Investigation of the case is in progress.

“पल्ले नहीं दाणे, अम्मा चली भुनाणे” मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

मुंह के बल गिरा हुड्डा द्वारा लाया गया खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा की भाजपा+जेजेपी (जजपा या जननायक जनता पार्टी) गठबंधन वाली सरकार के लिए बुधवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पेश कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि खट्टर सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। भाजपा विधायक और विधानसभा में सरकार को समर्थन दे रही दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के विधायक सराकर के साथ नहीं है। कांग्रेस लगातार दुष्यंत चौटाला पर हमला कर रही है और उनसे सरकार के समर्थन वापस लेने की अपील कर रही है। बहरहाल, सरकार की भरोसा है कि वह विश्वास मत हासिल कर लेगी। सरकार की ओर से कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अंदर विश्वास खत्म हो गया है।

गोपाल कांडा ने की सरकार के समर्थन की घोषणा: हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं हलोपा विधायक गोपाल कांडा सदन में तीसरी बार पहुंचे। उन्होंने सदन में कहा कि मैं स्वयं के बूते पर लोगों के सहयोग से विधानसभा में चुनकर आया हूं। सदन में मुझे सभी की बात रखनी है। पूरा भारत गांवों में बसता है। अगर गांव का किसान सरकार हितैषी नहीं होता तो दोबारा देश और हरियाणा में भाजपा की सरकार नहीं आती। रही बात विपक्ष की तो वह किसानों के हित में अपनी बात सही ढंग से रख रहे हैं। अगर किसान आज समझदार है। अगर उसे लगता है कि यह कानून ठीक नहीं है तो तीन साल बाद जो चुनाव होंगेे, उसमें वह बता देंगे कि उनका फैसला क्या है। मैंने अपने दिल से जो सरकार हरियाणा में है, जिन्होंने मुझे चुनकर भेजा है, उनके लिए मैं हरियाणा की सरकार के साथ हूं, क्योंकि मेरा कर्तव्य बनता है।

निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि तीन कृषि कानून किसान के पक्ष में है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा नकली मुख्यमंत्री हैं और मनोहर लाल असली मुख्यमंत्री हैं। हुड्डा ने कहा कि अनुबंध खेती यह लेकर आए थे। कांग्रेस ने किसान आंदोलन के नाम पर तो कभी जाट आंदोलन के नाम पर जनता को गुमराह किया है। जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।

जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को अनुचित ठहराया। निर्दलीय नयनपाल रावत अब सरकार की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं। कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की सरकार और अपनी सरकार के कार्यकाल में फसलों के बढ़े दामों की तुलना करते हुए कांग्रेस को दिया जवाब। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमने किसानों के लिए सहकारी बैंकों का ब्याज जीरो कर दिया है। कांग्रेस ही किसानों की मौत की जिम्मेदार है। विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। हमने किसानों के खाते में छह हजार रुपये डाले हैं, लेकिन हुड्डा बड़े आदमी हैं, उन्हें यह पैसा नहीं चाहिए।

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आधा घंटे तक बोले विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा। कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई सहित करीब एक दर्जन मुद्दे उठाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास भले ही बहुमत है, लेकिन वह अपने हलके में जाकर दिखाएं तो मानें।

कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ने रखा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव। इस पर आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को छोड़कर सभी 28 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। दो घंटे तक होगी इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा। फिर होगा मतदान। 18 से अधिक कांग्रेस विधायक प्रस्ताव के पक्ष में खड़े हुए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए दी अनुमति। विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पढ़ रहे अविश्वास प्रस्ताव।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से पहले अपनी जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि अटकलों पर से थोड़ी देर में पर्दा उठ जाएगा। हम सौ फीसदी बहुमत साबित करने जा रहे हैं। जररूत इस बात की है कि कांग्रेस अपने विधायकों को संभाले।

