Initiatives to improve standard of living of child beggars and fund allocation to NGOs working for helpless women and children

Panchkula March 16:     

                                            Minister of State for Social Justice and Empowerment, Sh. Rattan Lal Kataria has submitted a statement in the Parliament with reference to the schemes working for the safety and welfare of child beggars.The statement was submitted in reply to the questions raised by multiple other member counterparts. Mr. Kataria also responded to questions pertaining to the allocation of funds to Non-Governmental Organizations (NGOs)(State/Organisation-wise) working for helpless women and children during the last five years.

Mr. Kataria pointed out that as per the Census 2011, the total number of beggars, vagrants etc. in India are 4,13,670 and the total number of child beggars, vagrants etc. below 15 years of age are 45,296. Highlighting the efforts being made by the Government in improving their standard of living, he stated that theMinistry of Social Justice and Empowerment has identified ten cities namely  Ahmadabad, Bangalore, Chennai, Delhi, Hyderabad, Indore, Lucknow, Mumbai, Nagpur and Patna for undertaking pilot project on ‘Comprehensive Rehabilitation of Persons engaged in the act of Begging’ to provide whole range of services including awareness generation, identification, rehabilitation, provision of medical facilities, counselling skill development, sustainable settlement and education to children engaged in Begging/ Children of Persons engaged in begging.

Mr. Kataria further elucidated that the Ministry of Women and Child Development administers the Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015 (JJ Act) which is the primary law for children in the country. The Act, he explained, provides a security net of service delivery structures along with measures for institutional and non-institutional care, to ensure comprehensive well-being of children in distress situations andprimary responsibility of execution of the Act rests with the States/UTs.

Mr. Kataria went on to explain that Ministry of Women and Child Development implements a centrally sponsored scheme i.e. Child Protection Services (CPS) under the umbrella Integrated Child Development Services scheme, for supporting the children in difficult circumstances including child beggars and destitute children. Under the scheme, institutional care is provided through Child Care Institutions (CCIs), as a rehabilitative measure. The programmes and activities in CCIs inter-alia include age-appropriate education, access to vocational training, recreation, health care, counselling etc. The scheme supports 24×7 emergency outreach/helpline service for children in distress conditions and the service is accessible through a dedicated toll-free number, 1098 from anywhere in India.

The scheme inter-alia has provided financial assistance for setting up of CCIs to the States/UTs either by themselves or in association with voluntary organisations. Mr. Kataria stated that funds worth Rs. 2952.08 crores have been released during last five years (i.e. F.Y., 2015-16 to 2019-20)to the States/UTs under CPS.

Workshop 2021 at UIET, PU

Chandigarh March 16, 2021

            Department of Electronics and Communication Engineering, University Institute of Engineering and Technology(UIET), Panjab University, Chandigarh in collaboration with Govt. College of Engineering and Technology, Jammu, organized a TEQIP-III Sponsored Online Curriculum Revision Workshop-2021 under the guidance of Dr. Subhash Chander Dubey, Nodal Officer TEQIP-III, GCET, Jammu . Dr. Naresh Kumar, Coordinator (ECE) informed that the objective of this informed that of this workshop was to upgrade the curriculum of the department in accordance with AICTE recommendations and NEP2020 guidelines. Subject expert from IITs, NITs, CSIO, SCL, Qualcomm and other premier institutes across India were invited.

            The Chief Guest of the inaugural session, Prof J. K. Goswamy, Director, UIET, emphasised on industrial innovation, entrepreneurship skill development, research focus on global issues, improvement of innovation skills of students and use of science and technology for solving the real life problems. He entitled the workshop as ‘Sagarmanthan: process of churning the curriculum’. He also stressed upon the need of value based education so as to develop an individual’s personality with lifelong learning attitude. Further, the Chief Guest congratulated the organizing team for the organising such an event.

            In view to have a focused discussion, the subjects of B. E. (ECE), M. E. (ECE) and M. Tech. (Microelectronics) were divided into the four groups and session wise discussion was carried out.

            Session-1 included discussion on subjects related to Signal Processing. It was chaired by Prof. Renu Vig, she focused on the need to have flexible curriculum. Prof. Amod Kumar, Dept. of ECE, NITTTR Chandigarh, Prof. B. S. Saini, Dept. of ECE, NIT Jalandhar along with alumni Ms. Vartika, TCS Research joined as the experts for this session. Mr. Sumit Budhiraja and Dr. Gurpreet convened this session. In this group experts suggested to include subjects such as Robotics, AI and IOT in the curriculum. Experts also insisted on adding same practical examples and case studies within the syllabus.

