29 March – Holi 2021: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। सोमवार, 29 मार्च, 2021 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य, करण, चंद्र व दिशाशूल की स्थिति, मास व पक्ष की समस्त जानकारी यहां दी जा रही है।
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1943,
मासः चैत्र, पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः प्रतिपदा रात्रि 08.55 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः हस्त अपराहन् 03.02 तक है,
योगः ध्रुव सांय 05.53 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.18,
सूर्यास्तः 06.33 बजे।
नोटः आज होली पर्व एवं होला मेला और वसन्तोत्सव एवं ध्वजा रोहण, धूलि वन्दन, धुलण्डी, होलिका विभूति धारण, आम्रकुसुम प्राशन है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।