हालांकि कांग्रेस के ही कुछ नेता इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि बिना किसी तैयारी के लिए यह अविश्वास लाया जा रहा है। यह सवाल इसलिए भी उठा है कि कांग्रेस की तरफ से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर 25 विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि हरियाणा विधानसभा में उसके 30 विधायक हैं। जिन विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं, वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक बताए जा रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट हैं। 2 सीट खाली होने से बहुमत का आंकड़ा 45 रह जाता है। भाजपा के पास अपने 40 विधायक हैं। जेजेपी के 10 विधायकों के अलावा 7 में से 5 निर्दलीय भी अब तक सरकार के साथ हैं। ऐसे में भाजपा को सरकार बचाने में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होना चाहिए। 2019 में हुए इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 30 सीट मिली थी। इनके अलावा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी।

गांधी परिवार को देश का प्रथम परिवार बताने वाले ‘पीसी चाको’ ने छोड़ी कॉंग्रेस

कॉंग्रेस यह मानती है की उत्तर भारत के मतदाता मुद्दों पर नहीं अपितु भेड़ चाल से अपना मत डालते हैं। इसी लिए इनके सांसद दक्षिण भारत का रुख कर रहे हैं। दक्षिण भारत से चुनाव लड़ कर जीतने पर उत्तर भारत की अपनी अविश्वसनीय हार को न पचा पाने वाली कॉंग्रेस के लिए अब दक्षिण भारत में भी सब कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में केरल में चुनावों की घोषणा हुई है। वहाँ भी कुछ ज्वलंत मुद्दे उठ खड़े हुए जिसे निपटाने में कॉंग्रेस अक्षम साबित हुई और वहाँ भी विघटन का दंश झेल रही है।

  • केरल में 6 अप्रैल को होना है विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
  • अभी प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट पर हो रही थी माथापच्‍ची, लगा झटका
  • पीसी चाको ने सोनिया को भेजा इस्‍तीफा, बड़ी नाराजगी जताई
  • कहा- केरल कांग्रेस में दो खेमे, तबाही को चुपचाप देख रहा हाईकमान

एक के बाद एक नेताओं के पार्टी छोड़ने से बेजार कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस से एक और विकेट गिरा है. । कांग्रेस के सीनियर नेता पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है. खुद पीसी चाको ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफ पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। इस्तीफे के ऐलान के बाद चाको ने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। चाको ने केरल के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई. । पीसी चाको ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि किसी नियम का पालन नहीं किया गया।

चाको ने बुधवार को अपने इस्‍तीफे की घोषणा की। न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चाको ने पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। चाको ने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है। उन्‍होंने कहा कि वे हाईकमान से दखल देने की गुजारिश करते-करते थक गए हैं। चाको ने कहा कि केरल कांग्रेस में जो कुछ भी घट रहा है, आलाकमान उसे चुपचाप देख रहा है। चाको वही नेता हैं जिन्‍होंने करीब दो साल पहले गांधी परिवार को ‘देश का पहला परिवार’ बताकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। तब इसके लिए उनकी खासी आलोचना हुई थी और बीजेपी ने उनपर गांधी परिवार की चाटुकारिता का आरोप लगाया था।

चाको ने कहा, “मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस जैसी कोई पार्टी नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (I) और कांग्रेस (A)। दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है जो KPCC की तरह काम कर रही है। केरल एक अहम चुनाव के मुहाने पर है। लोग कांग्रेस की वापसी चाहते हैं मगर शीर्ष नेता गुटबाजी में लगे हैं। मैं हाईकमान से कह चुका हूं कि यह सब खत्‍म होना चाहिए लेकिन हाईकमान दोनों समूहों के प्रस्‍तावो से भी सहमति जता रहा है।”

कांग्रेसी होना सम्‍मान की बात है लेकिन केरल में आज कोई कांग्रेसी नहीं हो सकता है। या तो वो I ग्रुप से हो सकता है या फिर A ग्रुप से इसलिए मैंने उससे बाहर निकलने का फैसला किया। इस आपदा को हाईकमान मूकदर्शक बनकर देख रहा है और कोई हल नहीं है।