            Session-2 focused on subjects of Communication Systems. It was chaired by Prof. Sunil Agrawal. The subject experts for the session were Prof. M. L. Singh, Dept. of ECE, GNDU Amritsar, Dr. S. S. Saini, CSIR-CSIO Chandigarh along with the Alumni Dr. Ribhu, IIT Guwahati. Ms. Preeti Gupta and Ms. Harvinder carefully noted the feedback given by the experts. It was a very insightful conversation and the inclusion of latest 5G communication technology was suggested by the panel.

            Session-3 concentrated on Digital Circuits and Systems. It was chaired by Ms. Sharmelee Thangjam.  Prof. Brajesh Kumar Kaushik, Dept. of ECE, IIT Roorkee, Dr. Arvind Kumar, Dept. of ECE, NIT Kurukshatra along with alumni Mr. Prachir Puri, Qualcomm participated in the discussion. Dr. Nidhi Garg and Dr. Pardeep Kaur managed the session. An insight on the industry requirements in order to improve employability of students was kept in view and accordingly suggested changes in the current curriculum were proposed.

            Session-4 discussed Electronic Devices and Circuits related subjects. It was chaired by Dr. Arvind Kumar, UIET while Mr. Vijay Kumar briefed the syllabi in front of panel of experts. Dr. H. S. Jatana, Scientist, SCL-ISRO, Mohali, Dr. Balwinder Singh, Joint Director and Head ACSD, CDAC Mohali, and alumni Dr. Swasti from IIT Bombay participated in the detailed discussion. They gave vision on the semiconductor industry requirements and accordingly suggested changes in the current curriculum.

            The event has witnessed an enthusiastic response with more than thirty participants in each session. The proceedings of workshop were convened by E Dr. Charu Madhu, Er. Ajay Abrol, and Dr. Garima Joshi.

Police Files, Chandigarh – 16 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16. 03. 2021

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested a lady resident of Panchkula aged 32 years near Cremation Ground Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 35 Injections Buprenorphine, 25 Injections Pheniramine and 60 Capsules Of Bicyclomine Hydrochloride Taramadol from her Possession on 15.03.2021. A case FIR No. 25, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

Mani R/o # 910 vikash nagar Maulijagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant one Gold Chain, two Gold Ear Ring, two Nose Pin, 12 Finger Gold RingaAnd one Pair Silver Payal from his house on 15-03.2021. A case FIR No. 24, U/S 380 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Later on accused namely Vikas Kumar R/o # 320 Village- Daria, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant head phone and purse containing D/L, pan card and cash Rs 3000/- from  storage box  of her Scooty near Gurudwara Sahib, Sector-8 Chandigarh on 15.03.2021. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Karan Kalia R/o 1470/A sector-41/B Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant two watch, led tv, shoes from his house on 15.03.2021 by breaking the lock. A case FIR No. 71, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Kapil R/o # 613 Block No. 5 Govind nagar, Nayagaon (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. PB-65R-0769 from PU, Sector-14, Chandigarh on 05.03.2021. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Manish R/o # 1251, sector 52, Chandigarh aged 20 years, while he was using fake Registration No. CH-03K-6639 on  Zen Car, whose Original number is CH-03Q-9918, from under bridge sector-11/15 dividing road, Chandigarh on 15.03.2021. In this regard, a case FIR No. 36, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS- 11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Snatching

A girl R/o Sector-20, Chandigarh reported that 3 unknown person on M/Cycle sped away after snatching complainant’s purse containing ATM Card, Aadhar Card, I-Card, Cash Rs 500/- near Dispensary, Sector-20A, Chandigarh on 15.03.2021. A case FIR No. 11, U/S 379A, IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady R/o Sector-35, Chandigarh reported that unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s carry bag containing red gown, keys and purse and photo copy of Aadhar card near Park, Sector-35C, Chandigarh on 15.03.2021. A case FIR No. 47, U/S 379A, IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

          Chandigarh Police arrested Gourav R/o # 460 NIC Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Shiv mandir new Indra colony, Manimajra, Chandigarh on 15.03.2021. Total cash Rs. 3250/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 22, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 43, U/S 323, 332, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Kanwarjit Bodh R/o # 2687 sector-49/C, Chandigarh who alleged that Amit and Rahul, who were ran Away after beaten to complainant near Petrol Pump Sector-52 on 09.03.2021. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा

बहुचर्चित बटला हाउस इंकाउंटर जिसमें मारे गए आतंकियों के बारे में जान कर तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी रो पड़ीं थीं आज उनही आतंकियों के साथी को न्यायालय ने rarest of the rare केस मानते हुए फांसी की सज़ा सुनाई है।

  • इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई गई
  • पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार शाम आरिज को सुनाई सजा
  • बाटला हाउस एनकाउंटर केस में वर्षों बाद गिरफ्तार हुआ था आरिज

नयी दिल्ली:

2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दोषी करार दिए गए आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस मानते हुए फांसी की सजा सुनाई और आरिज खान पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने जुर्माने की रकम में से दस लाख रुपये शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिए जाने के आदेश दिए हैं।

पिछले दिनों कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या के मामले में आरिज खान को दोषी करार दिया था और सजा सुनाने के लिए 15 मार्च की तारीख तय की थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने दोषी आरिज खान की सजा पर पहले शाम चार बजे तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से कथित रूप से जुड़े आरिज खान को मौत की सजा दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा था कि यह केवल हत्या का मामला नहीं है, बल्कि न्याय की रक्षा करने वाले कानून के रक्षक की हत्या का मामला है।

पुलिस ने की थी मृत्युदंड की मांग

पुलिस की ओर से पेश हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक ए.टी. अंसारी ने कहा कि इस मामले में ऐसी सजा दिए जाने की आवश्यकता है, जिससे अन्य लोगों को भी सीख मिले और यह सजा मृत्युदंड होनी चाहिए। वहीं, आरिज खान के वकील ने मृत्युदंड का विरोध किया।

दिल्ली की एक अदालत ने 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान हुई इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या और अन्य अपराधों के लिए आरिज खान को आठ मार्च को दोषी ठहराया था। अदालत ने कहा था कि यह साबित होता है कि आरिज खान और उसके साथियों ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई और उनकी हत्या की।

आतंकी शहजाद अहमद को मिली थी आजीवन कारावास की सजा 

दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के संबंध में जुलाई 2013 में एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी शहजाद अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरुद्ध शहजाद अहमद की अपील दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।

एनकाउंटर के दौरान आरिज खान घटनास्थल से भाग निकला था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। आरिज खान को 14 फरवरी 2018 को पकड़ा गया और तब से उस पर मुकदमा चल रहा है। 

Police Files, Panchkula – 15 March

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 15. 03. 2021

MV Theft

          Manoj R/o # 5617, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Battery of Electric Auto No. HR-99ACF(T)-6747 parked in front of his house on the night intervening 13/14-03-2021. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 39, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Pankaj Kumar R/o # 528, sector 38A, Chandigarh, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near SCF No. 12, Sector-22, Chandigarh on 14.03-2021. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Rasesh Tandon R/o # 1832, Nirwana society, Sector -49/B, Chandigarh reported that unknown lady stole away complainant’s cash Rs. 30,000/-, 1 gold chain, 1 gold mangal sutra, 1 gold bracelet, 2 ear rings, 1 gold gold Kada from complainant’s residence on 01.03.2021. A case FIR No. 15, U/S 381 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 27, U/S 279, 337 IPC added 3/181 M.V. Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the statement of Rama Kant R/o # Balaji marble, Dhanas, Chandigarh reported that unknown driver of Activa No. PB03P-2976, which hit to pedestrian (complainant) near Kabri Market, Dhanas, Chandigarh on 13.02.2021, near Kabari Market, Dhanas, Chandigarh. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later, alleged girl arrested in this case and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

          A case FIR No. 48, U/S 323, 341, 379-B, 506, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Rajat #6237/C, Madrasi colony, Maloya, Chandigarh against Kartik and others, who were attack on complainant with iron road and also snatched cash and some documents from paid parking at Madhyamarg, Sector-7, Chandigarh on 13.03.2021. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

                    A case FIR No. 33, U/S 406, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Tushar R/o # 1156, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh against 2 unknown person on red apache motorcycle number not known, who offered a new phone to complainant in place of old mobile phone, but they took complainant’s mobile phone and sped away on 14.03.2021 near Plot No. 349, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

नंदीग्राम में टीएमसी को एक और झटका लग सकता है, शिशिर अधिकारी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था। हालांकि, दोनों ने इसे “शिष्टाचार भेंट” बताया था। शिशिर, भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भगवा पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। नेता के दो बेटे सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं।

