Wednesday, December 25

कमिश्नरेट पचंकूला:

पचंकूला पुलिस नें जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघंना करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किय़ा गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस होली पर्व पर बढते सक्रमण पर नियत्रण हेतु सार्वजनिक स्थान पर भीड इकट्ठी व हुडंदग बाजी करनें वालें को खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कार्य कर रही थी । जिसके तहत कल दिनाक 29.03.2021 को पचंकूला पुलिस की टीमों नें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ तथा मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला , अभिनव बन्सल पुत्र महिन्द्र पाल वासी सैक्टर 21 पचंकूला  के रुप में हुई ।

थाना सैक्टर 05 ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 09 की मार्किट पचंकूला गस्त करते हुए मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि पर्पल फरोग सैक्टर 09 पचंकूला उपरोक्त व्यकित नें प्रशासन की अनुमति के बिना 11.30 पी.एम के बाद भी रेस्टोरेन्ट खोला हुआ है । जिस सुचना पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें मौका पर जाकर देखा कि रेस्टोरैन्ट खुला हुआ था । जो महामारी कोविड-19 के तहत जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला , अभिनव बन्सल पुत्र महिन्द्र पाल वासी सैक्टर 21 पचंकूला  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 188,269,270,34 IPC व 58 Disaster Management Act 2005 व धारा 3,4 Epidemic Diseases 1897 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

थाना पिन्जौर ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए बुर्ज कोटिया मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि हाईवे फ्लेवर कैफे का मालिक राकेश कुमार वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चंडीगढ अपने कैफे मे ग्राहकों को शराब पीला रहा है। व प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो सुचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे के अन्दर जाकर देखा तो रात को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की अवेहलना करके 11.30 पी.एम के बाद भी कैफे खोल रखा है ।  जो आरोपी राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188,269,270, IPC व 72-C (A) पंजाब एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

पचंकूला पुलिस नें बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए नाकाबन्दी गस्त पडताल की जा रही है जिसके तहत कडी कार्रवाई करते पुलिस चौकी रामग़ढ की टीम नें बैट्र्रीया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साबर अली उर्फ काला पुत्र नवाज वासी आसरेवाली पचंकूला तथा रुलदा राम उर्फ लाली पुत्र चिरणजी लाल वासी बिल्ला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 29.03.2021 को शिकायतकर्ता रोहित पुत्र आन्नद स्वरुप गाव द्वारका, जिला दादरी हाल सैक्टर 25 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मशीनरी इन्द्राज P.S. INFRA BUILD मे तैनात हुँ जो हमारी कम्पनी ने पंचकुला में काम लिया हुआ है और हमारी कम्पनी की पोपलैन मिट्टी उठाने के लिए रकबा गांव भानु मे रखी हुई है जो दिनांक 28.03.2021 को शिकायतकर्ता नें देखा की साईट पर खडी हमारी कम्पनी की 2 बैटरीयां दो लडके चोरी करके अपनी बाईक पर लोड कर रहे थे जिस बारे पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपियो के खिलाफ धारा  379 IPC के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपीयो को कल दिनाक 29.03.2021 को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।

पचंकूला पुलिस नें जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की उल्लघंना करनें के मामलें में दो आरोपियो को किय़ा गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस होली पर्व पर बढते सक्रमण पर नियत्रण हेतु सार्वजनिक स्थान पर भीड इकट्ठी व हुडंदग बाजी करनें वालें को खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कार्य कर रही थी । जिसके तहत कल दिनाक 29.03.2021 को पचंकूला पुलिस की टीमों नें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ तथा मैनेजर मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला के रुप में हुई ।

थाना सैक्टर 05 ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु सैक्टर 09 की मार्किट पचंकूला गस्त करते हुए मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि पर्पल फरोग सैक्टर 09 पचंकूला उपरोक्त व्यकित नें प्रशासन की अनुमति के बिना 11.30 पी.एम के बाद भी रेस्टोरेन्ट खोला हुआ है । जिस सुचना पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें मौका पर जाकर देखा कि रेस्टोरैन्ट खुला हुआ था । जो महामारी कोविड-19 के तहत जिला मैजिस्ट्रैट के आदेशो की उल्लघना करनें पर आरोपी मोहित धीमान पुत्र महिन्द्र पाल वासी बुढनपुर सैक्टर 16 पचंकूला  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 188,269,270,34 IPC व 58 Disaster Management Act 2005 व धारा 3,4 Epidemic Diseases 1897 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

थाना पिन्जौर ) कल दिनांक 29.03.2021 को पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए बुर्ज कोटिया मौजूद थी । तभी पुलिस की टीम को सुचना प्राप्त हुई कि हाईवे फ्लेवर कैफे का मालिक राकेश कुमार वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चंडीगढ अपने कैफे मे ग्राहकों को शराब पीला रहा है। व प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशों की अवहेलना कर रहा है जो सुचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे के अन्दर जाकर देखा तो रात को जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की अवेहलना करके 11.30 पी.एम के बाद भी कैफे खोल रखा है ।  जो आरोपी राकेश कुमार पुत्र राजा राम वासी डेरा साहिब मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 188,269,270, IPC व 72-C (A) पंजाब एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें मास्क ना पहननें पर 109 लोगो के चालान किये गये जो अब तक पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें पर 20828 लोगो पर चालान कर चुकी है

पचंकूला पुलिस नें अवैध 132 बोतलों सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब की तशकरी व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है । जिसके तहत कार्रवाई करते हुए दिनाक 28.03.2021 को दो आरोपियो को अवैध देस्सी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजकुमार पुत्र स्व. राम प्रकाश वासी जिला अमृतसर हाल चुंगी कालका तथा आरोपी नितिन सेठी पुत्र रिषी सेठी वासी सैक्टर 10 पचंकूला के रुप में हुई ।

आरोपी राजकुमार पुत्र स्व. राम प्रकाश वासी जिला अमृतसर हाल चुंगी कालका को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला पुलिस की टीम नें गिरफ्तार किये गया । जो आरोपी से 108 अवैध देस्सी शराब की बोतलें बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 61-4-2020 पजांब एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

आरोपी नितिन सेठी पुत्र रिषी सेठी वासी सैक्टर 10 पचंकूला को  पुलिस चौकी सैक्टर 16  की टीम नें  अवैध शराब के मामलं में गिरफ्तार किये गया । जो आरोपी से 24 अवैध देस्सी शराब की बोतलें बरामद की गई  । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 61-4-2020 पजांब एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

पचंकूला पुलिस नें आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए नाकाबन्दी गस्त पडताल की जा रही है जिसके तहत कडी कार्रवाई करते दिनाक 28.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें दो आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अविनाश पुत्र शत्रु धन पासवान वासी गाँव माजरी तथा दिवाकर पुत्र अजुन सिह वासी नाडा साहिब पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 28.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम मार्किट रोड सैक्टर 21 पचकुला में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी जहां पर सडक सरेआम दोनो तरफ व्हीकलो की लम्बी लाईन लगी हुई थी जो पुलिस की टीम नें आगे जाकर देखा कि दो लडके सरेआम पर आपस मे गुथमगुथा व हुल्लडबाजी व गोलगपाड कर रहे थे । जो पुलिस की टीम नें आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तरा किया गया ।