Tuesday, December 24

लापरवाही से ट्रक चलाकर एक्टिवा को नुक्सान पहुँचानें व एक्टिवा मालिक के साथ गाली गलौच मारपीट के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें लापरवाही से ट्रक चलाकर एक्टिवा में टक्कर मारनें व एक्टिवा मालिक के साथ गाली गलौच मार-पिटाई के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम बाबू पुत्र रती राम वासी बैरियर परवाणु के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र राम कुमार वासी शक्ति कालौनी पिन्जौर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायत कर्ता अपनी दुकान मोबाईल रियेयर काली माता मन्दिर के पास 30 मार्च को अपनी दुकान के सामनें एक्टिवा खडी करके दुकान को खोलकर सफाई कर रहा था । तभी उसी समय ट्रक चालक ट्रक को चलाकर रफतारी व लापरवाही से चलाते हुए आया टक्कर सीधा शिकायतकर्ता की एक्टिवा में मारी जिससे शिकायतकर्ता की एक्टिवा को काफी नुक्शान हो गया । उसी दौरान ट्रक का मालिक संजय भी मौके पर आ गया जो शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच व मारपिटाई करनें लगा जाते जाते जान सें मारनें की धमकी भी दी गई । जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 279, 427, 323, 506 IPC के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । मामलें की आगामी जाँच करते हुए उपरोक्त आरोपी को ट्रक चालक आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगड मार-पिटाई करनें के मामलें में तीन आरोपियो को भेजा जेल

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियेगये आरोपियो की पहचान बन्टी पुत्र महावीर, राजेश उर्फ कुला पुत्र महावीर तथा कृष्ण पाल पुत्र महावीर सिह वासी मौली पचंकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 29.03.2021 को शिकायतकर्ता बिटटू पुत्र सुरिन्दर वासी गांव मौली नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता व अन्य व्यक्तियो गांव मौली मे मन्दिर के पास माता रानी के स्थान पर भन्डारे के लिए लाईटिंग लड़ीया लगा रहे थे तभी गाँव के रहने वाले रोता पुत्र महावीर ने आकर लडीयो पे डंडा मारकर गाली देना शुरु कर दिया जब मैने उसको एसा करने से रोका तो रोहतास ने मेरे पास खडे अमन को बाजू पर डंडा मारा और  वहा पर मौजूद शिकायतकर्ता व अन्य साथीयो ने बीच बचाव किया तो झगडा देखकर तभी सामने रोहतास के मकान से एक दम बन्टी पुत्र महावीर, कुल्ला पुत्र माहावीर, व अन्य लोगो नें  राड व ईंट रोडे लेकर आए ओर आते ही सभी ने ईकटठे होकर हम पर हमला कर दिया रोहतास ने गौरव को सीर मे डन्डा मारा बन्टी ने बिटु के सिर मे राड़ मारी कुल्ला ने विककी की कमर मे डन्डा मारा तभी झगडे की सुचना पाकर बाद मे हमारे साथ मार पीट करके जान से मारने की धमकी देकर भाग गऐ । जो इलाजे के लिए रायपुररानी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया । जो पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 323, 506 IPC के तहत पुलिस थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच पडताल करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ 5 किलो 445 ग्राम भुक्की सहित आरोपी को लिया 8 दिन के पुलिस रिमाणड पर

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि नशे पर रोकथाम हेतु पचंकूला पुलिस नें नकेल कसी हुए है जो नशीला पदार्थो पर नकेश कसते हुए कल दिनाक 30.03.2021 को क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें चुरा पोस्त के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  जसवीर सिह पुत्र अजमेंर सिह वासी पपलोहा कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 30.03.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम अपराधियो की धरपकड करते हुए गाँव सुरजपुर के पास मौजूद थी । तभी क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आरोपी जो की आज अपनें कैन्टर में चुरा पोस्ट (भुक्की) नशीला पदार्थ राजस्थान से लेकर आ रहा है । अगर एच.एम.टी. पिंजौर स्लिप रोड के पास नाकाबंदी की जाये तो जसबीर सिंह नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित काबु आ सकता है । जो सुचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें एच.एम.टी. के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी । तभी पचंकूला की तऱफ से एक कैन्टर आता दिखाई दिया । जो नाकाबन्दी के दौरान कैन्टर को रोककर चालक से पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया । जो शक की बुनाह पर कैन्टर की तालाशी लेते हुए कैंटर के कैबिन के अंदर कण्डेक्टर साईड मे बने टुल बाक्स मे एक सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा दिखाई दिया जिसको टुल बाक्स से बाहर निकालकर खोलकर चैक किया गया जिसमे अंदर से एक पारदर्शी पोलीथीन मे हल्के भुरे रंग का पदार्थ दिखाई दिया । जिसे खोलकर सुंघकर चैक किया गया जो अनुभव के आधार पर चुरापोस्ट (भुक्की) नशीला पदार्थ मालुम हुआ । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 5 किलो 445 ग्राम बरामद हुआ । आरोपी को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ धारा 15-61-85 एन.डी.पी.एस पुलिस थाना पिन्जौर मामला दर्ज करके आरोपी को नशीले पदार्थ चुरा पोस्ती भुक्की सहित गिरफ्तार करके पेश अदालत 8 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।