कोलकत्ता/नयी दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा है कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होंगे। शिशिर, बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भगवा पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि तृणमूल कांग्रेस सांसद (शिशिर) इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

शिशिर अधिकारी ने कहा, “अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं (मोदी की) जनसभा में शामिल होऊंगा।” नेता के दो बेटे सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था। हालांकि, दोनों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस दौरान शिशिर अधिकारी के राजनीतिक कदम पर कोई चर्चा नहीं हुई। 

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव  2021 की लड़ाई में ममता बनर्जी के ‘अपने’ लगातार उन्हें छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी का नाम भी इस कड़ी में जुड़ने जा रहा है. सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा है कि वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जनसभा में शामिल हो सकते हैं.

शुभेंदु के पिता हैं शिशिर अधिकारी

शिशिर, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधान सभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शिशिर अधिकारी ने कहा, ‘अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं मोदी जी की जनसभा में शामिल होऊंगा.’ 

लॉकेट चटर्जी ने की मुलाकात

बता दें, सांसद शिशिर के दो बेटे शुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. शिशिर भगत के एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थीं और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन भी किया था. हालांकि, दोनों ने इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया था.

ममता की रैली में नहीं पहुंचे

शुभेंदु अधिकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने अपने छोटे भाई सौमेंदु को बीजेपी में शामिल होने के लिए राजी किया. शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई दिब्येंदु और पिता शिशिर अधिकारी क्रमश: तमुक और कांथी से लोक सभा सदस्य हैं. दोनों ही बीते दिनों ममता बनर्जी की रैली में नहीं पहुंचे, इसके बाद से ही इनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. 

40-45 विधान सभा क्षेत्रों में प्रभाव

इन अधिकारी बंधुओं का पूर्व और पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम और बीरभूम तथा अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले के कम से कम 40-45 विधान सभा क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव है. ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी आज टीएमसी के लिए बड़ी चुनौती बनते दिख रहे हैं. बीजेपी लगातार टीएमसी के बागी नेताओं पर निगाह बनाए हुए है. तमाम टीएमसी नेता अभी भी बजेपी के संपर्क में हैं. राज्य में अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने हैं.

खोला गया गाजीपुर बॉर्डर

यूपी की सीमा बंद होने के बाद यात्रियों को दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा बॉर्डर्स से गुजरने की सलाह दी थी। दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर दोनों कैरिजवे पर आवागमन के लिए खुला था। राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियाउ मनियारी और सबोली और मंगेश के बीच एंट्री और एग्जिट पॉइंट अभी बंद हैं। किसान गाजीपुर, टिकरी और सिंघू में 100 दिनों से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली:

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों को साढ़े तीन महीने से अधिक समय हो गया है। ये किसान दिल्‍ली की सीमाओं पर डटे हैं. इनमें टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर प्रमुख हैं। इस बीच दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी है कि किसान आंदोलन के कारण बंद किए गए गाजीपुर बॉर्डर के दिल्‍ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्‍ते को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

दिल्‍ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति और आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए दिल्‍ली से गाजियाबाद जाने वाले गाजीपुर बॉर्डर के कैरिजवे को खोल दिया गया है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार ये फैसला गाजियाबाद जिला प्रशासन से विचार विमर्श के बाद लिया गया है।

वहीं सोमवार को इस रास्‍ते के खुल जाने से आम लोगों को गाजियाबाद की ओर जाने में काफी सहूलियत हुई। सुबह से ही इस रास्‍ते पर वाहन दिखने लगे थे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को प्रयागराज में कहा है कि भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में चल रहे किसान आंदोलन के इस साल दिसंबर तक चलने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल का दौरा करने के बाद रविवार को प्रयागराज पहुंचे टिकैत ने झलवा में कहा कि नवंबर-दिसंबर तक इस आंदोलन के चलने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने बंगाल दौरे के बारे में टिकैत ने बताया कि दिल्ली से सरकार के लोग पश्चिम बंगाल में किसानों से एक मुट्ठी अनाज मांग रहे हैं। हमने किसानों से कहा कि जब वे चावल दें तो अनाज मांगने वालों से कहें कि वे इस पर एमएसपी भी तय करवा दें और 1850 रुपये का भाव दिला दें।

