Tuesday, December 24

आज  होली मिलन समारोह  पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास सेक्टर 8 पचकुलां होली का त्योहार ज़िला पचकुलां के सभी साथियों के साथ मिलकर मनाया जाएगा  चन्द्रमोहन जी ने कहा होली के ईस पावन पवित्र त्योहार पर  मै ईलाका वासीओं को अपने ओर अपने परीवार की तरफ़ से सब को होली की मुबारकबाद देता हुँ ओर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ ओर मैं अपनी तरफ़ से यह आग्रह करना चाहता  हुँ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्योहार को अवश्य मनाएँ  

   पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने  अलग-अलग जगहों पर होली मनाई 1,ईधरां कालोनी,राजीव कालोनी,2, मद्रासी कालोनी,3, टोल प्लाज़ा बरवाला,