आज आलाकमान से नाराज, कभी खूब करते थे तारीफ

चाको का गांधी परिवार से मोहभंग हो गया लगता है। दो साल पहले तक वे उन्‍हें ‘भारत का प्रथम परिवार’ बता रहे थे। चाको ने तब कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के पहले परिवार के बारे में नकरात्‍मक राय है। वह सच में भारत का पहला परिवार है। भारत उनका आभारी है… भारत आज जो है वो पंडित जवाहरलाल नेहरू की योजना और नेतृत्‍व की वजह से है।” तब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गांधी परिवार के बारे में चाको के बयान की निंदा करते हुए इसे चाटुकारिता की संस्कृति का प्रतीक बताया था।

राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 अप्रैल को एक ही चरण में होगा। चुनावों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

वायनाड में भी 4 नेताओं ने दिया था इस्तीफा

पिछले हफ्ते पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में 4 नेताओं का इस्तीफा हुआ था। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी से इस्तीफा दिया था।

हरियाणा विधान सभा में सीटों का गणित भाजपा के पक्ष में दिखाई पड रहा है

हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव हूडडा द्वारा लाया गया एक पंथ बहुआयामी नतीजों का पर्याय है। खट्टर सरकारअविश्वास ला कर भूपिंदर सिंह ने JJP के दुष्यंत की मुसीबत बढ़ा दी है। अब कॉंग्रेस के अनुसार या तो द्श्यंत साबित करें की वह किसान समर्थक है या फिर सत्ता से हाथ धोएँ। दूसरे यदि अविश्वास मत कांग्रेस के अनूसार पारित होता है और खट्टर सरार गिर जाती है तो आला कमान के आगे हुड्डा का कद बडा हो कर आएगा। तीसरे उत्तराहंद संकट के चलते और बंगाल विधान सभा चुनावों के ठीक पहले भाजपा का मनोबल गिराना है।

राजनैतिक डेस्क, demokraticfront। com चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में विधानसभा में 88 सदस्य हैं. लेकिन गठबंधन सरकार के लिए बहुमत का आंकड़ा 45 ही है. इनमें से बीजेपी के पास अपने 40 विधायक हैं. जेजेपी के 10 और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं. बीजेपी ने जेजेपी और कुछ निर्दलियों विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है. सात निर्दलियों में से पांच सरकार को समर्थन दे रहे हैं. इसके अलावा एक सदस्य हरियाणा लोकहित पार्टी का है और वह भी सरकार के समर्थन में है.

किसान आंदोलन के चलते जेजेपी के दुष्यंत चौटाला पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. अगर जेजेपी अपना समर्थन वापस भी ले लेती है तो भी राज्य में बीजेपी सरकार बनी रह सकती है. क्योंकि बीजेपी का दावा है कि उसके पास पांच और निर्दलीय का भी समर्थन है. हालांकि असल में कौन खट्टर सरकार के साथ और कौन नहीं. ये तो अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान ही पता चलेगा.

JJP पर बीजेपी का साथ छोड़ने का दबाव
जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली ने राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला से पूरी पार्टी समेत खट्टर सरकार से अलग हो जाने की मांग की है. जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने कहा, “अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के पक्ष में वोट करना मेरी मजबूरी है. लेकिन हालात को देखते हुए खट्टर सरकार से अलग हो जाना चाहिए. इस समय हालात ऐसे हैं कि हम कहीं जा नहीं सकते, क्‍योंकि लोग हमें डंडों से मारेंगे.”

वहीं अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर हरियाणा में पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. हरियाणा सरकार के मंत्री और बीजेपी के मुख्य सचेतक कंवर पाल ने कहा, ‘हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता विधायक दल के सभी सदस्यों से 10 मार्च को सदन में लगातार उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाता है.’

व्हिप जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व की अनुमति के बिना वह सदन से बाहर न जाएं. चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होगी. सदस्यों से अनुरोध है कि वे मतविभाजन और मतदान के समय उपस्थित रहें.’