टिकैत ने कहा, ‘हम दिल्ली में ही रहेंगे.. पूरे देश में हमारी बैठकें चल रही हैं। हम 14-15 मार्च को मध्य प्रदेश में रहेंगे फिर 17 मार्च को गंगानगर में और 18 तारीख को फिर गाजीपुर बार्डर चले जाएंगे। इसके बाद 19 को ओड़िशा में रहेंगे और 21-22 को कर्नाटक में रहेंगे’।

टिकटों के आबंटन से नाराज़ लतिका सुभाष ने पद से दिया इस्तीफा और तिरुवनंतपुरम में पार्टी दफ्तर के बाहर ही सिर मुँड़वाया

लतिका सुभाष ने कहा कि इस बार हर जिले से कम से कम एक महिला उम्मीदवार की उम्मीद की गई थी लेकिन जो महिला नेता पार्टी के लिए काम करती थीं उनको नजरअंदाज किया जाता है। मैं इस पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रही हूं। पार्टी के कई विधायक मुझसे जूनियर हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगी। मैं अब से पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगी। इस मसले पर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि लतिका सुभाष को दरकिनार किया गया है। हम इस बार उन्हें सीट नहीं दे सके लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया है। नई दिल्‍ली में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन की ओर से उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने के बाद सुभाष ने तिरुवनंतपुरम स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उम्मीदवारों में महिला प्रत्‍याशी कम हैं। कांग्रेस की ओर से जारी की गई 86 उम्मीदवारों की सूची में केवल नौ महिलाएं हैं। लतिका सुभाष ने कहा कि वह ऐसे पद पर नहीं रहना चाहती हैं जो उन्हें एक चुनाव टिकट भी नहीं दिला सके। 

केरल में कॉन्ग्रेस का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पर्याप्त उम्मीदवारी नहीं मिलने से नाराज पार्टी नेता लतिका सुभाष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लतिका केरल महिला कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष थीं। विरोध जताते हुए उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पार्टी दफ्तर के बाहर ही सिर भी मुँड़वा लिया।

केरल में कॉन्ग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 86 उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने रविवार को जारी की। इसमें लतिका सुभाष का नाम नहीं था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा, मैं दूसरी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रही हूं। लेकिन विरोध जताने के लिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

लतिका ने कहा कि कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने उम्मीदवारों की सूची तैयार करते वक्त महिलाओं की दावेदारी की अनदेखी की, जो स्वीकार्य नहीं है। अब तक घोषित 91 उम्मीदवारों में से केवल 9 महिला हैं, जबकि महिला कॉन्ग्रेस ने इन चुनावों में कम से कम 20 सीटें माँगी थी।

लतिका खुद इत्तूमनूर सीट से दावेदारी जता रहीं थी। लेकिन पार्टी ने यहाँ से प्रिंस लुकोश को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, “मैंने इत्तूमनूर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी कि क्योंकि मैं यहाँ पैदा हुई और पली-बढ़ी हूँ।”

केरल में हाल में कई बड़े नेताओं ने कॉन्ग्रेस छोड़ी है। इनमें प्रदेश सचिव एमएस विश्वनाथन, महिला कॉन्ग्रेस सचिव सुजया वेणुगोपाल, इंटक महासचिव पीके अनिल कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके विश्वनाथन जैसे नेता शामिल हैं।

पार्टी केरल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने अभिनेता धर्माजन को कोझिकोड जिले की बालुस्सेरी सीट से उतारा है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को पुथुपल्ली सीट से जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला को हरिपद सीट से उम्मीदवार बनाया है।

rashifal-32

राशिफल, 15 मार्च

aries
aries

15 मार्च, 2021:    स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

15 मार्च, 2021:   इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

15 मार्च, 2021:    आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

15 मार्च, 2021:   अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

15 मार्च, 2021:    आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

15 मार्च, 2021:     सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

15 मार्च, 2021:     आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

15 मार्च, 2021:     सेहत अच्छी रहेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

15 मार्च, 2021:     शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

15 मार्च, 2021:    आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

15 मार्च, 2021:    आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

15 मार्च, 2021:   आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 15 मार्च 2021

ज 15 मार्च है. आज सोमवार है. सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है. शिव जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैंऔर पापों का नाश होता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 06.50 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 04.44 तक है, 

योगः शुक्ल सांय 07.46 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.35, 

सूर्यास्तः 06.25 बजे।

नोटः आज रात्रि 04.44 से पंचक समाप्त हो रहे है। और श्रीरामकृष्ण परमहंस जयंती एवं फूलेरा -दूज (मथुरा) उत्तर-प्रदेश।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।