खट्टर सरकार पर अविश्वास मत आज

JJP के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी के व्हिप जारी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से गठबंधन और खट्‌टर सरकार का साथ छोड़ने की नसीहत दे डाली। बबली ने कहा कि व्हिप जारी करके विधायकों को जबरन वोट करने के लिए कहा जा रहा है। सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। अब अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे मतदान होगा। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस ने हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन मनोहरलाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। हालांकि, कांग्रेस की यह कोशिश मनोहर लाल खट्टर से ज्यादा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की टेंशन बढ़ा रही है। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव का मकसद मनोहर लाल सरकार से ज्यादा जननायक जनता पार्टी पर दबाव बनाना है, ताकि जनता के बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा की विश्वसनीयता खत्म हो जाए।

राजनैतिक डेस्क, चंडीगढ़:

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर आज यानी बुधवार को विधानसभा में बहस होने की संभावना है। प्रस्ताव पर वोटिंग के मद्देनजर सत्तापक्ष और विपक्ष सभी ने अपने-अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। इस पूरी कवायद से कांग्रेस को बहुत उम्मीद नहीं है। पार्टी का कहना है कि उसका मकसद भाजपा और जजपा को बेनकाब करना है। अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद इस पर बहस होगी और फिर काउंटिंग होगी। 

कांग्रेस का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद भाजपा और जननायक जनता पार्टी को बेनकाब करना है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस कृषि कानून और किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर दिया गया है। जननायक जनता पार्टी (जजपा) खुद को किसानों की हितैषी करार देती रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जजपा का काफी समर्थन मिला था। जजपा सरकार का साथ देती है, तो इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ कमजोर होगी।
आंकड़े नहीं

मनोहर लाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पूरा दारोमदार जजपा पर टिका है। जजपा दस विधायकों के साथ सरकार का समर्थन कर रही है। जजपा के अंदर कई विधायक सार्वजनिक तौर पर किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। पार्टी व्हिप से बंधे होने की वजह से कोई विधायक शायद ही सरकार के खिलाफ वोट करे। कई निर्दलीय विधायक भी फिलहाल सरकार के साथ हैं। ऐसे में भाजपा के लिए बहुत मुश्किल नहीं है।

कांग्रेस में भी आपसी झगड़ा
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बिना किसी तैयारी के लाया गया है। इस अविश्वास प्रस्ताव का मकसद अपनी ताकत का अहसास कराना है। दरअसल, पार्टी की तरफ से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर 25 विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जबकि विधानसभा में पार्टी विधायकों की संख्या 30 है। जिन विधायकों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र्र सिंह हुड्डा के समर्थक माने जाते हैं। हुड्डा पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की फेहरिस्त में भी शामिल हैं।

विधानसभा का गणित
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 40 सीट, कांग्रेस को 30, जननायक जनता पार्टी को 10, निर्दलीय को सात और लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जजपा के 10 और सात निर्दलियों में से पांच विधायक सरकार का समर्थन कर रहे हैं। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में दो सीट खाली हैं।

राशिफल, 10 मार्च

aries
aries

10मार्च, 2021:    आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

10 मार्च, 2021:    भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 मार्च, 2021:    आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

10 मार्च, 2021:   सेहत बढ़िया रहेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

10मार्च, 2021:    व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

010मार्च, 2021:     आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

10 मार्च, 2021:     किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

10 मार्च, 2021:     स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

10 मार्च, 2021:     अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

10 मार्च, 2021:    नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

10मार्च, 2021:    आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

10 मार्च, 2021:   घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Panchang

पंचांग 10 मार्च 2021

आज 10 मार्च है. आज मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.आज बुधवार है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्य सफल होते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी दोपहर 02.41 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 09.03 तक है, 

योगः परिघ प्रातः 10.36 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.41, 

सूर्यास्तः 06.23 बजे।

नोटः आज श्री प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।